Posted on 25 July 2011 by admin
उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दीवानी परिसर आगरा में वृहद लोक अदालत का कल आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता
प्रभारी जिला जज श्री राकेश कुमार, अपर जिला जज प्रथम के द्वारा की गई। आयोजन में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बीमा कंपनी एवं रोडवेज के अधिकारीगण, अधिवक्तागण, वादकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 08 वादों का निस्तारण करके पीडित पक्ष को रूपये 10,73,880 प्रतिकर दिलाया गया और वादों का निस्तारण अपर जिला जज की श्री गोविन्द बल्लभ शर्मा, श्री इसरार अहमद , श्री महमूद अहमद खाॅ एवं श्री अजयकुमार श्री वास्तव द्वितीय के द्वारा किया गया है। इस लोक अदालत में विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित 38 वादों का निस्तारण स्पेशल जज (ई.सी. ऐक्ट) श्री छेदालाल वर्मा के द्वारा किया गया है एवं अपर जिला जज श्री महमूद अहमद खाॅ के द्वारा एक सिविल अपील का भी निस्तारण किया गया है।
लोक अदालत में सिविल जज (सी0डि0 ) श्री उदय प्रताप सिंह के द्वारा कुल दो मामले उत्तराधिकार के निस्तारित किये गये जिसमें मूल्यांकन रूपये 3, 02 063 है इसके अतिरिक्त कुल तीन सिविल वादों का निस्तारण लोक अदालत में किया गया है जो कि अपर सिविल जज (सी.डि) श्रीबलराज सिंह, श्री विकास गुप्ता एवं अपर सिविल जज (जू.डि.) श्रीमती अपर्णा पाण्डे के द्वारा निस्तारित किय गये है।
लोक अदालत में तहसील बाह में एस.डी.एम. के द्वारा 06 मामले फौजदारी एवं तहसीलदार के द्वारा 06 मामले राजस्व, कुल 12 वादों का निस्तारण किया गया है।
विभिन्न मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा कुल 1287 दाण्डिक वादों का निस्तारण किया गया और रूपये 243620 जुर्माना राजकोष में जमा कराया गया है। इस लोक अदालत में सर्वाधिक दाण्डिक वादों 775 मामलों का निस्तारण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रीता गुप्ता के द्वारा किया गया है।
लघुवाद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश प्रकाश के बताया कि इस लोक अदालत में कुल 1351 वादों का निस्तारण किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
माया सरकार को और बदनाम करने में भू-राजस्व अधिकारी एसडीएम के खेलों पर से पर्दा दिनो दिन उठता नजर आ रहा है। कमिश्नर फैजाबाद के 23 मई के आदेश को धता बता एसडीएम जयसिंहपुर प्रभावित क्षेत्रफल की मौके पर जाकर नाप कर वादी के जमीन का सीमांकन किया जाय। जिस पर न्यायलय फैजाबाद के आदेश को निरस्त कर सारे तथ्यों को छुपाने तथा राजस्व निरीक्षक को मोहरा बना गरीब की संक्रमणीय भूमि पर गांव प्रधान से सांठ गांठ कर उनके मददगारों के साथ संक्रमणीय भूमि पर कब्जा करा कर, सरकार व जिला प्रशासन को सरेआम बदनाम कर डाला। जिसका खुलासा 25.जुलाई.2011 को वादी द्वारा जिलाधिकारी को दिये गये पत्र से हुआ ।
मामला जयसिंहपुर ब्लाक के कोल्हुआमऊ निवासी अयोध्या प्रसाद तिवारी सुत रामलखन तिवारी,परगना बरौसा का ह,ै जिसने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में लिखा है कि विपक्षी गांव प्रधान है व उनके मदद मंे अबैध रूप से कर्मचारी मिलकर मेरी ही भूमिधरी जमीन जिसका गाटा संख्या 3833 से चल कर गाटा संख्या 3844 तक है। जिसमे सिर्फ 3835 को छोडकर कुल मिलाकर गाटा संख्या 11 है जिन खातों पर लगातार पूर्व से ही कब्जा करता चला आ रहा है। जिस पर पूर्व में रहे एसडीएम ने उक्त भूमि की आराजी पर धारा 41 के अन्तर्गत सीमा द्योतक चिन्ह लगाकर कब्जा करा दिया गया। विपक्षी अपने धनबल के चलते कमिश्नर फैजाबाद ने उक्त संक्रमणीय भूमि को हथियाने की नियत से अपील दायर किया था जिस पर फैजाबाद न्यायालय ने अपील को निरस्त करते हुए जमीन को उक्त के हक मे कर दिया। जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र में श्री तिवारी ने आरोप लगाया है कि कुलदीप नारायण, प्रकाश नारायण, जयनारायण, राजनारायण,सत्यनारायण,सूर्य नारायण सुत स्व0 रामअधार निवासी कोल्हुआमउ उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया, अन्याय पूर्वक विभाग के अधिकारी एस0डी0एम से मिलकर फैजाबाद न्यायालय के आदेश केा ही अबैध करार दे उसे निरस्त करते हुए, एक मौखिक अपना आदेश जारी कर दिया। जिस पर विभाग जमीन के ज्ञाता कहे जाने वाले कानूनगो समेत आला अधिकारी,प्रधान के मददगारों समेत उक्त कब्जा करा दिया और वादी को पुलिस बुलाकर फंसाने की बात कह मौके से भगा दिया। जिस पर लगभग वर्षो से फरियादी अपनी फरियाद लेकर जिले के अधिकारी समेत विभाग के दर दर ठोकरें खाने केा मजबूर हो गया है। कुछ दिन पूर्व समाचार के माध्यम से उक्त किसान ने जिलाधिकारी का ध्यान उक्त मामले में आकर्षित किया था। पर एक माह बीत जानक के बाद भी पीड़ित की गुहार नहीं सुनी गयी तो पुनः आज पीड़ित किसान अपने साथ हो रहे अन्याय को मीडिया के सामने रोकर सुनाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी में आज सपा से दो बार विधान परिषद सदस्य रहे श्याम सुन्दर सिंह झांसी तथा पूर्व विधायक अजय कुमार पोइया गोवर्धन ने बसपा छोड़ व पूर्व विधायक नरेन्द्र सिसौदिया ने लोकदल छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद विनय कटियार तथा नेता विधान मण्डल दल ओम प्रकाश सिंह ने अजय कुमार पोइया तथा श्याम सुन्दर सिंह को उनके समर्थकों सहित पार्टी की सदस्यता दी। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, विधायक सुरेश तिवारी, विद्यासागर गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, आई0टी0 प्रकोष्ठ के संयोजक संजीव सिंह, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह व भारत मौर्य उपस्थित रहे।
पूर्व विधायकों ने कहा कि सपा, बसपा के परिवारवाद तथा आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबे रहने के कारण उनसे जनता का मोह भंग हो चुका है। भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हम लोग भाजपा में शामिल हुए हैं और आने वाले चुनाव में प्रदेश में तथा देश में भाजपा की सरकार बनेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री जितिन प्रसाद एवं पुवायां क्षेत्र में पूर्व विधायक चेतराम की उपस्थिति में आज श्री प्रसाद के कैम्प कार्यालय प्रसाद भवन पर पुवायंा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम चन्द्र त्रिवेदी ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस का झंडा अपने हाथों मंे लेकर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की। उधर जितिन प्रसाद ने जनता की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान श्री त्रिवेदी ने कहा कि वह भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जिताने मंे अपना सक्रिय योगदान देंगे एवं भविश्य में पुवायां क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती की दिशा में पूरी मेहनत के साथ कार्य करेंगे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद एवं पूर्व विधायक चेतराम ने कहा कि श्री त्रिवेदी जी के कांग्रेस में आने से कांग्रेस केा निश्चित रूप से बल मिलेगा। इस दौरान कांग्रे्रस की जि.अ. धर्मेन्द्र दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, सुहेल वेग, शाहिद अनवर कुरैशी समेत तमाम प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
भारतीय जनता युवा मोर्चा के आवाह्न पर आज प्रदेष भर के तहसील केन्द्रों पर मंहगाई, भ्रष्टाचार एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर युवाओं ने प्रदर्षन किया। प्रदेष मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र ने बताया कि केन्द्र की कांग्रेस व प्रदेष की बसपा सरकार को आम जनता के दुःख दर्द से कोई सरोकार नही रह गया है। देष की आम जनता महंगाई एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त है। भ्रष्टाचार एवं मंहगाई अहम मुद्दा है।
शैक्षिक संस्थानों में प्रवेष की समस्या एक बड़ी समस्या है। छात्र प्रवेष के लिए दर-दर भटक रहा है। प्रवेष के नाम व्यवसायिक षिक्षण प्रतिष्ठानों में मनमानी फीस अवैध रूप से वसूली जा रही है। छात्रों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नव युवक बेरोजगार एवं हताष धूम रहा है। सरकार रोजगार के साधन उपलब्ध कराने में पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुई है। केन्द्र व प्रदेष सरकारें आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने खसोटने में लगी हुई हैं। चारो तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है।
केन्द्र एवं प्रदेष सरकार की नीतियों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेष के लगभग 65 जिलों के तहसील केन्द्रों पर प्रदर्षन किया। प्रदेष मीडिया प्रभारी ने बताया कि महंगाई, भ्रष्टाचार एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा 29, जुलाई को जिला केन्द्रों एवं 1, अगस्त को कमिष्नरी केन्द्रों पर प्रदर्षन करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल और ज्यादा तेज हो गयी है। उत्तर पदेश में राशन और सत्ता सुधार के उद्देश्य से अग्रसर इंडियन जस्टिस पार्टी का जनाधार दिनों दिन मजबूत होता जा रहा है। रविवार को पार्टी द्वारा आयोजित अतिपिछड़ा सम्मेलन में भी इसकी झलक देखने को मिली।
पार्टी की नीतियों के बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 उदितराज ने कहा ‘‘हमारा जनाधार प्रदेश के योग्य कमर्ठ और जुझारू नेताओं के जुड़ने से बहुत मजबूत हुआ है। पार्टी में समाजवादी पार्टी, बसपा, भाजपा आदि से कई बड़े लोग जुड़े है। आज पार्टी मंे समाजवादी पार्टी के अग्रसर नेता रहे साधव राव सोनकर, हमारे साथ जुड़े है जिन्हंे प्रदेश सचिव बनाया जा रहा है। पूर्वान्चल पार्टी का विलय हमारे पार्टी में किया। आज से वो इंडियन जस्टिस पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। मेरठ के सुप्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी विनोद कुमार जो कि भाजपा, सपा, बसपा तथा अन्य पार्टियों के लिये अग्रसर काम कर चुके है, आज इंडियन जस्टिस पार्टी के है और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा रहा है। इसके अलावा नरेन्द्र कुमार पाल, दीपांकर गौतम, इरसाद हुसैन एवं राम चन्दर चैरसिया, योगेश कुमार पाण्डेय भी पार्टी में सम्मिलित हुयें। पार्टी अन्य नामों की सूची बाद मंे जारी करेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
सपा सुप्रीमो के भतीजे व बदायूं के युवा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का यूथ एजेंडा सिर्फ एक छलावा और भूमि अधिग्रहण का विरोध नाटक से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि यदि युवाओं की उन्हें चिंता है तो यूपी में छात्रसंघों की बहाली और उनके चुनाव की वकालत क्यों नही करते हैं? उन्होंने कहा कि यदि सूबे में सपा की सरकार बनी तो यहां छात्रसंघों की बहाली कर उनका चुनाव कराया जायेगा।
सांसद धर्मेन्द्र शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिउरा गांव में विधायक राजेश यादव के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह यहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सत्यपाल सिंह यादव की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने आये थे।
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए बसपा ही नहीं कांग्रेस भी दोषी है। राहुल गांधी ने अधिग्रहण की ठोस नीति पर अमल के बजाय पदयात्रा करके राजनीतिक लाभ के लिए नाटक किया।
उन्होंने अन्ना हजारे व स्वामी रामदेव की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को स्वागत योग्य बताया और कहा कि मजबूत लोकपाल विधेयक बनने के साथ काले धन की वापसी जरूरी है लेकिन केन्द्र सरकार ने जिस तरह बाबा रामदेव के समर्थकों के साथ चार जून को रामलीला मैदान में जुल्म किया उससे उसकी गंदी नीयत उजागर हो गई।
ददरौल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता व पूर्व विधायक देवेन्द्र पाल सिंह द्वारा सपा प्रत्याशी राममूर्ति सिंह वर्मा का विरोध किए जाने के मामले पर धर्मेन्द्र यादव ने साफ कहा कि सभी टिकट सोच-समझकर दिए गए हैं। फिर भी यदि किसी को शिकायत है तो वह पार्टी स्तर पर उठाए। मीडिया व मंच के द्वारा विरोध ठीक नहीं। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों का संज्ञान लेकर पार्टी उचित कार्रवाई करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
जेबें गरम करने को छोटे-छोटे मामलों में करते हैं अवैध वसूली
कोतवाल के दलाल दिनभर क्षेत्र में घूमने के बाद कोतवाली में अपना ढेरा जमाये हुए हैं। पुलिस छोटे-छोटे मामलों मंे भी अवैध वसूली कर दलालों के साथ-साथ अपनी जेबे गरम कर रही है। पुलिस व दलालों के इस रवैये से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि एसपी साहब ने जल्द ही इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो वे कोतवाल के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
पुवायां बैंक लूट काण्ड के बाद कोतवाल खुलेआम अवैध वसूली करने पर उतर आये हैं। बैंक लूटकाण्ड के खुलासे को लेकर पहले से ही रातांे में दबिशें देकर ग्रामीणों को उठा ले जाते थे इसके बाद दलालों की मदद से सौदेबाजी कर सुबह को कोतवाली से ग्रामीणों को छोड़ देते थे। सौदा न मानने पर कोतवाल खुलेआम ग्रामीण को बैंक लूट काण्ड में फंसाने की धमकी देते थे। फिलहाल बैंक लूट काण्ड का खुलासा होने के बाद कोतवाल के दलाल ग्रामीणों को दिनों दिन हावी होते जा रहे हैं। दलालों की सूचना पर मामूली मामलों में भी कोतवाल स्वयं घटना स्थल पर पहुंच जाते हैं और दोनों पक्षों को कार्रवाई कर जेल भेजने की धमकी देते हैं जिस पर मोबाइल नम्बर देने के बाद कोतवाल अपने दलाल को उस गांव में छोड़कर वापस आ जाते हैं इसके बाद दलाल दोनांे पक्षों से सौदा करके अपनी व कोतवाल की जेबें गरम कर रहे हैं। कोतवाल के इस रवैये से क्षेत्रवासी खासे परेशान हो चुके हैं आये दिन कोतवाल ग्रामीणों को परेशान करने के लिए केाई न कोई मामले का तूल बना रहे हैं। जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने एसपी से मांग की है कि वह अपने तरीके से कोतवाल के कष्त्य की जल्द ही जांच कर उनकेे खिलाफ कार्रवाई करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे कोतवाल के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
साम्प्रदायिक और लच्छित हिंसा अधिनियम वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी की दृष्टि से विहिप व बजरंगदल की एक बैठक श्री बिहारी लाल सरस्वती विद्या मन्दिर में हुई। कार्यकर्ताआंे को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता केन्द्रीय मंत्री विश्व हिन्दू परिषद विशेश्वर द्विवेदी ने कहा कि यह विधेयक भारतीय संविधान की मूल भावना के विपरीत है क्योंकि इसके अनुसार कोई हिन्दू तब तक दोषी होगा जब तक कि वह स्वयं निर्दोष न सिद्ध कर दे जबकि संविधान कहता है कि कोई व्यक्ति तब तक निर्दोश है जब तक कि वह दोषी न सिद्ध कर दिया जाये। इसके अतिरिक्त इस अधिनियम द्वारा यह मान लिया गया है कि हिंसा बहुसंख्यक हिन्दू समाज होता है जबकि भारत में हिंसा का शिकार अल्पसंख्यक समाज होता है। जबकि भारत में हिंसा का शिकार कौन कौन होता है और कौन करता है ये सभी जानते हैं। अधिनियम में वर्णित समूह में मुस्लिम व ईसाईयों के साथ अनुसूचित जाति व जनजाति को जोड़कर हिन्दुओं की अखण्डता को तोड़ने का प्रयास किया गया है। राष्ट्रभक्त समाज इसे कभी सहन नहीं कर सकता। बजरंग दल के प्रान्त संयोजक अनुज कुमार सिंह ने कहा कि अधिनियम के अनुसार बहुसंख्यक हिन्दू समाज को चाहें जितनी भी जनहानि या धनहानि हो वह मुकदमा लिखाने का अधिकारी नहीं होगा। बैठक में धरना की सफलता हेतु प्रखण्डों की बैठकें तय हुईं। आज पुवायां की बैठक जिला संयोजक बजरंग दल संतोष पाल सिंह ने ली। कल निगोही व भावलखेड़ा व ददरौल की बैठकें होगी। निगोही व ददरौल की बैठक जिला मंत्री राहुल पाठक लेंगे। संचालन राहुल पाठक ने किया। बैठक में उपरोक्त लोगों के अतिरिक्त बाबू सिंह, शशिविन्द सिंह, शिव कुमार मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, रामप्रताप, छत्रपाल शर्मा, सुनील गुप्ता, विपिन शुक्ला, बेचे लाल कश्यप, शैलेन्द्र सिंह, करन, प्रवीण सिंह, नरेश, रवि षुक्ला, राजकुमार, रमेश सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
दोस्त के साथ स्कूल जा रहे एक छात्र का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जान बचाकर भागे साथी छात्र के शोर मचाने पर बदमाश छात्र को छोड़कर भाग गए। शहर में सुबह के वक्त हुई इस वारदात से अफरा-तफरी मच गई। कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट आज दो रोज बाद दर्ज की है। यह रपट एएसपी के आदेश पर चार बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखी गयी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कांट थाना क्षेत्र के महमूदपुर आजमाबाद निवासी अशोक कुमार का ग्यारह वर्षीय पुत्र अभिषेक, शहर के कच्चा कटरा मोड़ स्थित जेएल कन्नौजिया स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। रपट के मुताबिक कुछ अज्ञात बदमाशों ने अभिषेक के पिता को कई दिन पूर्व फोन पर धमकी दी थी कि वह उन्हें 20 लाख रुपये दे अन्यथा उसके पुत्र का अपहरण कर लिया जाएगा। अशोक कुमार ने पुत्र के अपहरण की धमकी की सूचना कांट थाने को पहले ही दे दी थी, लेकिन पुलिस ने उसे नजरंदाज कर दिया था।
अशोक कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रपट में कहा गया है कि उसका पुत्र सुबह साढ़े सात बजे घर से स्कूल को निकला था। वह पहले आनंदपुरम कालोनी निवासी अपने दोस्त उत्कर्ष के घर गया। बाद में उत्कर्ष के साथ ही पैदल स्कूल के लिए चल पड़ा। रास्ते में मस्जिद के पास खड़े दो बाइकों पर सवार चार बदमाश उनके पास आए और दोनों को रोककर पूछा कि अभिषेक कुमार कौन है? इसी बीच उत्कर्ष ने साथी की ओर इशारा कर उसे अभिषेक बताया। बदमाशों ने अभिषेक को पकड़ लिया तो उत्कर्ष भागकर स्कूल गेट पर पहुंचा और शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी। शोर-शराबा होने पर बदमाश अभिषेक को छोड़कर भाग गए।
बाद में उत्कर्ष व अभिषेक ने प्रधानाचार्य को भी इस घटना की जानकारी दी तो प्रधानाचार्य ने अभिषेक के पिता को सूचना देकर बुला लिया। अभिषेक ने स्कूल पहुंचे अपने पिता को बताया कि जिन लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की वे गांव के ही अवधेश व नन्हू थे जबकि बाकी दो को वह पहचान नहीं सका।
बच्चे के पिता का कहना है कि उसकी इन बदमाशों से कोई रंजिश नहीं है। बदमाश फिरौती वसूलने के चक्कर में उसके पुत्र का अपहरण करना चाहते थे। सीओ सिटी शिवराज ने बताया कि छात्र के पिता ने चार बदमाशों के खिलाफ धारा 365, 511, 506 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com