Categorized | Companies, लखनऊ.

माइक्रोमैक्स बिंदास ‘लव लॉक अप’

Posted on 31 December 2010 by admin

रिश्ते को निभाना चाहता है, तो दूसरे को रिश्ते को तोड़ना चाहता है!
फैसला करने का यह आखिरी मौका है!

untitled-21युवाओं का चहेता, मस्ती और मनोरंजन से भरपूर, निडर तथा मित्रवत चैनल यूटीवी बिंदास अपने दर्शकों के लिये प्रस्तुत करने जा रहा है नया रियलिटी शो लव लॉक अप, जो उन युगलों के लिये एक माध्यम होगा, जिन्होंने अपने रिश्ते को निभाने या तोड़ने का मन बनाया है। यह कार्यम इन युगलों को अपना रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार फिर से सोचने का अवसर भी देगा। इस शो की रचना प्रेम के प्रति आधुनिक लोगों की सोच को देखकर की गई है। यह शो अपने तीखे, लेकिन वास्तविकता पर आधारित होने की वजह से दर्शकों का मनोरंजन करने और उनसे जुड़ने का वादा करता है। तनाव से भरा रिश्ता ढो रहे युगलों की मदद करने के लिहाज से बिंदास ने उनके रिश्ते को बचाने के लिये इस शो के रूप में एक पहल की है। 52 एपिसोड 13 युगलों का यह शो 10 जनवरी, 2010 से शुरू होगा और इसका प्रसारण प्रत्येक सोमवार से गुरूवार शाम 7 बजे किया जाएगा। मधुर स्वभाव वाले प्रवेश राणा इसकी मेजबानी करेंगे।

कोई भी रिश्ता आपसी समझ, विश्वास और प्रेम पर आधारित होता है। लेकिन क्या होता है, जब लंबे समय से चल रहे रिश्ते से प्रेम गायब हो जाता है और बहुत सी समस्याएं खड़ी होने लगती हैं? क्या होता है, जब एक साथी रिश्ता निभाना चाहता है, लेकिन दूसरा साथी रिश्ते से निजात पाना चाहता है? अधिकांश लोग रिश्ते को ताेेड़कर संबंधों का द:ुखद अंत करते हैं। लेकिन अगर हमारी सोच सकारात्मक हो, तो कोशिश की गुंजाइश हमेशा रहती है। इसलिये यूटीवी बिंदास ऐसे युगलों के लिये अनबन दूर करने का एक आखिरी अवसर लेकर आया है।

जनवरी से शुरू होने जा रहे बिंदास लव लॉक अप की शुरूआत एक दिलचस्प मामले से होगी, जिसके चार एपिसोड होंगे। शादी, लिव-इन या वचन का रिश्ता निभा रहे युवा जोड़े हमें अपनी जिन्दगी के छह दिन देकर अपने रिश्ते को बचाने का प्रयास करेंगे। हम उन्हें घर, काम और सभी तनाव भरी जगहों से दूर ले जाएंगे। हमारे लॉक अप में यह लोग फोन, टेलीविजन, इंटरनेट और खरीदारी से वंचित रहेंगे। उनके पास केवल एक-दूसरे का साथ और एक-दूसरे की समस्याएं होंगी। एक थैरेपिस्ट उनसे चर्चा करेगा और उन्हें कुछ काम सौंपेगा, जो कि एक-दूसरे के प्रति उनकी अवज्ञा को देखते हुए कठिन लगेंगे। पूरा देश उन्हें आम मुाें पर बहस करते देखेगा। उनके परिवार और दोस्त दूसरे कमरे से उन पर नजर रखेंगे। अगर कोई साथी समस्या का दोषी किसी बाहरी व्यक्ति को ठहराएगा, तो हम उस व्यक्ति को लाकर युगल को कुछ समय के लिये लॉक अप में भेज देंगे। हम इनके जीवन को फिर से खुशहाल बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे! बिंदास इन्हें एक-दूसरे के करीब लाएगा, ताकि यह अपने रिश्ते को एक बार फिर से संवारने का मन बनाएं। इस प्रकार से यह कार्यम इनके लिये अपने मनमुटाव को सुलझाने और खोए प्यार को वापस लाने का एक मौका होगा।

इस कार्यम की शुरूआत के विषय में यूटीवी बिंदास के कारोबार प्रमुख श्री निखिल गांधी ने कहा कि, ‘‘अपने धारावाहिक इमोशनल अत्याचार के जरिये बिंदास ने भारत में रिश्तों पर आधारित रियलिटी टेलीविजन को नया आयाम दिया है और इसका संपूर्ण श्रेय युवाओं के प्रति हमारी गहरी समझ को जाता है। इसके अलावा हम अपने शोधकार्य को निरंतर जारी रखते हैं, जिससे कि हमें युवाओं से संबंधित परिकल्पनाओं और धारावाहिकों के निर्माण में मदद मिलती है। अपनी ताजातरीन अवधारणा के कारण माइाेमैक्स बिंदास लव लॉक अप रिश्तों की वास्तविकता के क्षेत्र में एक नया मोड़ लेकर आएगा। इस उतावली युवा पीढ़ी में ऐसे कई युगल हैं, जिनका प्रेम संकट में है। उनके लिये यह वास्तविकता को समझने और अपने रिश्ते को आखिरी मौका देने का समय है और माइाेमैक्स बिंदास लव लॉक अप इसमें उनकी मदद करेगा। हमें पूरा विश्वास है कि यह धारावाहिक वचनबद्धता के संबंधों का सच उजागर करेगा। लोग आशंका और भावनात्मक पीड़ा का अनुभव अवश्य करेंगे, लेकिन अपने रिश्ते को एक और मौका देने के सिद्धांत में विश्वास करेंगे।’’

इस कार्यम के मेजबान की भूमिका के विषय पर टिप्पणी करते हुये प्रवेश राणा ने कहा कि, ‘‘इमोशनल अत्याचार के बाद लव लॉक अप का मेजबान बनना मेरे लिये सम्मान की बात है। संबंधों पर आधारित रियलिटी कार्यम अपनी सच्चाई के कारण लोकप्रिय हो रहे हैं। यह भूमिका मेरे लिये चुनौतीपूर्ण होगी, क्योंकि मैं लोगों को उनके रिश्ते के पहलू समझने में मदद करूंगा, ताकि वे तनाव को छोड़कर अपने साथी को एक और मौका दें। लव लॉक अप उन युगलों के लिये एक बेहतरीन विकल्प है, जो अपने रिश्ते के कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मैं यहां पर एक शांतिदूत की तरह उनकी सुलह करवाने की कोशिश करूंगा।’’

यदि आपको लगता है कि आपके रिश्ते को एक और मौके की जरूरत है, तो लव लॉक अप आपको इसके लिये बिलकुल सही अवसर प्रदान करेगा! तो 10 जनवरी से प्रत्येक सोमवार से गुरूवार शाम 7:00 बजे तनाव से भरे सारे काम छोड़कर लव लॉक अप देखिये, जिसमें यूटीवी बिंदास टूटते रिश्तों को जोड़ने की भरपूर कोशिश करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in