कस्बा खुटार में नगर पंचायत कार्यालय पर उपजिलाधिकारी ने पालिकाध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली जिसमें 18 वर्ष के युवकों के अतिशीघ्र डोर-टू-डोर जाकर पहचानपत्र बनाने के निर्देश बीएलओ को दिये। सदस्य अखिलेश मिश्रा ने चार वार्डो के कई बूथों को बदलने की माँग की।
नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला व सदस्यों की बैठक में उपजिलाधिकारी डीपी श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि प्रत्येक वार्ड मे डोर-टू-डोर बीएलओ जाकर 18 वर्ष के वयस्को व जिनके पहचान पत्र खा गये है या फिर गलत बने हैं, पुनरू जाँच कर अतिशीघ्र बनवायें।
नगर पंचायत सदस्य अखिलेश मिश्रा ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर माँग की कि नगर पंचायत के चार वार्डों मे रायटोला बूथ 168, पूर्वीगढी देवस्थान बूथ 64, बजरिया बूथ 164, कोट बूथ 172 को जनहित मे बदला जाये क्योंकि मतदाताओं को बूथ तक जाने के लिये निधारित दूरी से अधिक तय करनी पड़ती है जिससे मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से कतरा जाते हैं और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
बैठक में उपजिलाधिकारी पुवायाँ, अध्यक्ष नगर पंचायत अनुपम शुक्ला, सदस्य अखिलेश मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी पीएन शुक्ला समेत सभी सभासद व स्टाफ मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com