हाईस्कूल-इण्टर कालेजो पर जिला विद्यालय निरीक्षक का कोई अंकुश नही है। न ही विद्यालय के बच्चों को रक्तदान की महत्ता की आवश्यकता है। उक्त कथन है जिला विद्यालय निरीक्षक का। उन्होंने कहा की पूरे देश में एक अक्तूबर को विश्व रक्तदान दिवस मनाये जाने की तैयारी हो रही है। रक्तदान की तैयारी के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी। तीन बजे तक जिलाधिकारी नही पहुंची। बैठक की अध्यक्षता करने के लिये मुख्य राजस्व अधिकारी पहुंचे। वहीं अधिकांश अधिकारी नदारद रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर जी.पी. कुश्वाहा ने जब इण्टर व हाईस्कूल के बच्चों को जागरूकता रैली में भाग लेने के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध किया तो उन्होंने एक दम से हाथ खड़े कर दिये। कहा कि बच्चों को रक्तदान की जानकारी होना अवाश्यक नही है। होमागार्ड व पीआरडी के जवानों को जागरुक करने व रक्तदान देने की बात बैठक में होती रही। विदित हो कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसायटी लखनऊ का स्पश्ट निर्देश है कि रक्तदान दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये, तथा जागरुकता रैली निकाली जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com