अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के परियोजना प्रभारी सतीश चन्द्र वर्मा सर्राफ के संयोजन में टीम का गठन करते हुए हार फूल माला पहनाकर सभी चयनित पदाधिकारियों का स्वागत किया। सतीश सर्राफ ने कहा कि स्वर्णकार समाज को आज तक सरकारों ने कुछ नहीं दिया चाहें वह केन्द्र सरकार हो या प्रदेश सरकार हमेशा स्वर्णकार समाज का शोषण ही हुआ है। उन्हांेने कहा कि यह चुनावी वर्ष है इस बार जिले में स्वर्णकार की संख्या 25000 से अधिक है। अब वही सरकार बनेगी जो स्वर्णकार का हित चाहेंगी। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में जाकर अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज घूम-घूमकर सदस्यता दिलायी जायेगी। इस मौके पर जिन सदस्यों को शपथ दिलायी गयी उनमें श्यामपाल वर्मा अध्यक्ष, कौशल किशोर वर्मा महामंत्री, श्याम बिहारी वर्मा कोषाध्यक्ष सहित ग्यारह लोगों मंे आनन्द वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, रमेश चन्द्र वर्मा, इतवारी लाल, ओम प्रकाश वर्मा, रामरतन लाल वर्मा, राजाराम वर्मा, आनन्द वर्मा हैं। अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद वर्मा मेरठ से अपनी टीम जिनमें घनश्याम सिंह, परमानन्द वर्मा, जेसी राजपूत, सहदेव जौहरी, राजेश जरगर, राधेश्याम प्रेमी, त्रिलोकी नाथ, प्रमोद वर्मा थे। इसके अलावा इस अवसर पर सैकड़ों स्वर्णकार बन्धुवर बैठक में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन व आभार सतीश सर्राफ ने किया। सभा के विशिष्ट अतिथि भगवत प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com