जेबें गरम करने को छोटे-छोटे मामलों में करते हैं अवैध वसूली
कोतवाल के दलाल दिनभर क्षेत्र में घूमने के बाद कोतवाली में अपना ढेरा जमाये हुए हैं। पुलिस छोटे-छोटे मामलों मंे भी अवैध वसूली कर दलालों के साथ-साथ अपनी जेबे गरम कर रही है। पुलिस व दलालों के इस रवैये से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि एसपी साहब ने जल्द ही इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो वे कोतवाल के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
पुवायां बैंक लूट काण्ड के बाद कोतवाल खुलेआम अवैध वसूली करने पर उतर आये हैं। बैंक लूटकाण्ड के खुलासे को लेकर पहले से ही रातांे में दबिशें देकर ग्रामीणों को उठा ले जाते थे इसके बाद दलालों की मदद से सौदेबाजी कर सुबह को कोतवाली से ग्रामीणों को छोड़ देते थे। सौदा न मानने पर कोतवाल खुलेआम ग्रामीण को बैंक लूट काण्ड में फंसाने की धमकी देते थे। फिलहाल बैंक लूट काण्ड का खुलासा होने के बाद कोतवाल के दलाल ग्रामीणों को दिनों दिन हावी होते जा रहे हैं। दलालों की सूचना पर मामूली मामलों में भी कोतवाल स्वयं घटना स्थल पर पहुंच जाते हैं और दोनों पक्षों को कार्रवाई कर जेल भेजने की धमकी देते हैं जिस पर मोबाइल नम्बर देने के बाद कोतवाल अपने दलाल को उस गांव में छोड़कर वापस आ जाते हैं इसके बाद दलाल दोनांे पक्षों से सौदा करके अपनी व कोतवाल की जेबें गरम कर रहे हैं। कोतवाल के इस रवैये से क्षेत्रवासी खासे परेशान हो चुके हैं आये दिन कोतवाल ग्रामीणों को परेशान करने के लिए केाई न कोई मामले का तूल बना रहे हैं। जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने एसपी से मांग की है कि वह अपने तरीके से कोतवाल के कष्त्य की जल्द ही जांच कर उनकेे खिलाफ कार्रवाई करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे कोतवाल के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com