Archive | December, 2010

निबन्ध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को

Posted on 31 December 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड के कक्षा-5 के छात्र आर्यन काला ने राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एन.बी.आर.आई.), लखनऊ द्वारा आयोजित अन्तर-विद्यालयी विज्ञान निबन्ध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्माaryan1 ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि एन.बी.आर.आई. के तत्वावधान में यह प्रतििष्ठत प्रतियोगिता काउिन्सल ऑफ साइिन्टफिक एण्ड इण्डस्ट्रियल रिसर्च (सी.एस.आई.आर.) के स्थापना दिवस पर आयोजित हुई जिसमें सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने कलम के माध्यम से अपने विज्ञान के ज्ञान के साथ रचनात्मक सोच का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। इस प्रतििष्ठत प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. जॉपलिंग रोड के इस छात्र ने लेखन के माध्यम से समाज के रचनात्मक विकास में विज्ञान के उपयोग का सन्देश दिया। निर्णायक मण्डल ने आर्यन के मानवीय व आध्याित्मक सोच से परिपूर्ण ज्ञान-विज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रथम पुरस्कार के साथ ही सार्टिफिकेट व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवािन्वत करते हैं तथापि अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शान्तिपूर्ण व आध्याित्मक वातावरण एवं अपने विद्वान शिक्षकों को देते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ईरान में बहाइयों पर बढ़ते अत्याचार की गूज संयुक्त राष्ट में

Posted on 31 December 2010 by admin

संयुक्त राष्ट संघ ने मतदान के माध्यम से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें ‘ईरान में मानवाधिकारों पर गंभीर चिंता’ व्यक्त की गई है। यह मतदान बीता 21 दिसम्बर 2010 को सम्पन्न हुआ जिसमें 78 में से 45 देशों ने भाग लिया जबकि भारत सहित 59 सदस्य देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। इस प्रस्ताव में स्पष्टत: ईरान के मानवाधिकार रक्षकों पर बढ़ते अत्याचार एवं उनके खिलाफ बल का अत्यधिक प्रयोग, उन्हें बंदी बनाना, दोषपूर्ण एवं अनुचित कानूनी कार्यवाही एवं अत्याचार की रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त की गईहै, साथ ही साथ लिंगभेद में बढ़ोत्तरी, औरतों पर अत्याचार एवं अल्पसंख्यकों से भेदभाव, जिसमें बहाई अनुयायी भी शामिल हैं, पर गंभीर आपत्ति व्यक्ति की गई है।

इसी संदर्भ में कनाडा के विदेश मंत्री लॉरेन्स कैनन ने एक बयान में अपने देश की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कनाडा ईरानी सरकार की घरेलू एवं अन्तर्राष्टीय कानूनों का पालन करने में लगातार असफलता पर अत्यन्त चिंतित है। कनाडा की सरकार मानवाधिकार हनन, भेदभाव एवं अल्पसंख्यकों से दुर्व्यव्हार के खिलाफ पूरी तरह ईरान की जनता के साथ है। पिछले माह आस्टेलिया के संसद सदस्यों ने विशेष रूप से ईरान के अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव, विशेष रूप से बहाई, सूफी, बलूच एवं कुर्दिश सम्प्रदायों के खिलाफ तथा सात बहाई नेताओं को सजा देने इत्यादि पर ईरान सरकार की असफलता पर गंभीर चिंता व्यक्त की। अमेरिका के राज्य विभाग ने नवम्बर में प्रकाशित सालाना इण्टरनेशनल रिलीजियस ीडम रिपोर्ट में कहा कि ईरान में धार्मिक स्वतन्त्रता लगातार खत्म होती जा रही है जिससे गैर शिया धार्मिक समूहों, विशेषकर बहाइयों के लिए वातावरण खतरनाक बन गया है।

संयुक्त राष्ट में बहाई इंटरनेशनल कम्यूनिटी की प्रमुख सदस्य सुश्री बानी दुगाल ने कहा कि विश्व समुदाय ने साफ-साफ ईरान में मानवाधिकार हनन एवं बढ़ते अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है। यह सब काफी लंबे समय से होता आ रहा है तथा अब समय आ गया है कि ईरान विश्व समुदाय की बात सुने तथा अन्तर्राष्टीय कानून का पालन करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी नीतियों और सिद्धान्तों को अपनाने की जरूरत है

Posted on 31 December 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां राजनीतिक परिवर्तन के संवाहक तथा समाजवादी आन्दोलन के पुरोधा स्व0 राजनारायण को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होने नागरिक अधिकारों के लिए, पिछड़ों, अल्पसंख्यको और दलितों के लिए संघशZ में हर मोर्चे पर अगुवाई की। आज प्रदेश की जनता गरीबी मंहगाई में पिस रही है। ऐसे में हमें उनसे पे्ररणा लेते हुए राज्य में सत्तारूढ़ भ्रश्ट एवं तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हैंं।

31-12-fस्व0 राजनारायण की 25वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्री यादव ने कहा कि देश मेेंं जारी आर्थिक नीतियों से संकट है। समाजवादी नीतियों और सिद्धान्तों को अपनाने की जरूरत है। हर तरह के अन्याय और असमानता के खिलाफ मोर्चा लगाना है। वर्तमान जन विरोधी बसपा सरकार को हटाए बिना समाजवादी पार्टी चैन से नहीं बैठेगीं। किसानों, नौजवानो और गरीबों के लिए लड़ाई और लोकशाही कायम करने में लोकबन्धु राजनारायण की आज भी प्रासंगिकता है।
मुलायम सिंह यादव ने इस अवसर पर स्व0 राजनारायण के साथ लम्बे राजनीतिक संग-साथ के दिनों के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि छात्र जीवन से ही वे उनसे प्रभावित रहे। स्व0 राजनारायण ने 1967 में इटावा के धनुआ गांव में उनके विधान सभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया था।

समाजवादी पार्टी नेता ने कहा कि स्व0 राजनारायण आजीवन डा0 लोहिया के प्रति निश्ठावान रहे किन्तु चौधरी चरण सिंह को प्रधानमन्त्री बनाने में भी उनकी प्रमुख भ्ूामिका थी। कांग्रेस को कमजोर करने में लोकबन्धु की उल्लेखनीय भूमिका रही है। उन्होने ही केन्द्र में कांग्रेस की अबाध रूप से चली आ रही सत्ता को चुनौती दी। श्रीमती गांधी का चुनाव अवैध घोिशत हुआ तो उन्होने अपना प्रधानमन्त्री पद बचाने के लिए आपातकाल लगा दिया था। 1977 में कांग्रेस की करारी हार में उनकी अग्रणी भूमिका थी।

श्री यादव ने याद दिलाया कि स्व0 राजनारायण के निभीZक नेतृत्व में जाति तोडो, दाम बांधो, अंग्रेजी हटाओं, साम्राज्यवाद की प्रतीक प्रतिमाओं को हटाने जैसे क्रान्तिकारी आन्दोलन चले। उन्हें देश के भविश्य की चिन्ता थी। वे हमारे पुरखा हैं जिन्हें कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। उनसे हमें सतत प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने इस अवसर पर Þसतत संग्रामी लोकबन्धु राजनारायणÞ पुस्तिका का भी विमोचन किया।

लोकबन्धु राजनारायण की स्मृति में आयोजित सभा की अध्यक्षता पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने की। संचालन विधान सभा में मुख्य सचेतक अिम्बका चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद, अहमद हसन तथा सर्वश्री राश्ट्रीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा, पूर्व मन्त्री बलराम यादव, प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मन्त्री नारद राय, राम नारायण साहू, पूर्व मन्त्री राम गोविन्द चौधरी, प्रदेश सचिव एस0आर0एस0यादव, बी0सी0 मिश्र,एडवोकेट, विधायक, डा0 पी0के0 राय, जयशंकर पाण्डेय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की सभा में सैकड़ों कार्यकर्ता ‘ाामिल हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाज सेवी सहित तीन अन्य पर हुआ 95 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Posted on 31 December 2010 by admin

कम्पनी के निदेशक ने पंजीकृत कराया मुकदमा

मुंगराबादशाहपुर - कामालिका इन्फ्रा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मृत्युंजय चौधरी ने क्षेत्र पंचायत मुंगराबादशाहपुर के नव निर्वाचित प्रमुख हेमलता िंसह समाज सेवी के पुत्र आलोक सिंह व अन्य पर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोप है कि आलोक िंसह ने धोखाधड़ी कर कम्पनी के खाते से 9501500 रूपया मिभिन्न लोगों के माध्यम से निकालकर ब्लाकप प्रमुख चुनाव में खर्च किया।

हजरतगंज स्थित गाजीपुर थाने में अपराध संख्या 1206/10 में पंजीकृत अभियोग में कम्पनी के निदेशक ने आरोप लगाया है कि आलोक सिंह पुत्र स्व गुलाब सिंह व अन्य लोगों ने सुनियोजित तरीके से फर्म के साथ धोखा धड़ी की है। मृत्युंजय चौधरी के मुताबिक गोमती नगर विशाल खण्ड 3/53 निवासी आलोक सिंह उनकी कम्पनी के पार्टनर थे। कम्पनी के इिन्दरा नगर स्थित देना बैक के खाते से संचालन की अथारटी उनको दी गई थी। इस समय कम्पनी का काम अकबरपुर में चल रहा है। मृत्युंजय ने आरोप लगाया है कि आलोक सिह के भाई अमित िंसह ने 8 दिसम्बर को एक फर्जी इस्टेटमेंट देकर खाते के विभिन्न मदों से 1 करोड़ 74 लाख का खर्च दिखाया। इसके बाद आलोक िंसह ने हस्ताक्षर से 8 दिसम्बर को 51 लाख इसी दिन आलोक के चचेरे भाई विशाल िंसह ने 30 लाख रूपये, 9 दिसम्बर को आलोक ने विशाल के एकाउन्ट में 5 लाख 15 हजार ट्रांसफर किये। 16 दिसम्बर को आलोक िंसह के खाते से धर्मेन्द्र ने 9 लाख रूपये देना बैंक से निकाले। 16 दिसम्बर को कम्पनी के निदेशक ने बैक प्रबन्धक को सूचना देकर साइनिंग अथारिटी बदल दिया। इसके बाद फिर 18 दिसम्बर को आलोंक सिंह के हस्ताक्षर से 15 हजार रूपये निकाल लिये। मृत्युंजय का आरोप है कि रजिस्ट्रार के यहां फर्जी कागजात के आधार पर डायरेक्टर से उसका नाम हटा कर अपने परिजनों को डायरेक्टर नियुक्त कर लिया। इस घटना की जानकारी से क्षेत्र के लोग अस्तब्ध है कि ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में इसी धन का खूब उपयोग किया गया।  इस सम्बंघ में जानकारी के लिए आलोक सिंह से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्भव नही हो सका।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘सभी जन सुविधा की योजनाएं ससमय पूरी करे‘

Posted on 31 December 2010 by admin

sc-mishra-holding-meeting-at-agraअध्यक्ष सलाहकार परािद व मुख्य सचिव ने किया योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण

अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य सलाहकार परािद श्री सतीा चन्द मिश्रा ने आज यहॉ मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता सहित वरिठ अधिकारियों के साथ मा0 मुख्यमंत्री जी की घाेाणाओं / ालान्यास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने मा0 कााींराम जी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत नव निर्मित भवनों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से भी वार्ता की। उन्होंने भवनों  में स्वंय जाकर स्थिति का  अवलोकन किया। उन्होंने निर्दो दिये कि लाभार्थियों की मूलभूत आवयकताओं की पूर्ति हेतु विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र आदि सुविधाएं भी साथ-साथ विकसित करें। उन्होंने लाभार्थियों द्वारा विद्युत मीटरों के बारे में बताई गई समस्या के त्वरित समाधान के निर्दो दिये।

उन्होंने नव निर्मित ‘‘डा0 अम्बेडकर सेतु‘‘ ;निकट स्टेची पुलद्ध का अवलोकन किया और पुलपार कर  नगला रामबल में खत्ताघर के सौन्दयीकरण कार्य का निरीक्षण किया। नव निर्मित जूता मण्डी का अवलोकन किया और लाभार्थियों से मिले।

उन्होंने सुभाा पार्क में आगरा पुर्नगठन पेयजल योजना अन्तर्गत नव निर्मित पानी की टंकी का निरीक्षण किया और निर्दो दिये कि टंकी में पानी भरने के उपरान्त टेस्टिंग कराकर ही चालू करें। कलेक्टेट मार्ग व रावली मन्दिर के मध्य रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्दो दिये।

निरीक्षण के उपरान्त कमिनरी सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने योजनावार समीक्षा की और निर्दो दिये कि सभी योजनाएं समय से पूर्ण करें। विलम्ब होने से परियोजना की लागत बढती है साथ ही लोग भी लाभ से वंचित रहते है। उन्होंने गंगाजल परियोजना की समीक्षा करते हुए निर्दो दिये कि कार्य में तत्परता लायें। इस योजना की लागत लगभग 1077 करोड रूपये में 85 प्रताित जापान इन्टरनोनल कारपोरोन एजेन्सी द्वारा ऋण के रूप में दिया जा रहा है ाेा 15 प्रताित राज्य सरकार वहन करेगी। बैठक में बताया कि पालडा रेगुलेटर का कार्य पूर्ण हो गया है।

नगला रामबल स्थित खत्ताघर के प्रदूाण से आम जनता को राहत दिलान हेतु 14 करोड की लागत से इसे विकसित किया जा रहा है। उन्होंने विकसित स्थल पर वृक्षारोपण कराने के निर्दो दिये।

मा0 मुख्यमंत्री की घाेाणा के अन्तर्गत ही आगरा में जूता बनाने वाले छोटे-छोटे कारीगरों के सामान की बिक्री में सुविधा के लिए जूता मण्डी का 15 करोड की लागत से निर्माण कराया गया है। जिसमें 18 गोदाम वेसमेन्ट पर और 266 प्रर्दानी काउन्टर विभिन्न तलों पर बनाये गये है।

कालिन्दी विहार में मा0 कााीराम जी ाहरी गरीब आवास योजना में 1500 भवनों का आवंटन हो गया है और लाभार्थियो ने रहना ाुरू कर दिया है।

कालिन्दी विहार में ही मुख्य मंत्री घाेाणा के अन्तर्गत मा0 श्री कााींराम जी ाहरी समग्र विकास योजना में 632 भवनों का निर्माण अन्तिम चरण में है।

मुख्यमंत्री जी की घाेाणा के अन्तर्गत 5 सेतुओं का निर्माण हो रहा है ।इनमें से उटगंन नदी पर सेतु तथा नगर में यमुना नदी पर डा0 अम्बेडकर सेतु का निर्माण पूर्ण हो गया है । तीन रेलवे ओवर ब्रिज का निमार्ण कराया जा रहा है । रोहता से रूनकता मार्ग पर, एन-एच–2 से हरीपर्वत मार्ग पर तथा कलक्टेट के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण हो रहा है।

मा0 मुख्यमंत्री की घाेाणा के अनुपालन में आगरा नगर में लगभग 5 करोड की लागत से डा0 अम्बेडकर पार्क का सौर्न्दीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। आज मुख्य सचिव उ0प्र0 श्री अतुल कुमार गुप्ता ने अम्बेडर पार्क का निरीक्षण किया और डा0 बी- आर- अम्बेडकर की प्रतिभा पर माल्यार्पण किया।

निरीक्षण के अवसर पर मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं अति0 मंत्री मण्डलीय सचिव रवीन्द्र सिंह, मण्डलायुक्त सुधीर एम- बोबडे सहित विभिन्न विभागों के वरिठ अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के उपरान्त समीक्षा बैठक का संचालन आयुक्त श्री बोबडे ने किया । जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला अम्बेडकर नगर में केन्द्रीय सहकारी समिति लि0 केन्द्रीय सहकारी बैंक घोषित

Posted on 31 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण सहकारी विकास बैंक अधिनियम के अन्तर्गत जिला अम्बेडकर नगर में अन्य सहकारी समितियों के लिये वित्तीय व्यवसाय करने वाली केन्द्रीय सहकारी समिति लिमिटेड अम्बेडकर नगर को केन्द्रीय सहकारी बैंक घोषित कर दिया है।

प्रदेश के प्रमुख सचिव सहकारिता श्री कपिल देव ने यह जानकारी दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों के वेतन में वृद्धि

Posted on 31 December 2010 by admin

राज्य सरकार ने उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं इसके सदस्यों के नियत वेतन में वृद्धि कर दी है। यह वृद्धि एक जनवरी, 2006 से लागू मानी जाएगी।

अब आयोग के अध्यक्ष को 80,000 रूपये (अस्सी हजार) प्रतिमास नियत वेतन तथा प्रत्येक अन्य सदस्य को 64,000 रूपये (चौंसठ हजार) प्रतिमास का नियत वेतन दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अध्यक्ष को 26,000 रूपये तथा सदस्यों को 22,500 रूपये प्रतिमास नियत वेतन मिलता था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आगामी छ: माह के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी है

Posted on 31 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने संजय गॉधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान(एस0जी0पी0जी0आई0) लखनऊ, ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, सैफई (इटावा) छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ सहित समस्त राजकीय मेडिकल कालेजों की समस्त सेवाओं पर आगामी छ: माह के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री जैकब थॉमस ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ, ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान सैफई (इटावा) छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा समस्त राजकीय मेडिकल कालेजों की समस्त सेवाओं जिनमें आपातकालीन सेवायें भी शामिल है में उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम 1966 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-30, सन् 1966) की धारा 3 की उपधारा (1) के अधीन शक्ति का प्रयोग करते हुए हड़ताल पर रोक लगाई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गन्ना घटतौली को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाएं जायेंगे

Posted on 31 December 2010 by admin

गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली करने वाली तीन चीनी मिलों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर) दर्ज कराई गई है। प्रदेश में  2516 गन्ना क्रय केन्द्रों पर अब तक सघन निरीक्षण कर 72 गम्भीर तथा 276 सामान्य प्रकृति की अनियमितताएं पकड़ी गई है। इन अनियिमतताओं के खिलाफ 113 को नोटिस जारी करने के साथ ही 51 तौल लिपिकों के लाईसेंस निलिम्बत कर दिये गये है। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि गन्ना घटतौली को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाएं जायेंगे।

श्री सिद्दीकी ने बताया कि बिजनौर जनपद की तीन चीनों मिलों बिलाई, बुन्दकी और बरकातपुर के गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली के मामले समाने आने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि 28 दिसम्बर तक संचालित प्रदेश की 123 चीनी मिलों में 1793.24 लाख कुन्तल गन्ना खरीदकर 1788.59 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई की गई जब कि गत पेराई सत्र में 1528.78 लाख कुन्तल पेराई की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 156.95 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन हो चुका है जो गत वर्ष कि तुलना में 24.34 लाख कुन्तल उत्पादन अधिक है। इस अवधि में चीनी परता का प्रतिशत 10 रहा जो गत वर्ष की अपेक्षा  अधिक है।

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मन्त्री ने बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान पर सरकार की पैनी नज़र है। अब तक 14 दिन पूर्व के कुल देय गन्ना मूल्य भुगतान 1916.90 करोड़ रूपए के विरूद्ध किसानों को 2276.21 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है जो कि 118.74 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि गत पेराई सत्र के गन्ना मूल्य का भुगतान 99.96 प्रतिशत तक किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। इसी के चलते प्रदेश में आजादी के बाद वर्तमान सरकार ने सर्वाधिक गन्ना मूल्य में वृद्धि की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माइक्रोमैक्स बिंदास ‘लव लॉक अप’

Posted on 31 December 2010 by admin

रिश्ते को निभाना चाहता है, तो दूसरे को रिश्ते को तोड़ना चाहता है!
फैसला करने का यह आखिरी मौका है!

untitled-21युवाओं का चहेता, मस्ती और मनोरंजन से भरपूर, निडर तथा मित्रवत चैनल यूटीवी बिंदास अपने दर्शकों के लिये प्रस्तुत करने जा रहा है नया रियलिटी शो लव लॉक अप, जो उन युगलों के लिये एक माध्यम होगा, जिन्होंने अपने रिश्ते को निभाने या तोड़ने का मन बनाया है। यह कार्यम इन युगलों को अपना रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार फिर से सोचने का अवसर भी देगा। इस शो की रचना प्रेम के प्रति आधुनिक लोगों की सोच को देखकर की गई है। यह शो अपने तीखे, लेकिन वास्तविकता पर आधारित होने की वजह से दर्शकों का मनोरंजन करने और उनसे जुड़ने का वादा करता है। तनाव से भरा रिश्ता ढो रहे युगलों की मदद करने के लिहाज से बिंदास ने उनके रिश्ते को बचाने के लिये इस शो के रूप में एक पहल की है। 52 एपिसोड 13 युगलों का यह शो 10 जनवरी, 2010 से शुरू होगा और इसका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से गुरूवार शाम 7 बजे किया जाएगा। मधुर स्वभाव वाले प्रवेश राणा इसकी मेजबानी करेंगे।

कोई भी रिश्ता आपसी समझ, विश्वास और प्रेम पर आधारित होता है। लेकिन क्या होता है, जब लंबे समय से चल रहे रिश्ते से प्रेम गायब हो जाता है और बहुत सी समस्याएं खड़ी होने लगती हैं? क्या होता है, जब एक साथी रिश्ता निभाना चाहता है, लेकिन दूसरा साथी रिश्ते से निजात पाना चाहता है? अधिकांश लोग रिश्ते को ताेेड़कर संबंधों का द:ुखद अंत करते हैं। लेकिन अगर हमारी सोच सकारात्मक हो, तो कोशिश की गुंजाइश हमेशा रहती है। इसलिये यूटीवी बिंदास ऐसे युगलों के लिये अनबन दूर करने का एक आखिरी अवसर लेकर आया है।

जनवरी से शुरू होने जा रहे बिंदास लव लॉक अप की शुरूआत एक दिलचस्प मामले से होगी, जिसके चार एपिसोड होंगे। शादी, लिव-इन या वचन का रिश्ता निभा रहे युवा जोड़े हमें अपनी जिन्दगी के छह दिन देकर अपने रिश्ते को बचाने का प्रयास करेंगे। हम उन्हें घर, काम और सभी तनाव भरी जगहों से दूर ले जाएंगे। हमारे लॉक अप में यह लोग फोन, टेलीविजन, इंटरनेट और खरीदारी से वंचित रहेंगे। उनके पास केवल एक-दूसरे का साथ और एक-दूसरे की समस्याएं होंगी। एक थैरेपिस्ट उनसे चर्चा करेगा और उन्हें कुछ काम सौंपेगा, जो कि एक-दूसरे के प्रति उनकी अवज्ञा को देखते हुए कठिन लगेंगे। पूरा देश उन्हें आम मुाें पर बहस करते देखेगा। उनके परिवार और दोस्त दूसरे कमरे से उन पर नजर रखेंगे। अगर कोई साथी समस्या का दोषी किसी बाहरी व्यक्ति को ठहराएगा, तो हम उस व्यक्ति को लाकर युगल को कुछ समय के लिये लॉक अप में भेज देंगे। हम इनके जीवन को फिर से खुशहाल बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे! बिंदास इन्हें एक-दूसरे के करीब लाएगा, ताकि यह अपने रिश्ते को एक बार फिर से संवारने का मन बनाएं। इस प्रकार से यह कार्यम इनके लिये अपने मनमुटाव को सुलझाने और खोए प्यार को वापस लाने का एक मौका होगा।

इस कार्यम की शुरूआत के विषय में यूटीवी बिंदास के कारोबार प्रमुख श्री निखिल गांधी ने कहा कि, ‘‘अपने धारावाहिक इमोशनल अत्याचार के जरिये बिंदास ने भारत में रिश्तों पर आधारित रियलिटी टेलीविजन को नया आयाम दिया है और इसका संपूर्ण श्रेय युवाओं के प्रति हमारी गहरी समझ को जाता है। इसके अलावा हम अपने शोधकार्य को निरंतर जारी रखते हैं, जिससे कि हमें युवाओं से संबंधित परिकल्पनाओं और धारावाहिकों के निर्माण में मदद मिलती है। अपनी ताजातरीन अवधारणा के कारण माइाेमैक्स बिंदास लव लॉक अप रिश्तों की वास्तविकता के क्षेत्र में एक नया मोड़ लेकर आएगा। इस उतावली युवा पीढ़ी में ऐसे कई युगल हैं, जिनका प्रेम संकट में है। उनके लिये यह वास्तविकता को समझने और अपने रिश्ते को आखिरी मौका देने का समय है और माइाेमैक्स बिंदास लव लॉक अप इसमें उनकी मदद करेगा। हमें पूरा विश्वास है कि यह धारावाहिक वचनबद्धता के संबंधों का सच उजागर करेगा। लोग आशंका और भावनात्मक पीड़ा का अनुभव अवश्य करेंगे, लेकिन अपने रिश्ते को एक और मौका देने के सिद्धांत में विश्वास करेंगे।’’

इस कार्यम के मेजबान की भूमिका के विषय पर टिप्पणी करते हुये प्रवेश राणा ने कहा कि, ‘‘इमोशनल अत्याचार के बाद लव लॉक अप का मेजबान बनना मेरे लिये सम्मान की बात है। संबंधों पर आधारित रियलिटी कार्यम अपनी सच्चाई के कारण लोकप्रिय हो रहे हैं। यह भूमिका मेरे लिये चुनौतीपूर्ण होगी, क्योंकि मैं लोगों को उनके रिश्ते के पहलू समझने में मदद करूंगा, ताकि वे तनाव को छोड़कर अपने साथी को एक और मौका दें। लव लॉक अप उन युगलों के लिये एक बेहतरीन विकल्प है, जो अपने रिश्ते के कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मैं यहां पर एक शांतिदूत की तरह उनकी सुलह करवाने की कोशिश करूंगा।’’

यदि आपको लगता है कि आपके रिश्ते को एक और मौके की जरूरत है, तो लव लॉक अप आपको इसके लिये बिलकुल सही अवसर प्रदान करेगा! तो 10 जनवरी से प्रत्येक सोमवार से गुरूवार शाम 7:00 बजे तनाव से भरे सारे काम छोड़कर लव लॉक अप देखिये, जिसमें यूटीवी बिंदास टूटते रिश्तों को जोड़ने की भरपूर कोशिश करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in