Archive | July, 2011

आयुक्त लेगें जनपद के अधिकारियों की क्लास

Posted on 27 July 2011 by admin

आयुक्त फैजाबाद मण्डल के पुलिस उप महानिरीक्षक फैजाबाद परिक्षेत्र के निम्न जनपदों को संयुक्त भ्रमण कर अपने कार्यक्रमों में उप महानिरीक्षक फैजाबाद 27.7.2011 को जनपद सुल्तानपुर के भ्रमण कर जनकारी प्राप्त करेगे।

जारी विज्ञप्ति में अनुसार प्रातः 10 बजे फैजाबाद पुलिस उप महानिरीक्षक मण्डल, फैजाबाद से चलकर 11.00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगे। उसके उपरान्त शान्ति व्यवस्था के तहत सम्बन्धित अधिकारियों में सीडीओ,एडीएम व जन प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक कर योजनाओ के बारे में उन्हे सम्बोधित करेंगे। उसके बाद 12.00 बजे मध्यान्ह में विकास कार्यो से जुडे नवीन प्रर्थिमिकता कार्यक्रमो की मुख्य मन्त्री द्वारा निर्देशित जानकारी देते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर अवगत करायेगें, इसके बाद पुलिस महा निरीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ कानून एंव व्यवस्था आदि विषयों पर बैठक कर 2.00 बजे के पश्चात सुल्तानपुर से समय 3.00 बजे नये जनपद छत्रपति शाहूजी महाराज नगर के लिये प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

18 वर्ष के वयस्कों के वोटरकार्ड बनाने के निर्देश

Posted on 27 July 2011 by admin

कस्बा खुटार में नगर पंचायत कार्यालय पर उपजिलाधिकारी ने पालिकाध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली जिसमें 18 वर्ष के युवकों के अतिशीघ्र डोर-टू-डोर जाकर पहचानपत्र बनाने के निर्देश बीएलओ को दिये। सदस्य अखिलेश मिश्रा ने चार वार्डो के कई बूथों को बदलने की माँग की।

नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला व सदस्यों की बैठक में उपजिलाधिकारी डीपी श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि प्रत्येक वार्ड मे डोर-टू-डोर बीएलओ जाकर 18 वर्ष के वयस्को व जिनके पहचान पत्र खा गये है या फिर गलत बने हैं, पुनरू जाँच कर अतिशीघ्र बनवायें।

नगर पंचायत सदस्य अखिलेश मिश्रा ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर माँग की कि नगर पंचायत के चार वार्डों मे रायटोला बूथ 168, पूर्वीगढी देवस्थान बूथ 64, बजरिया बूथ 164, कोट बूथ 172 को जनहित मे बदला जाये क्योंकि मतदाताओं को बूथ तक जाने के लिये निधारित दूरी से अधिक तय करनी पड़ती है जिससे मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से कतरा जाते हैं और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

बैठक में उपजिलाधिकारी पुवायाँ, अध्यक्ष नगर पंचायत अनुपम शुक्ला, सदस्य अखिलेश मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी पीएन शुक्ला समेत सभी सभासद व स्टाफ मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तहसीलों में अवैध/अपंजीकृत मुंशियों का कब्जा

Posted on 27 July 2011 by admin

मुंशियों से परिसर खाली कराये जाने के जिलाधिकारी के आदेश बेअसर
आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के नाम पर हो रही जम कर लूट-खसोट

तहसील परिसर में अवैध रूप से कब्जा जमाये अपंजीकृत मुंशियों व दलालों को तहसील परिसर से बाहर खदेड़े जाने के जिलाधिकारी के आदेश के बाद तहसीलदार सदर द्वारा तहसील परिसर में मुंशियों व दलालों को तीन दिन में परिसर खाली किये जाने का जो नोटिस चस्पा किया गया था उस पर कोई असर नहीं हुआ। तहसील परिसर में आज भी वकीलों से ज्यादा जगह दलालों ने कब्जा कर रखी है।

तहसीलों में सक्रिय दलाल आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर इन दिनों जमकर लूट खसोट कर रहे हैं। जिला प्रशासन इस पर कोई रोक नहीं लगा पा रहा है। तहसीलों में अपंजीकृत दलालों द्वारा अवैध कब्जा कर लूट खसोट किये जाने की शिकायत जिला प्रशासन से करने के बाद कोई कार्यवाही न होने पर मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा जा चुका है परन्तु तहसीलों में आज भी दलाल सक्रिय हैं।

तहसील सदर में कार्यरत एक मात्र स्टाम्प वेंडर मोहम्मद अली निर्धारित दर से ज्यादा पर स्टाम्प बेंच रहा है। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के लिये दलाल 300 से लेकर 400 रूपये प्रति प्रमाण पत्र के लिये उगाही कर रहे हैं। इसके अलावा लेखपालों के कारिन्दे जब जांच के लिये आवेदकों के घर पर जाते हैं तो उनसे अलग से उगाही की जा रही है। तहसीलों में लेखपाल, कानूनगो, माल बाबू सब के सब प्रमाण पत्रों के नाम पर जम कर लूट खसोट कर रहे हैं। आवेदकों को स्कूलों में प्रमाण पत्र जमा करने की जल्दी होती है इसका फायदा उठाकर तहसील में सक्रिय दलाल और लेखपाल, कानूनगो व माल बाबू सभी आवेदकों से जमकर लूट खसोट कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आम जनमानस की बात कहती है पीस पार्टी: मन्नान

Posted on 27 July 2011 by admin

26spn1पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अब्दुल मन्नान का स्वागत किया। सभा क्षेत्र एवं नगर की सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने जोर-शोर के साथ बरेली मोड़ पर किया। विधानसभा अध्यक्ष वाहिद हुसैन नगर अध्यक्ष डाॅ रेहान अंसारी एवं पदाधिकारियों ने श्री मन्नान को फूल मालाओं से लाद दिया। इससे पूर्व उनका काफिला बरेली मोड़ पर रूका तब उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेष का आम जनमानस बसपा सरकार से त्राहि-त्राहि कर रहा है। इसी सरकार से छुटकारा दिलाने के लिए पीस पार्टी उभरकर आयी है जो आम आदमी की बात कहती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता जान चुकी है कि उसका हित केवल पीस पार्टी में है व अन्य पार्टियां केवल बरगलाने का काम कर रही हैं। इस अवसर पर नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष वाहिद हुसैन ने पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा काम आज बहुत ही कमजोर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पीस पार्टी को आदमी की जरूरत है और इसे सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने की जरूरत है। पीस पार्टी की नगर महासचिव वरूण मुदगल ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी समाज की कुरीतियों को दूर करेगी जो हमारे समाज में मलेरिया जैसी बीमारियों से पीड़ित है। नगर अध्यक्ष डाॅ रेहान अंसारी ने कहा कि हम सब एक जुट होकर पार्टी को मजबूत करेंगे और बढ़-चढ़कर लोगों इस पार्टी में हिस्सा लेने के लिए बुलावा देंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्वर्णकार समाज का हित चाहने वाले की ही सरकार बनेगी: सतीष

Posted on 27 July 2011 by admin

26spn2अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के परियोजना प्रभारी सतीश चन्द्र वर्मा सर्राफ के संयोजन में टीम का गठन करते हुए हार फूल माला पहनाकर सभी चयनित पदाधिकारियों का स्वागत किया। सतीश सर्राफ ने कहा कि स्वर्णकार समाज को आज तक सरकारों ने कुछ नहीं दिया चाहें वह केन्द्र सरकार हो या प्रदेश सरकार हमेशा स्वर्णकार समाज का शोषण ही हुआ है। उन्हांेने कहा कि यह चुनावी वर्ष है इस बार जिले में स्वर्णकार की संख्या 25000 से अधिक है। अब वही सरकार बनेगी जो स्वर्णकार का हित चाहेंगी। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में जाकर अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज घूम-घूमकर सदस्यता दिलायी जायेगी। इस मौके पर जिन सदस्यों को शपथ दिलायी गयी उनमें श्यामपाल वर्मा अध्यक्ष, कौशल किशोर वर्मा महामंत्री, श्याम बिहारी वर्मा कोषाध्यक्ष सहित ग्यारह लोगों मंे आनन्द वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, रमेश चन्द्र वर्मा, इतवारी लाल, ओम प्रकाश वर्मा, रामरतन लाल वर्मा, राजाराम वर्मा, आनन्द वर्मा हैं। अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद वर्मा मेरठ से अपनी टीम जिनमें घनश्याम सिंह, परमानन्द वर्मा, जेसी राजपूत, सहदेव जौहरी, राजेश जरगर, राधेश्याम प्रेमी, त्रिलोकी नाथ, प्रमोद वर्मा थे। इसके अलावा इस अवसर पर सैकड़ों स्वर्णकार बन्धुवर बैठक में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन व आभार सतीश सर्राफ ने किया। सभा के विशिष्ट अतिथि भगवत प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अंततः टूट ही गई प्रशासन की कुभकर्णी नींद

Posted on 27 July 2011 by admin

नदियों में बढ़ते जलस्तर के बावजूद हाथ पर हाथ धरे बैठे अधिकारियों की कुभकर्णी नींद आखिरकार टूट ही गई। प्रभारी डीएम मुरली मनोहर लाल ने बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी तरह से मुकम्मल होने का दावा किया है। हालांकि अभी भी खतरा बने भैंसार बांध की मरम्मत या ठोकर बनाने के लिए एक भी धेला नहीं मिला है।

आज मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बातचीत के दौरान श्री लाल ने कहा कि फिलहाल जिले में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। फिर भी प्रभावित तहसीलों में बाढ़ चैकियां स्थापित करने के साथ ही, खाद्यान्न, नाव व अन्य आवश्यक सामान आरक्षित कर लिया है जबकि फर्रूखाबाद में नाव आरक्षित कराने के साथ ही आपदा प्रबंधन के लिए तत्कालिक तौर पर सहायता राशि भी प्राप्त हो गई हो है। विकराल स्थिति से निपटने के लिए नेशनल डिजॉस्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ), फतेहगढ़ कैंट में सिखलाई रेजीमेंट व पीएसी के अधिकारियों से बात कर उन्हें तैयार रहने को कहा गया है। एसडीएम जलालाबाद ने बताया कि सुरक्षित स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को बाढ़ की स्थिति में चैबीस घंटे पहले सूचित कर दिया जाएगा।

बताते चलें कि बाढ़ के दौरान सबसे ज्यादा खतरा कलान स्थित भैंसार बांध को है। अगर इसे नुकसान होता है तो जलालाबाद तहसील तबाह हो जाएगी। पिछले साल की बर्बादी के बाद भी प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शायद यही वजह है कि नदियों में पानी छोड़े जाने के बावजूद अभी तक मांगी गयी धनराषि 10.54 करोड़ में से एक पाई भी नहीं मिली है।

एडीएम वित्त ने कहा कि यहां पर 19 ठोकरों की मरम्मत व सात नई ठोकरों का निर्माण कार्य कराया जाना है। गर्रा नदी पर बन रहे तटबंध में खामियां मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ जांच चल रही है तो वहीं कोलाघाट पुल की साइड रोड का कटान रोकने के लिए पीडब्लूडी को इसके दोनों ओर पत्थर आदि डलवाने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि जिले में कुल बाढ़ चैकियां 71 हैं जिसमें सदर में 10, तिलहर में 32, पुवायां में पांच तथा जलालाबाद में 24 जिनके पास उपलब्ध नावों में सदर में 16, तिलहर में चार, जलालाबाद में 14। वहीं जलालाबाद में 15 व तिलहर के लिए दस नाव फर्रूखाबाद में आरक्षित हैं। वाहनों के संचालन के लिए 500 ली. पेट्रोल, एक हजार लीटर डीजल, 120 किली. केरोसिन, दैवीय आपदा से प्रभावितों को तत्कालिक सहायता के लिए 25 लाख शासन से मिले दस लाख जलालाबाद को दिए हैं। वहीं बाढ़ राहत के रूप में पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने पर 35000, कच्चे पर दस तथा झोपड़ी गिरने पर ढ़ाई हजार की मदद दी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे एक लाख की तत्काल मदद दी जाएगी।

प्रषासन ने बाढ़ चैकियों पर स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। यहां पर चैबीस घंटे राजस्व, स्वास्थ्य, पशु पालन विभाग व आपूर्ति विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है। जिसके टोल फ्री नंबर 1077 पर बाढ़ की स्थिति की पल-पल जानकारी ली जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इंडियन जस्टिस पार्टी द्वारा आयोजित पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में सुशासन लाने की कवायद: डा0 उदित राज

Posted on 25 July 2011 by admin

-    इजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री चन्द्रपाल के संयोजन में जुड़े लखनऊ में हजारों लोग।
-    संविधान की धारा 341 के तहत पिछड़े मुसलमानों को  8.5 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिये इंजपा दलित, अति पिछड़ा, अति दलित एवं अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी। : -     इसरार उल्ला सिद्दीकी
-    पिछड़े एवं अति पिछड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा जोड़ना होगा     प्राथमिकता:-श्री रघु ठाकुर

ati-pishra-sammelan-pic-2प्रदेश में आगामी विधान सभा में प्रदेश की जनता कैसा शासन चाहती है और अभी तक उपेक्षित पिछड़ा औरअति पिछड़ा वर्ग की आगामी विधान सभा में क्या भागीदारी होनी चाहिए, क्या अति पिछड़े वर्ग को मिले उनके संवैधानिक अधिकार मिलेेंगे और मिलेंगे तो कैसे। इस सब पर परिचर्चा करने के उद्देश्य जननायक कर्पूरी ठाकुर शोध संस्थान के संयोजक व इंजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री चन्द्रपाल सिंह जी के संयोजन में एक विशाल सम्मेलन रवीन्द्रालय चारबाग लखनऊ में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि डा0 उदितराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजपा, श्री रघु ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय लोक क्रान्ति समाजवादी पार्टी, श्री ओम प्रकाश राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय समाज पार्टी मुख्य वक्ता थे।

सम्मेलन की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध समाजसेवी भानु प्रताप सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप में इंजपा प्रदेश अध्यक्ष मा0 कालीचरण सोनकर, राष्ट्रीय महासचिव हरिओम साहू, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभुशंकर शुक्ला, चैधरी गुलाब सिंह राणा, वीरेन्द्र कुशवाहा, सुधीर बाबू आर्य, बनवारी लाल, संजय चैहान,  सहित सभी ने अपने विचार एवं तर्क व्यक्त किये।

उत्तर प्रदेश शासन में सरकार की गलत नीतियों जबरदस्ती और तीमरदारी से पीड़ित एवं अपने मौलिक  अधिकारों से वंचित इस वर्ग की कोई सुध लेने वाला नहीं है। सरकार अपनी, दिन-प्रतिदिन हो रहे घोटालों, अपराध, भ्रष्टाचार की लीपा पोती करने में व्यस्त है और समाज से कोई लेना देना नहीं है।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि डा0 उदितराज जी ने कहा ‘‘समाज में हो रहे दिन प्रतिदिन कुकृत्य कामों से जनता का मन भर चुका है। वो एक अच्छा शासन, ईमानदारी, विकास, समाज शिक्षा, रोजगार औरअपने मौलिक अधिकार चाहती है। चाहे वो नौकरी के लिए आरक्षण ही क्यों न हो। हम पिछले कई सालों से, दलित अति दलित पिछड़ा, अति पिछड़ा मुसलमान भाईयों को उनके अधिकार दिलाने के लिए लड़ते आये हैं और आगे भी जारी रहेगा। प्रदेश की जनता सपा, बसपा, बीजेपी सभी राजनीतिक पार्टियों की शासन व्यवस्था को परख चुकी है और अब वह एक नया विकल्प और नई उम्मीद चाहती है और मैं पूरी तरह से अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।  जैसे कि बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि लोकतंत्र में अधिकार मांगने से नहीं मिलता है, छिनना पड़ता है। हमें उम्मीद है कि अब हमारे लोक इसके प्रति जागरूक होगे और एक नयी बहार और बदलाव के लिए अग्रसर होंगे।

ati-pishra-sammelan-pic-3इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री चन्द्रपाल जी ने कहा ‘‘ हमारे देश में लगभग 35 से 40 प्रतिशत की आबादी पिछड़ों लोगों की है।  यह देश की तरक्की  एवं संपदा निर्माण में एक अहम भूमिका निभाता है, फिर भी आज अपने मौलिक अधिकारों से वंचित है। मण्डल आयोग ने अति पिछड़ों को 15.1 प्रतिशत आरक्षण देने की सिफारिश की थी, लेकिन प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण यह अभी तक लागू नहीं हो पाया है। मंच और सम्मेलन में तो सभी कहते पर असली में कोई भी इनका भला नहीं करता है, चाहे वो मायावती जी हों या मुलायम सिंह, सभी अपनी जातियों के, परिवार वार के पक्षधर हैं और अति पिछड़ों के विरूद्ध।  अब समय    आ गया है जब हमें एक साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना होगा और बदलाव लाने की कोशिश करनी होगी।

भारतीय लोक क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघु ठाकुर ने बताया कि हम कोई भी लड़ाई अकेले नहीं लड़ सकते है। हम सबको साथ मिलकर चलना होगा।

मा0 ओम प्रकाश राजभर, भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य देते हुये कहा कि समाज में हर जाति का नेता अपने ही लोगों का भला करने में लगा रहता है, तो मुझे लगता है कि हमें भी अपना पिछड़े और अति पिछड़ों भाईयों को जागृत करने की जरूरत है, तभी उनका कुछ भला सम्भव होगा।
इंजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कालीचरन सोनकर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे इस सम्मेलन में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगें और यह हुआ भी।  आज लोगों ने हम पर विश्वास किया और आये। हम आपके विनम्र आभारी हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरिओम साहू व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभू शंकर ने भी अपने वक्ताओं में कहा कि इंजपा अति पिछड़ों के अधिकार सम्मान के लिये लड़ाई लड़ेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री शेर बहादुर सिंह की विधान सभा सदस्यता समाप्त करने के लिए बी0एस0पी0 दल-बदल विरोधी अधिनियम के तहत याचिका दायर करेगी

Posted on 25 July 2011 by admin

  • श्री शेर बहादुर सिंह बी0एस0पी0 से निलम्बित
  • श्री सिंह आम जनता की दुःख तकलीफों पर ध्यान न देकर अपने परिवारजनों के हितों को साधने में ही लगे रहते थे
  • श्री सिंह विभिन्न गतिविधियों के बारे में तमाम गम्भीर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनकी वजह से पार्टी ने श्री सिंह को आगामी विधान सभा चुनाव के लिए टिकट न देने का फैसला पहले ही ले लिया था

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर विधान सभा क्षेत्र के वर्तमान बी0एस0पी0 विधायक श्री शेर बहादुर सिंह द्वारा आज सपा में शामिल होने पर उन्हें बी0एस0पी0 से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उन्होंने कहा कि श्री शेर बहादुर सिंह का यह आचरण दल-बदल कानून की परिधि में आता है और बी0एस0पी0 उनकी सदस्यता समाप्त कराने के लिए विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका दायर करेगी।

माननीया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री शेर बहादुर सिंह को सपा की सदस्यता ग्रहण करने से पहले अपनी विधान सभा सीट से इस्तीफा देना चाहिए था, क्योंकि वे बी0एस0पी0 के टिकट पर निर्वाचित हुए थे। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 के टिकट पर निर्वाचित श्री सिंह चार वर्ष से अधिक समय तक बी0एस0पी0 के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक के रूप में सारी सुविधायें एवं उससे जुड़े अन्य विशेषाधिकारों का उपभोग करते रहे हैं।

माननीया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री सिंह अपने विधान सभा क्षेत्र में आम जनता की दुःख तकलीफों पर ध्यान नहीं देते थे और अपने परिवार के हितों को साधने में ही व्यस्त रहते थे। इस प्रकार श्री सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ धोखा एवं विश्वासघात किया है। श्री सिंह के क्षेत्र से उनके कार्यकलापों एवं विभिन्न गतिविधियों के बारे में तमाम गम्भीर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनकी वजह से पार्टी ने श्री सिंह को आगामी विधान सभा चुनाव के लिए टिकट न देने का फैसला ले लिया था। उन्होंने कहा कि यदि सिंह बी0एस0पी0 के निष्ठावान, जुझारू एवं नीतियों में आस्था रखने वाले कार्यकर्ता होते तो पार्टी छोड़ने का फैसला न लेते। इससे साफ जाहिर है कि श्री शेर बहादुुर अपने स्वार्थ के लिए सपा में शामिल हुए हैं।

माननीया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री शेर बहादुर सिंह जैसे दल-बदलुओं के लिए बी0एस0पी0 में केाई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के मतदाता श्री सिंह को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में श्री सिंह का चुनाव जीतना तो दूर की बात होगी, बल्कि बी0एस0पी0 यह भी सुनिश्चित करेगी कि श्री शेर बहादुर सिंह अपने कृत्यों के चलते जनता के सामने बेनकाब हों। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 एक राष्ट्रीय पार्टी है और अनुशासनहीनता तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य की जनता को केन्द्र व राज्य सरकारों के घोटालों की वास्तविकता जानने का संवैधानिक अधिकार है?

Posted on 25 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र की कांग्रेसी व राज्य की बसपा सरकार पर भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने का आरोप दोहराते हुए कहा कि दूरसंचार घोटाले में आरोपी ए0 राजा द्वारा प्रधानमंत्री को भी लपेटने वाले बयान पर यू0पी0 में घूम रहे राहुल गांधी को स्पष्टीकरण देना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि इसी तरह एन0आर0एच0एम0 के धन के बंदरबांट में हुए भ्रष्टाचार पर स्वयं मुख्यमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उन्हें घोटाले की जानकारी कब मिली? राज्य की जनता को केन्द्र व राज्य सरकारों के घोटालों की वास्तविकता जानने का संवैधानिक अधिकार है?

श्री दीक्षित ने कहा कि भाजपा प्रारम्भ से ही प्रधानमंत्री को भी दोषी ठहराती रही है। सभी घोटालों में वरिष्ठ मंत्रिगणों द्वारा किए गए सारे पाप प्रधानमंत्री की जानकारी में ही हुए हैं। इसी तरह राज्य सरकार के सैकड़ों महाघोटालों के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री को ही जिम्मेदार माना है। नोयडा आदि स्थानों पर किसानों की मूल्यवान जमीन छीनकर बिल्डरों को देने का पाप अधिकारियों ने अपने दम पर ही नहीं किया। सारे घोटाले मुख्यमंत्री की सहमति से ही हुए हैं।

श्री दीक्षित ने मांग की कि राहुल गांधी केन्द्रीय सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों पर अपना दृष्टिकोण यू0पी0 की जनता को बताएं। इसी तरह राज्य के मुख्यमंत्री को भी सभी घोटालों पर तथ्य सहित अपना पक्ष रखना चाहिए। इन्हें विपक्ष के आरोप बताकर खारिज करने की कांग्रेसी, बसपाई राजनीति को यू0पी0 की जनता माफ नहीं करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी.एल.ओ. द्वारा निर्वाचक नामावली का घर घर सत्यापन

Posted on 25 July 2011 by admin

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की वर्किंग कापी का घर घर सत्यापन बूथ लेबिल आफिसर के द्वारा 01 जुलाई से 10 अगस्त 2011 तक कराये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि इस सत्यापन कार्य का पूर्ण लाभ उठाये और बी.एल.ओ0 द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के घर घर सत्यापन के दौरान मतदाता सूची से मतदाता की फोटो यदि नही है तो पास पोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो बी.एल.ओ. को 001 बी फार्म के साथ उपलब्ध करा दें। उन्होंने बताया कि 001 बी फार्म निःशुल्क बी.एल.ओ. से प्राप्त किया जा सकता है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने कहा कि जो युवक/युवती दिनांक 01 जनवरी 2011 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है परन्तु उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नही हो सका है वह भी बी.एल.ओ. से प्रारूप -6 प्राप्त कर फार्म भरकर बी. एल.ओ. को प्राप्त करा सकते है। उन्होंने बताया कि मकान संख्या, मतदाता का नाम, सम्बन्ध, सम्बन्धी का नाम लिंग, आयु पहचान पत्र संख्या आदि जिस किसी मतदाता की त्रुटिपूर्ण है, तो वह भी बी.एल.ओ. को संशोधन हेतु नोट करा दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in