पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अब्दुल मन्नान का स्वागत किया। सभा क्षेत्र एवं नगर की सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने जोर-शोर के साथ बरेली मोड़ पर किया। विधानसभा अध्यक्ष वाहिद हुसैन नगर अध्यक्ष डाॅ रेहान अंसारी एवं पदाधिकारियों ने श्री मन्नान को फूल मालाओं से लाद दिया। इससे पूर्व उनका काफिला बरेली मोड़ पर रूका तब उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेष का आम जनमानस बसपा सरकार से त्राहि-त्राहि कर रहा है। इसी सरकार से छुटकारा दिलाने के लिए पीस पार्टी उभरकर आयी है जो आम आदमी की बात कहती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता जान चुकी है कि उसका हित केवल पीस पार्टी में है व अन्य पार्टियां केवल बरगलाने का काम कर रही हैं। इस अवसर पर नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष वाहिद हुसैन ने पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा काम आज बहुत ही कमजोर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पीस पार्टी को आदमी की जरूरत है और इसे सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने की जरूरत है। पीस पार्टी की नगर महासचिव वरूण मुदगल ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी समाज की कुरीतियों को दूर करेगी जो हमारे समाज में मलेरिया जैसी बीमारियों से पीड़ित है। नगर अध्यक्ष डाॅ रेहान अंसारी ने कहा कि हम सब एक जुट होकर पार्टी को मजबूत करेंगे और बढ़-चढ़कर लोगों इस पार्टी में हिस्सा लेने के लिए बुलावा देंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com