चुनाव आते ही चुनाव आयोग से िशकायत करने का सिलसिला शुरु हो गया है। किसी ग्राम सभा में धन बांटने तो कहीं पर विधवा व विकलांग पेंशन बनवाने की बात समाने आ रही है।
विकास खण्ड बल्दीराय के अन्र्तगत ग्राम सभा तिरहुत के कुछ प्रत्यािशयों ने आरोप लगाया है कि कुछ उम्मीदवार वोटों की लालच में गरीब मासूम जनता को ठगने पर आमादा हैं। जबकि इस समय पूरे जिले में आचार संहिता लागू है, इस मौके पर विधवा, विकलांग पेंशन का लागू करने का प्रावधान है। बावजूद इसके कुछ प्रत्याशी गांव की गरीब जनता को लुभावने की कोिशश करते हुए विधवा और विकलांगों के पेंशन लागू करने का दावा करते हुए फार्म भरवा रहे हैं। तो कुछ उम्मीदवार उनके बैंक खातों का प्रमाण भी मांग रहें है। इसी कड़ी में कई क्षेत्रों में नगद रुपया देने और मांस-मन्दिरा की व्यवस्था कराने की भी बात राजनैतिक गलियारों में तेज है। इसी क्रम में गुवाआं के प्रधान प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद पर आरोप है कि वह रुपया बांट कर मतदाताओं को रिझा रहे हैं। जिसकी िशकायत चुनाव आयोग से की गई है। अब देखना यह है कि चुनाव आयोग का डण्डा किस कद्र चलता है। हालांकि इस समय पूरे जिले में चुनाव आचार संहिता की धज्जियां सरे आम उड़ाई जा रही है। जिसमें शासन सत्ता का सुख भोग उठाने वाले अव्वल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com