दोस्त के साथ स्कूल जा रहे एक छात्र का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जान बचाकर भागे साथी छात्र के शोर मचाने पर बदमाश छात्र को छोड़कर भाग गए। शहर में सुबह के वक्त हुई इस वारदात से अफरा-तफरी मच गई। कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट आज दो रोज बाद दर्ज की है। यह रपट एएसपी के आदेश पर चार बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखी गयी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कांट थाना क्षेत्र के महमूदपुर आजमाबाद निवासी अशोक कुमार का ग्यारह वर्षीय पुत्र अभिषेक, शहर के कच्चा कटरा मोड़ स्थित जेएल कन्नौजिया स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। रपट के मुताबिक कुछ अज्ञात बदमाशों ने अभिषेक के पिता को कई दिन पूर्व फोन पर धमकी दी थी कि वह उन्हें 20 लाख रुपये दे अन्यथा उसके पुत्र का अपहरण कर लिया जाएगा। अशोक कुमार ने पुत्र के अपहरण की धमकी की सूचना कांट थाने को पहले ही दे दी थी, लेकिन पुलिस ने उसे नजरंदाज कर दिया था।
अशोक कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रपट में कहा गया है कि उसका पुत्र सुबह साढ़े सात बजे घर से स्कूल को निकला था। वह पहले आनंदपुरम कालोनी निवासी अपने दोस्त उत्कर्ष के घर गया। बाद में उत्कर्ष के साथ ही पैदल स्कूल के लिए चल पड़ा। रास्ते में मस्जिद के पास खड़े दो बाइकों पर सवार चार बदमाश उनके पास आए और दोनों को रोककर पूछा कि अभिषेक कुमार कौन है? इसी बीच उत्कर्ष ने साथी की ओर इशारा कर उसे अभिषेक बताया। बदमाशों ने अभिषेक को पकड़ लिया तो उत्कर्ष भागकर स्कूल गेट पर पहुंचा और शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी। शोर-शराबा होने पर बदमाश अभिषेक को छोड़कर भाग गए।
बाद में उत्कर्ष व अभिषेक ने प्रधानाचार्य को भी इस घटना की जानकारी दी तो प्रधानाचार्य ने अभिषेक के पिता को सूचना देकर बुला लिया। अभिषेक ने स्कूल पहुंचे अपने पिता को बताया कि जिन लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की वे गांव के ही अवधेश व नन्हू थे जबकि बाकी दो को वह पहचान नहीं सका।
बच्चे के पिता का कहना है कि उसकी इन बदमाशों से कोई रंजिश नहीं है। बदमाश फिरौती वसूलने के चक्कर में उसके पुत्र का अपहरण करना चाहते थे। सीओ सिटी शिवराज ने बताया कि छात्र के पिता ने चार बदमाशों के खिलाफ धारा 365, 511, 506 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com