मुंशियों से परिसर खाली कराये जाने के जिलाधिकारी के आदेश बेअसर
आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के नाम पर हो रही जम कर लूट-खसोट
तहसील परिसर में अवैध रूप से कब्जा जमाये अपंजीकृत मुंशियों व दलालों को तहसील परिसर से बाहर खदेड़े जाने के जिलाधिकारी के आदेश के बाद तहसीलदार सदर द्वारा तहसील परिसर में मुंशियों व दलालों को तीन दिन में परिसर खाली किये जाने का जो नोटिस चस्पा किया गया था उस पर कोई असर नहीं हुआ। तहसील परिसर में आज भी वकीलों से ज्यादा जगह दलालों ने कब्जा कर रखी है।
तहसीलों में सक्रिय दलाल आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर इन दिनों जमकर लूट खसोट कर रहे हैं। जिला प्रशासन इस पर कोई रोक नहीं लगा पा रहा है। तहसीलों में अपंजीकृत दलालों द्वारा अवैध कब्जा कर लूट खसोट किये जाने की शिकायत जिला प्रशासन से करने के बाद कोई कार्यवाही न होने पर मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा जा चुका है परन्तु तहसीलों में आज भी दलाल सक्रिय हैं।
तहसील सदर में कार्यरत एक मात्र स्टाम्प वेंडर मोहम्मद अली निर्धारित दर से ज्यादा पर स्टाम्प बेंच रहा है। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के लिये दलाल 300 से लेकर 400 रूपये प्रति प्रमाण पत्र के लिये उगाही कर रहे हैं। इसके अलावा लेखपालों के कारिन्दे जब जांच के लिये आवेदकों के घर पर जाते हैं तो उनसे अलग से उगाही की जा रही है। तहसीलों में लेखपाल, कानूनगो, माल बाबू सब के सब प्रमाण पत्रों के नाम पर जम कर लूट खसोट कर रहे हैं। आवेदकों को स्कूलों में प्रमाण पत्र जमा करने की जल्दी होती है इसका फायदा उठाकर तहसील में सक्रिय दलाल और लेखपाल, कानूनगो व माल बाबू सभी आवेदकों से जमकर लूट खसोट कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com