Archive | September 28th, 2010

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चारों पदों के लिए अलग रंग के मतपत्र

Posted on 28 September 2010 by admin

जनपद में लगभग 17 लाख 27 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2010 में जनपद में लगभग 17 लाख 27 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। निर्वाचन हेतु सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है और नामाकंन की प्रक्रिया चल रही है।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत अभिजात ने बताया कि निर्वाचन में चारों पदों के लिए मतपत्र का रंग अलग अलग रहेगा। उन्होंने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत के मतपत्र का रंग सफेद तथा ग्राम प्रधान के लिए मतपत्र का रंग हरा रहेगा। सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु मतपत्र नीला और सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु मतपत्र का रंग गुलाबी रहेगा।

उन्होंने बताया कि जनपद आगरा में 115 न्याय पंचायतें और 636 ग्राम पंचायते है जनपद में पंचायत निर्वाचन हेतु 1282 मतदान केन्द्र और 2873 मतदान स्थल बनाये गये है। मतदान कार्मिको के दल में पांच प्रति पार्टी कार्मिक लगाये गये है और कुल 14365 मतदान कार्मिक तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कि मतगणना हेतु 1150 मतगणना कार्मिक तैनात किये गये है।

अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री राम आसरे ने बताया कि कार्मिको दो बार सद्यन प्रिशक्षण देने की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण में सूरसदन में 28 सितम्बर से प्रिशक्षण का सत्र आयोजित किये जा रहे है जो कि प्रतिदिन दो पारियों में प्रात: 10 सें 01 बजे और अपरान्ह में 2 से 5 बजे तक होगें। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मियों के ड्यूटी पत्र में प्रिशक्षण के बारे में भी उल्लेख अंकित है। उन्होंने कहा है कि सभी मतदान कार्मिक इन प्रिशक्षण सत्रों में अनिवार्य रूप से भाग लें ताकि निर्वाचन कार्य को सुगमता और पारदिशZता के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न कराया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आगरा में यमुना नदी का जल स्तर में बृद्वि स्थिर: कल से जल स्तर घटेगा अधिकारियों ने बाढ ग्रस्त क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया

Posted on 28 September 2010 by admin

यमुना नदी का जल स्तर आगरा में आज 499.6 फीट रहा जो कि स्थिर बना हुआ है और शनै: शनै: घटने की सम्भावना है। मथुरा में यमुना जल स्तर घटने लगा है और धीरे-धीरे आगरा में घटना शुरू हो जायेगा। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बाढ चौकियों और बाढ प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर राहत कार्य सुचारू रूप से संचालित करायें। उन्होंने बताया कि प्रशासन बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में कार्यो के प्रति सजग है और तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।

अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम आसरे, एस.डी.एम सदर श्रीमती शीतल वर्मा, तहसीलदार राजीव पाण्डे आदि अधिकारियों ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का अवलोकन किया और प्रभावित लोगो से वार्ता की। उन्होंने कैलाश, बाईपुर, स्वामीबाग, नगला नाथु, समोगर, नाहरगढ आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। श्री राम आसरे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान के खातों में पॉच-पॉच हजार रूपये दिये गये है और दवा छिडकाव के निर्देश दिये गये है । ग्रामीण क्षेत्रों में दवा छिडकाव किया जा रहा है। श्री राम आसरे ने बताया कि प्रशासन हर बिन्दु पर सर्तक नज़र रखे हुए है और राहत कार्यो के लिए पर्याप्त धनरािश प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई  है। उन्होंने बताया कि कैलाश पर लगाये गये राहत कैम्प पर 26 परिवार ठहराये गये और यहां लगभग 200 व्यक्तियों के भोजन आदि की उत्तम व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि समोगर में भी राहत िशविर में भोजन आदि की व्यवस्थाए सुनििश्चत की गई है।

श्री राम आसरे ने बताया कि जनपद में 43 बाढ चौकियां स्थापित की गई है और सभी पर स्टाफ 24 घन्टे तैनात है। उन्होंने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर राहत कार्यो, सफाई, चिकित्सा सुविधा सुलभ कराना सुनििश्चत करें। उन्होंने यमुना किनारे बाढ से क्षतिग्रस्त फसलों की हानि का सर्वे कराने के निर्देश दिये है ताकि तत्परता से राहत देने की कार्यवाही की जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राम रतन ने बताया कि सभी 43 बाढ चौकियों पर 43 मेडिकल टीमें कार्य कर रही है, जिसमें 39 चिकित्सा अधिकारी एवं 89 पैरा मेडिकल स्टाफ कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया 26 सितम्बर तक 11773 मरीजों का उपचार किया गया 2264 बुखार के रोगियों की रक्त पटि्टकाएं बनायी गई, 30078 क्लोरीन टेवलेट वितरित की गई। उन्होंने बताया कि 24 कंुओं तथा 157 हैण्डपम्पों को ब्लीचिंग डालकर विसंक्रमित किया गया । उन्होंने बताया कि किसी क्षेत्र से संक्रामक रोग की सूचना प्राप्त नही हुई है। उन्होंने बताया नगर निगम के अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मलेरिया अधिकारी के माध्यम से एन्टी लारवा तथा फोंगिग भी ग्रामीण क्षेत्रों में कराई जा रही है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि बाढ प्रभावित क्षेत्र में 23665 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है और बाढ प्रभावित क्षेत्र में 224 पशुओं की चिकित्सा की गई है।

जिलाधिकारी ने सचेत किया है कि बाढ राहत कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरबाही न बरतें। उन्होंने  बाढ समाप्त होने के बाद सफाई आदि की व्यवस्था अभी से सुनििश्चत कराने के निर्देश दिये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तमिलनाडु पर्यटन ने मनाया आगरा में विश्व पर्यटन दिवस

Posted on 28 September 2010 by admin

तमिलनाडु सरकार के आगरा ईदगाह कालोनी स्थित तमिल नाडु पर्यटन कार्यालय पर विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पर्यटन व्यवसाय से जुडी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक सूचना राज गोपाल सिंह वर्मा ने पर्यटक  की महत्ता बताते हुए। हुए कहा कि आज के सन्दर्भ में पर्यटन व्यवसाय तेजी से बढ रहा है लोगो मे एक दूसरे की संस्तुति और पर्यटन स्थलों की जानकारी की जिज्ञासा बढी है।
111

श्री वर्मा ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के आगरा स्थित कार्यालय के माध्यम से तमिलनाडु के बारे में विस्तृत जानकारी पर्यटकों मिलती है और पर्यटन को प्रोत्साहन भी मिला है। वििशश्ट  अतिथि भारत पर्यटन के प्रबन्धक रामकृश्ण और पुरात्तव विभाग के ताज महल प्रभारी डा0 आर0 के0 दीक्षित ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर होटल ट्रैबल्स एजेन्सी, तथा पर्यटन व्यवसाय के व्यक्तियों ने भी प्रतिभाग कर पर्यटन का महत्व बताया।
तमिलनाडु पर्यटन कार्यालय के पर्यटन अधिकारी एम0आर0 िशन्नादुरई  ने आगन्तुकों का स्वागत किया और सभी प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह भेंट किये। श्री िशन्नादुरई ने तमिलनाडु के पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों , वहां पर्यटन सुविधाओं और तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम द्वारा पैकेज टूर आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखण्डता और सद्भाव की भावना को बलवती बनाने में पर्यटल का महत्वपूर्ण स्थान है।

इस अवसर पर केन्दीय विद्यालय नं0-3, प्रतिक्षा, केन्द्रीय विद्यालय-2 की समीक्षा गोपीचन्द िशवहरे स्कूल की रंजीता ,सोनम, एंग्लोबंगाली स्कूल की नीलोफर आदि छात्राओं की  पेंटिग सराहनीय रही। श्री िशन्नादुरई ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एसआई की करतूत से थाना बदनाम होने की कगार पर

Posted on 28 September 2010 by admin

खाकी वदीZ धारी कब कहां क्या खेल खेल जाये इसका कोई भी अनुमान लगाना अब गलत है ! शासन के आला अधिकारियों की लाख हिदायत के बाद थानेदारों ने बात सुनी अनसुनी कर अपने अनुसार थाना चलाने की ठान ली है। यह वजह है कि जब देखों कहीं किसी थाने में एक नई कहानी रच कर नया इतिहास रचने की पद्धति जारी है। उदाहरण के लिये हलियापुर पुलिस की कारगुजारियां ही काफंी हैं। यहां थाने के एक एसआई न जाने किस मूड में लिखा-पढ़ी करने बैठे कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध 107/1़6 के तहत कार्यवाही की है जो व्यक्ति पुलिस को तामिला के समय ढ़ूढ़े नही मिल रहा है। है न यह पुलिस का नायाब खेल !

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलियापुर पुलिस अपनी कारस्तानियों के चलते बराबर ही चर्चा का विशय बनी रहती है। शायद आप सभी को याद हो, यदि नही तो बताना उचित होगा कि पूर्व में भी इसी थाने पर चन्द रुपयें की खातिर खाकी वदीZ वालों ने एक तीन वशZ के बच्चे के खिलाफ गुण्डाएक्ट के तहत निरुद्ध कर दिया था। एक बार फिर कुछ उसी तर्ज पर ऐसी संगीन धाराओं में तो नही लेकिन फिर भी एक मामूली सी धारा में थाने के एसआई ओ.पी. सिंह ने त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनज़र धारा 107/16 के तहत क्रमांक संख्या 30 पर नन्द कुमार पुत्र खदेरु यादव पर कार्यवाही  किया। सूत्रों की मानें तो पुलिस अगर पूरे क्षेत्र का दौरा भी कर डाले फिर भी उसे इस बिरादरी के भीतर ऐसे नाम का व्यक्ति मिलने से रहा। आखिर फिर पुलिस की कार्यवाही का फायदा ही क्या हुआ। इसी क्रम में सूत्रों की मानें तो पुलिस ने ऐसे कई व्यक्तिोें के खिलाफ इसी धारा के अन्र्तगत कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपाई किे मानों पुलिस ने किला फतह कर लिया हो। जबकि इनमे ंसे कई एक तो ऐसे हैं जो कि महीनों-महीनों क्षेत्र में नज़र ही नही आते। फिर इनके खिलाफ किस सबूत के तहत पुलिस ने कार्यवाही की इस बात का जवाब देने वाला ही कोई नही है। उधर तमाम उम्मीदवारों का चालान छोड़ पुलिस ने बीमार और लाचार को भी इसी कार्यवाही की जद में ले लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रक्तदान की जानकारी छात्रों को देना आवश्यक नही:- डीआईओएस

Posted on 28 September 2010 by admin

हाईस्कूल-इण्टर कालेजो पर जिला विद्यालय निरीक्षक का कोई अंकुश नही है। न ही विद्यालय के बच्चों को रक्तदान की महत्ता की आवश्यकता है। उक्त कथन है जिला विद्यालय निरीक्षक का। उन्होंने कहा की पूरे देश में एक अक्तूबर को विश्व रक्तदान दिवस मनाये जाने की तैयारी हो रही है। रक्तदान की तैयारी के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी। तीन बजे तक जिलाधिकारी नही पहुंची। बैठक की अध्यक्षता करने के लिये मुख्य राजस्व अधिकारी पहुंचे। वहीं अधिकांश अधिकारी नदारद रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर जी.पी. कुश्वाहा ने जब इण्टर व हाईस्कूल के बच्चों को जागरूकता रैली में भाग लेने के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध किया तो उन्होंने एक दम से हाथ खड़े कर दिये। कहा कि बच्चों को रक्तदान की जानकारी होना अवाश्यक नही है। होमागार्ड व पीआरडी के जवानों को जागरुक करने व रक्तदान देने की बात बैठक में होती रही। विदित हो कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसायटी लखनऊ का स्पश्ट निर्देश है कि रक्तदान दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये, तथा जागरुकता रैली निकाली जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अवैध शराब में 28 गिरफ्तार

Posted on 28 September 2010 by admin

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार कर 16 बोतल अवैध शराब तथा 195 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने की भट्टी बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चिकित्सा िशविर का आयोजन

Posted on 28 September 2010 by admin

गरीबों के हित में कदम उठाना ही सबसे बड़ा पुण्य है। समाज मेंं ऐसे बहुत से लोग आज भी मौजूद है जिनके पास इतना धन नही कि वह अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करा सकें है। जिसे दृिश्टगत रखते हुए मानव सेवा संस्थान की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा िशविर का आयोजन किया गया है। मानव सेवा के डायरेक्टर बी.के. शुक्ला ने बताया कि गरीब, असहाय लोगों की सहायता के लिये िशविर लगाया जायगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां

Posted on 28 September 2010 by admin

चुनाव आते ही चुनाव आयोग से िशकायत करने का सिलसिला शुरु हो गया है। किसी ग्राम सभा में धन बांटने तो कहीं पर विधवा व विकलांग पेंशन बनवाने की बात समाने आ रही है।

विकास खण्ड बल्दीराय के अन्र्तगत ग्राम सभा तिरहुत के कुछ प्रत्यािशयों ने आरोप लगाया है कि कुछ उम्मीदवार वोटों की लालच में गरीब मासूम जनता को ठगने पर आमादा हैं। जबकि इस समय पूरे जिले में आचार संहिता लागू है, इस मौके पर विधवा, विकलांग पेंशन का लागू करने का प्रावधान है। बावजूद इसके कुछ प्रत्याशी गांव की गरीब जनता को लुभावने की कोिशश करते हुए विधवा और विकलांगों के पेंशन लागू करने का दावा करते हुए फार्म भरवा रहे हैं। तो कुछ उम्मीदवार उनके बैंक खातों का प्रमाण भी मांग रहें है। इसी कड़ी में कई क्षेत्रों में नगद रुपया देने और मांस-मन्दिरा की व्यवस्था कराने की भी बात राजनैतिक गलियारों में तेज है। इसी क्रम में गुवाआं के प्रधान प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद पर आरोप है कि वह रुपया बांट कर मतदाताओं को रिझा रहे हैं। जिसकी िशकायत चुनाव आयोग से की गई है। अब देखना यह है कि चुनाव आयोग का डण्डा किस कद्र चलता है। हालांकि इस समय पूरे जिले में चुनाव आचार संहिता की धज्जियां सरे आम उड़ाई जा रही है। जिसमें शासन सत्ता का सुख भोग उठाने वाले अव्वल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

“ईट का जवाब पत्थर से´´ देने की फिराक में मनरेगा मजदूर

Posted on 28 September 2010 by admin

प्रधानी हो या जिला पंचायती, कम लागत में मुनाफे का सौदा, घाटे का सवाल ही नही, आखिर फिर कौन है जो इस अकूत धन दिलाने वाले धंधे को अपनाने से कतराये ! यही सबब है कि जिसे देखो वही `सफेद कुर्ता´ पहने टोली लेकर पर्चा दाखिले को चला निकला है। पर इनमें से कुछ ही हैं जिन्होंने पहले गांव के विकास एवं मतदाताओं के सुख-दुख में शरीक होना मुनासिब समझा, वरना अधिकतर तो जानकर भी अंजान बने रहे। शायद इसी का फायदा उठाकर कई जगह मतदाताओं ने अपनी जायज मांगोें के बैनर तले चुनाव का बहिश्कार करने का डंका पीट दिया है। बानगी के तौर पर विकासखण्ड दूबेपुर अन्र्तगत भादा गांव के मनरेगा मजदूरों की दशा काफी है। यहां काम के एवज कम मजदूरी के प्रकरण पर सैकड़ों मजदूरोें ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को चेताया है कि अब ईट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा।

सनद रहे कि मई 2010 के महीने की बात है। विकासखण्ड दूबेपुर अन्र्तगत भादा गांव में महात्मा गांधी राश्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत लगभग सैकड़ों मजदूर ने आदशZ तालाब के निर्माण में मेहनत-मशक्कत के साथ काम किया था। इस सन्दर्भ में प्रदेश की मुख्यमन्त्री मायावती एवं जिलाधिकारी पिंकी जोवेल को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजे गये िशकायती पत्र में आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अमले ने योजना के अनुरुप लगभग 35 दिनों तक तालाब की खोदाई आदि का कार्य हम सभी से लिया। नियमत: प्रति मजदूर को प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपये मजदूरी देने का प्रविधान है।

आरोप है कि जाब कार्ड में 100 रुपये देय के हिसाब से मजदूरी चढ़ा दी गई है। जबकि वास्तविकता यह है कि सैकड़ों मजदूरों को काम के एवज कम मजदूरी दी गई। िशकायती पत्र के मुताबिक तो साफ जाहिर किया गया है कि प्रति मजदूर 20 रुपये का ही भुगतान किया गया है। जिसको लेकर मनरेगा मजदूरों ने कई बार िशकायत भी किया, हल न निकलते देख इन मजदूरों ने प्रदशZन कर भी अपनी मांग रखी। लेकिन यहां भी बात नही बन सकी। अब मौका देख चौका मारने की स्थित को अपनाते हुए चुनावी बयार में सभी मनरेगा मजदूरो ने चुनाव का ही बहिश्कार करने की घोशणा कर दिया है। जिससे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच यह प्रकरण चर्चा का केन्द्र बना हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्यािशयों ने शुरु कर दिया जनसम्पर्क

Posted on 28 September 2010 by admin

नामांकन शुरु होते ही नामांकन के बाद प्रत्याशी जीत दर्ज कराने के लिये हर हथकण्डा अपना रहे हैं। चुनाव के पहले भले ही प्रत्याशी नज़रे चुरा लेते रहें हों लेकिन अब पै लगी व माथा टेकने में अव्वल हैं। हालांकि कई उम्मीदवार अपने किये कराये कार्यों को भुना रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में छुट भईया नेताओं की चान्दी है। डोर टू डोर जा कर वह अपने प्रत्याशी के लिये मैदान में डटे हैं। वार्ड नम्बर 23 कुड़वार ब्लाक के जिला पंचायत प्रत्याशी मोहम्मद शोएब ने अपने समर्थक अजीम खां, कक्कू, गयादीन, मुज्जू, शहरयार, रामसुमेर ने गजेहड़ी सौहगोली, कमालपुर , अझुई, हरकपुर, रवनिया पूरब, मनियारपुर आदि गांव जाकर मतदाताओं से वोट मांगें। वहीं वार्ड नम्बर तीस के बसपा समर्थित प्रत्याशी यार मोहम्मद ने अतीक, तौकीर समेत दर्जनों समर्थकों के साथ कमनगढ़, भोयें, अहिमाने, लोहरामऊ, आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in