सपा सुप्रीमो के भतीजे व बदायूं के युवा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का यूथ एजेंडा सिर्फ एक छलावा और भूमि अधिग्रहण का विरोध नाटक से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि यदि युवाओं की उन्हें चिंता है तो यूपी में छात्रसंघों की बहाली और उनके चुनाव की वकालत क्यों नही करते हैं? उन्होंने कहा कि यदि सूबे में सपा की सरकार बनी तो यहां छात्रसंघों की बहाली कर उनका चुनाव कराया जायेगा।
सांसद धर्मेन्द्र शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिउरा गांव में विधायक राजेश यादव के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह यहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सत्यपाल सिंह यादव की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने आये थे।
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए बसपा ही नहीं कांग्रेस भी दोषी है। राहुल गांधी ने अधिग्रहण की ठोस नीति पर अमल के बजाय पदयात्रा करके राजनीतिक लाभ के लिए नाटक किया।
उन्होंने अन्ना हजारे व स्वामी रामदेव की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को स्वागत योग्य बताया और कहा कि मजबूत लोकपाल विधेयक बनने के साथ काले धन की वापसी जरूरी है लेकिन केन्द्र सरकार ने जिस तरह बाबा रामदेव के समर्थकों के साथ चार जून को रामलीला मैदान में जुल्म किया उससे उसकी गंदी नीयत उजागर हो गई।
ददरौल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता व पूर्व विधायक देवेन्द्र पाल सिंह द्वारा सपा प्रत्याशी राममूर्ति सिंह वर्मा का विरोध किए जाने के मामले पर धर्मेन्द्र यादव ने साफ कहा कि सभी टिकट सोच-समझकर दिए गए हैं। फिर भी यदि किसी को शिकायत है तो वह पार्टी स्तर पर उठाए। मीडिया व मंच के द्वारा विरोध ठीक नहीं। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों का संज्ञान लेकर पार्टी उचित कार्रवाई करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com