क्या करें अगर रक्षक हत्यारा बन जाता है ़? यह स्थिति उत्तर प्रदेश में हैए जहां बहुजन समाज पार्टी ;बसपाद्ध से संबंधित निर्वाचित प्रतिनिधि आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं लोग भय से कांप रहे हैं।
भाजपा के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के एक प्रतिनिधिमंडल श्री सुधीर अग्रवालए राष्ट्रीय संयोजकए मानवाधिकार प्रकोष्ठए भाजपा के नेतृत्व मेंण् राघवेन्द्र सिंह रवि सतीजा,ए मनोज शर्माए ऋषि मोहनए अशोक तिवारीए शिव कुमार यादव ;गुड्डूद्धए उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल से मुलाकात करके प्रदेश में अराजकता की स्थिति पर एक ज्ञापनए (कुशासन और राज्य में संवैधानिक मशीनरी की विफलता) दिया गया जिसमें निर्वाचित बसपा प्रतिनिधि बलात्कार की जघन्य और आपराधिक गतिविधियोंए हत्याए अपहरण और लूटपाट में शामिल हैं सुधीर अग्रवाल की ओर से भट्टा पारसौल गांवों में स्थिति और भाजपा मानवाधिकार प्रकोष्ठ में प्रभावित गांवों पर रिपोर्ट से भी महामहिम को अवगत कराया और बताया कि कैसे सकल मानव अधिकारों के उल्लंघन शासन की लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम जनता के आत्मविश्वास का स्तर टूट रहे हैं।
मानवाधिकार प्रकोष्ठ माननीय राज्यपाल से गतिविधियों से ग्रस्त मरीजों के घाव का इलाज करने के लिए कठोर कदम उठाने के लिए मांग कीए अराजकताए कुशासनए और सतत सकल मानव अधिकार उल्लंघनए संवैधानिक मशीनरी की विफलता की स्थिति के आधार पर मायावती सरकार को हटाने के लिए केंद्र की सिफारिश करने माँग की।
सुधीर अग्रवाल ने बसपा सरकार के मंत्रियों और विधायको द्वारा प्रदेश मानवाधिकारों के हनन पर ज्ञापन राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ को दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com