नामांकन शुरु होते ही नामांकन के बाद प्रत्याशी जीत दर्ज कराने के लिये हर हथकण्डा अपना रहे हैं। चुनाव के पहले भले ही प्रत्याशी नज़रे चुरा लेते रहें हों लेकिन अब पै लगी व माथा टेकने में अव्वल हैं। हालांकि कई उम्मीदवार अपने किये कराये कार्यों को भुना रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में छुट भईया नेताओं की चान्दी है। डोर टू डोर जा कर वह अपने प्रत्याशी के लिये मैदान में डटे हैं। वार्ड नम्बर 23 कुड़वार ब्लाक के जिला पंचायत प्रत्याशी मोहम्मद शोएब ने अपने समर्थक अजीम खां, कक्कू, गयादीन, मुज्जू, शहरयार, रामसुमेर ने गजेहड़ी सौहगोली, कमालपुर , अझुई, हरकपुर, रवनिया पूरब, मनियारपुर आदि गांव जाकर मतदाताओं से वोट मांगें। वहीं वार्ड नम्बर तीस के बसपा समर्थित प्रत्याशी यार मोहम्मद ने अतीक, तौकीर समेत दर्जनों समर्थकों के साथ कमनगढ़, भोयें, अहिमाने, लोहरामऊ, आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com