अध्यक्ष सलाहकार परािद व मुख्य सचिव ने किया योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य सलाहकार परािद श्री सतीा चन्द मिश्रा ने आज यहॉ मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता सहित वरिठ अधिकारियों के साथ मा0 मुख्यमंत्री जी की घाेाणाओं / ालान्यास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने मा0 कााींराम जी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत नव निर्मित भवनों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से भी वार्ता की। उन्होंने भवनों में स्वंय जाकर स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने निर्दो दिये कि लाभार्थियों की मूलभूत आवयकताओं की पूर्ति हेतु विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र आदि सुविधाएं भी साथ-साथ विकसित करें। उन्होंने लाभार्थियों द्वारा विद्युत मीटरों के बारे में बताई गई समस्या के त्वरित समाधान के निर्दो दिये।
उन्होंने नव निर्मित ‘‘डा0 अम्बेडकर सेतु‘‘ ;निकट स्टेची पुलद्ध का अवलोकन किया और पुलपार कर नगला रामबल में खत्ताघर के सौन्दयीकरण कार्य का निरीक्षण किया। नव निर्मित जूता मण्डी का अवलोकन किया और लाभार्थियों से मिले।
उन्होंने सुभाा पार्क में आगरा पुर्नगठन पेयजल योजना अन्तर्गत नव निर्मित पानी की टंकी का निरीक्षण किया और निर्दो दिये कि टंकी में पानी भरने के उपरान्त टेस्टिंग कराकर ही चालू करें। कलेक्टेट मार्ग व रावली मन्दिर के मध्य रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्दो दिये।
निरीक्षण के उपरान्त कमिनरी सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने योजनावार समीक्षा की और निर्दो दिये कि सभी योजनाएं समय से पूर्ण करें। विलम्ब होने से परियोजना की लागत बढती है साथ ही लोग भी लाभ से वंचित रहते है। उन्होंने गंगाजल परियोजना की समीक्षा करते हुए निर्दो दिये कि कार्य में तत्परता लायें। इस योजना की लागत लगभग 1077 करोड रूपये में 85 प्रताित जापान इन्टरनोनल कारपोरोन एजेन्सी द्वारा ऋण के रूप में दिया जा रहा है ाेा 15 प्रताित राज्य सरकार वहन करेगी। बैठक में बताया कि पालडा रेगुलेटर का कार्य पूर्ण हो गया है।
नगला रामबल स्थित खत्ताघर के प्रदूाण से आम जनता को राहत दिलान हेतु 14 करोड की लागत से इसे विकसित किया जा रहा है। उन्होंने विकसित स्थल पर वृक्षारोपण कराने के निर्दो दिये।
मा0 मुख्यमंत्री की घाेाणा के अन्तर्गत ही आगरा में जूता बनाने वाले छोटे-छोटे कारीगरों के सामान की बिक्री में सुविधा के लिए जूता मण्डी का 15 करोड की लागत से निर्माण कराया गया है। जिसमें 18 गोदाम वेसमेन्ट पर और 266 प्रर्दानी काउन्टर विभिन्न तलों पर बनाये गये है।
कालिन्दी विहार में मा0 कााीराम जी ाहरी गरीब आवास योजना में 1500 भवनों का आवंटन हो गया है और लाभार्थियो ने रहना ाुरू कर दिया है।
कालिन्दी विहार में ही मुख्य मंत्री घाेाणा के अन्तर्गत मा0 श्री कााींराम जी ाहरी समग्र विकास योजना में 632 भवनों का निर्माण अन्तिम चरण में है।
मुख्यमंत्री जी की घाेाणा के अन्तर्गत 5 सेतुओं का निर्माण हो रहा है ।इनमें से उटगंन नदी पर सेतु तथा नगर में यमुना नदी पर डा0 अम्बेडकर सेतु का निर्माण पूर्ण हो गया है । तीन रेलवे ओवर ब्रिज का निमार्ण कराया जा रहा है । रोहता से रूनकता मार्ग पर, एन-एच–2 से हरीपर्वत मार्ग पर तथा कलक्टेट के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण हो रहा है।
मा0 मुख्यमंत्री की घाेाणा के अनुपालन में आगरा नगर में लगभग 5 करोड की लागत से डा0 अम्बेडकर पार्क का सौर्न्दीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। आज मुख्य सचिव उ0प्र0 श्री अतुल कुमार गुप्ता ने अम्बेडर पार्क का निरीक्षण किया और डा0 बी- आर- अम्बेडकर की प्रतिभा पर माल्यार्पण किया।
निरीक्षण के अवसर पर मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं अति0 मंत्री मण्डलीय सचिव रवीन्द्र सिंह, मण्डलायुक्त सुधीर एम- बोबडे सहित विभिन्न विभागों के वरिठ अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के उपरान्त समीक्षा बैठक का संचालन आयुक्त श्री बोबडे ने किया । जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com