Archive | August 17th, 2010

“आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम“के तहत दो परियोजनाओं को मंजूरी

Posted on 17 August 2010 by admin

भारत सरकार तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू0एन0डी0पी0) के सहयोग से उत्तर प्रदेश में संचालित आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रोग्राम के तहत दो परियोजनाओं- जिला जोखिम न्यूनीकरण परियोजना व शहरी जोखिम न्यूनीकरण परियोजना को मंजूरी दी गई हैं।

राहत आयुक्त कार्यलय से प्राप्त जानकरी के अनुसार जिला जोखिम न्यूनीकरण परियोजना का कार्यान्वयन क्षेत्र पूरा जनपद है, जबकि शहरी जोखिम न्यूनीकरण परियोजना का कार्यान्वयन क्षेत्र सिर्फ नगरीय इलाक़ा है। दोनों परियोजनाओं के राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी राहत आयुक्त हैं।

शहरी जोखिम न्यूनीकरण परियोजना को प्रदेश के 06 शहरोें-गाजियाबाद, गौतम बुद्धनगर, कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर व लखनऊ तथा जिला जोखिम न्यूनीकरण परियोजना को 03 जिलो-लखनऊ, कानपुर नगर तथा गोरखपुर में चलाया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विदित चौधरी द्वारा आज मेरठ में विशाल रैली आयोजित की गई

Posted on 17 August 2010 by admin

उ0प्र0 युवा कांग्रेस के पश्चिम जोन के अध्यक्ष श्री विदित चौधरी द्वारा आज मेरठ में विशाल रैली आयोजित की गई। रैली में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने रैली में मौजूद लगभग 20हजार युवाओं को सम्बोधित किया। रैली में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव सातव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, युवा कंाग्रेस के प्रान्तीय चेयरमैन श्री योगेश दीक्षित आदि तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

युवा रैली को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि युवाओं की आज की भीड़ ऐतिहासिक है। यह इस बात का संकेत है कि अब बसपा का कुशासन समाप्त होने वाला है। उन्होने कहा कि जबसे प्रदेश में बसपा की सरकार आयी है इसने युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों और कर्मचारियों पर ज्यादती की है। उनकी हर जायज मांगो को लाठी और गोली के इस्तेमाल से दबाने की कोशिश की गई। लेकिन कांग्रेस पार्टी युवा शक्ति के जरिये बसपा सरकार के अत्याचार, भ्रष्टाचार, कुशासन और फिजूलखर्ची के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रही है और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इस प्रदेश से बसपा की सरकार का खात्मा नहीं हो जाता। उन्होने अलीगढ़ में हुए किसान आन्दोलन के बारे में कहा कि किसानों का यह आन्दोलन कांग्रेस पार्टी के नेता श्री रामबाबू कठेरिया के द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है। किसानों की मांगे सौ फीसदी जायज हैं। लेकिन जायज मांगों को दबाने के लिए बसपा सरकार ने लाठी और गोली का सहारा लिया, जिसमें 4निदेाZष लेागों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

डॉ0 जोशी ने रैली में घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हित की लड़ाई लगातार और अन्तिम समय तक लड़ती रहेगी, जब तक उनकी न्यायपूर्ण मांगे नहीं स्वीकार कर ली जाती।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश सरकार का बर्बर चेहरा एक बार फिर सामने आया

Posted on 17 August 2010 by admin

प्रदेश सरकार का बर्बर चेहरा एक बार फिर सामने आया जब आगरा के एतमादपुर ब्लाक के चौगान गांव के किसानों द्वारा प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में खुद अपना खेत जोतने के प्रयास में किसानों के ऊपर गोलियां बरसायी गईं, जिसमें 4 किसान गोली लगने से घायल हो गये और 12-13 किसान पुलिसिया लाठीचार्ज में गम्भीर रूप से घायल हो गये। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि मायावती सरकार लगातार किसानों के खिलाफ गोली चलवाकर उनको उनके जायज हकों से वंचित करना चाहती है। कंाग्रेस पार्टी उनकी यह साजिश कभी कामयाब नहीं होने देगी।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि एतमादपुर के चौगान गांव के लगभग 300किसानों की जमीनें अधिग्रहीत करने का प्रयास सरकार कर रही थी परन्तु अधिकतर किसान अपनी जमीन देने को राजी नहीं थे। इसके बावजूद सरकार उनकी ही जमीन को जोतने और बोने से उन्हें रोक रही थी। इसी बात को लेकर किसान अपनी जमीन जोतने की जिद कर रहे थे। कल जब किसानों ने यह प्रयास किया तो पुलिस और प्रशासन का सारा अमला वहां पहुंच गया और किसानों को रोका, जिससे आज वहां आक्रोष मुखर हो गया। जिन किसानों ने जमीन बेंचने का समझौता कर लिया था वह किसान भी इन समझौता न करने वाले किसानों के साथ आ गये। किसान ट्रैक्टर से अपनी जमीन जोत ही रहे थे कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। ग्रामीणेां द्वारा एकजुट होकर विरोध करने और उन्हें गांव से बाहर करने की कोशिश करने पर पुलिस द्वारा गोलियां चला दी गई, जिससे कई किसान घायल हो गये। यहां के किसानों की भी मांग यही है कि उन्हें भी नोएडा-गौतमबुद्धनगर की जमीन के भाव के आधार पर जमीन के दाम दिये जायें। किसान इस बात से भी आक्रोशित हैं कि आलू की खेती जो इस क्षेत्र की प्रमुख फसल है बबाZद हो रही है।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि आगरा के किसानों की मांगों को तत्काल स्वीकार किया जाय। उन्हें नोएडा-गौतमबुद्धनगर के भाव के आधार पर जमीन के भाव दिये जायं और आज की पुलिस फायरिंग के दोषी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तुरन्त बखाZस्त किया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अलीगढ़ में किसानों पर हुए बर्बर गोलीकाण्ड के विरोध में किसानेां के हक में आवाज……

Posted on 17 August 2010 by admin

अलीगढ़ में किसानों पर हुए बर्बर गोलीकाण्ड के विरोध में किसानेां के हक में आवाज उठाने और किसानेां के न्यायपूर्ण मांगों के समर्थन में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के आवाहन पर आज एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन प्रदेश की सभी जिला/शहर कांग्रेस इकाइयों द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया गया और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि आज सायं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को मिली सूचना के आधार पर प्रदेश के लगभग सभी जिला/शहर इकाइयों द्वारा धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ के शहीद स्मारक पर शहर कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल एवं जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सिराजवली खां के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान, श्री दिग्विजय सिंह, श्री मार्कण्डेय सिंह, श्री एम.पी.त्रिपाठी, श्री जगदीश अवस्थी, श्री रमेश मिश्रा, श्री रामस्वरूप वर्मा, श्रीमती ममता चौधरी, श्रीमती चन्द्र कली पासी, श्री आशुतोष मिश्र, श्री के.के.शुक्ला, श्री राजाराम राठौर, श्री मेंहदी हसन, श्री सुधीर श्रीवास्तव एवं श्री रामगोपाल सिंह सहित लगभग 500लोगों ने शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन किया और एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार अन्य जनपदों से मिली जानकारी के मुताबिक झांसी में जिलाध्यक्ष श्री सुधांसु त्रिपाठी के नेतृत्व में लगभग 1500लोगों ने, बहराइच में जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह जीतू, राजकुमारी देविना सिंह, पूर्व विधायक श्री रामसागर राव, पूर्व विधायक श्रीमती दुलारा देवी के नेतृत्व में लगभग 500-600लेागों ने, मेरठ में प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा, कार्य.अध्यक्ष श्री जयचन्द त्यागी के नेतृत्व में लगभग 2000 कार्यकर्ताओं के साथ प्यारेलाल शर्मा स्मारक से कमिश्नर चौराहे पर प्रदर्शन किया तथा मायावती सरकार के विरोध में नारे लगाये। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने किसानों के हक के लिए संघर्ष करने का संकल्प भी दोहराया। एटा में जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता, पूर्व विधायक श्री उदयवीर सिंह राठौर, प्रदेश सचिव श्री सुरेन्द्र कश्यप, श्री अरूणेश कुमार, श्री सुरेश वर्मा के नेतृत्व में लगभग 2500लोगों ने धरना-प्रदर्शन में भाग लिया एवं मुख्यमन्त्री का पुतला फूंका। जनपद फैजाबाद में जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव श्री के.के.सिन्हा, श्री इकबाल मुस्तफा, श्री नाजिम हुसैन के नेतृत्व में लगभग 400कांग्रेसजनों को प्रदर्शन के दौरान रिकाबगंज चौराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा जबरिया रोका गया एवं सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार महराजगंज में जिलाध्यक्ष श्री आलोक प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व जिलाध्यक्ष श्री एम.पी.साहनी, पूर्व विधायक श्री गनपत सिंह, श्री मंगललाल श्रीवास्तव, श्री अख्तर अब्बासी, श्री गोपाल शाही, ब्लाक अध्यक्षगण सहित सैंकड़ों लोगों ने, जनपद सन्तकबीरनगर में जिलाध्यक्ष श्री फजले महमूद के नेतृत्व में लगभग एक हजार लोगों ने, जिला श्रावस्ती में जिलाध्यक्ष श्री कुंवर सिंह के नेतृत्व में लगभग 1500लोगों ने, बरेली में जिलाध्यक्ष श्री ओमकार सिंह एवं शहर अध्यक्ष श्री सै0 आजम अली के नेतृत्व में हजारों लोगों ने, शाहजहांपुर में जिलाध्यक्ष श्री मानवेन्द्र सिंह एवं शहर अध्यक्ष श्री शाहिद अनवर कुरैशी के नेतृत्व में लगभग 800लोगों ने, मुरादाबाद में जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष श्री नेतृत्व में लगभग 3000लोगों ने, सीतापुर में जिला एवं शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में लगीाग 150लोगों ने, उन्नाव में लगभग 700लोगों ने, कानपुर में यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। बस्ती में जिलाध्यक्ष श्री अनिरूद्ध त्रिपाठी के नेतृत्व में लगभग एक हजार लोगों ने, गेारखपुर में जिलाध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में लगभग पांच सौ लोगों ने एवं जनपद गोण्डा में जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग 700लोगों ने, मथुरा में जिलाअध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष, विधायक श्री प्रदीप माथुर के नेतृत्व में लगभग 1200 लोगों ने धरना-प्रदर्शन में भाग लिया एवं महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पीसीएस अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Posted on 17 August 2010 by admin

मामला बिजली विभाग में ठेकेदारी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए रिश्वत माँगना एक पीसीएस अफसर को ले डूबा। विजिलेंस ने रिश्वत लेते उसे रंगों हाथ पकड़ लिया।

बिजली विभाग में ठेकेदारी करने के लिए विद्युत सुरक्षा निदेशालय का एनओसी आवश्यक होता है। इसके बगैर लाइसेंस जारी नहीं किया जाता है। इतवारी गंज निवासी पवन कुमार साहू ने ठेकेदारी के लिए आवेदन किया था,जो लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करने के लिए विभाग के कई दिन से चक्कर काट रहा था। उसने बताया कि लाइसेंस प्रक्रिया को लेकर विद्युत विभाग निदेशालय के सहायक निदेशक मनोज कुमार सिंह ने उससे 60 हजार रुपए माँगे। न देने पर फाइल को लटका दिया। इस पर उसने सतर्कता विभाग से सम्पर्क किया। मामला पीसीएस अफसर का होने के कारण पहले तो शासन से स्वीकृति माँगी गई। जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार सदर सुबोध मणि शर्मा को गवाही के लिए लगा दिया। इसके बाद सतर्कता विभाग के इन्सपेक्टर अशोक कुमार आवेदक के साथ चाचा बनकर विद्युत परिषद कार्यालय गए और रुपए कम लेने की बात कहते हुए पाउडर लगे 10 हजार रुपए देने लगे। इस पर सहायक निदेशक ने कम रुपए होने के कारण लेने से मना कर दिया। 30 हजार रुपए पर मामला तय हुआ। आज पवन सर्तकता विभाग के इन्सपेक्टर के साथ पहुंचा और 30 हजार रुपए में रसायनिक पाउडर लगे एक हजार के दस तथा 500 के चालीस नोट दिए, तो सहायक निदेशक ने तुरन्त उनको पकड़ लिया। इस दौरान इन्सपेक्टर गवाह नायब तहसीलदार को अपना मोबाइल फोन चालू कर सारी बातें सुनाते रहे। जैसे ही मनोज ने रुपए लिए, उनको पकड़ लिया गया। सतर्कता विभाग के इन्सपेक्टर नरेश कुमार, सीएल दिनेश, जेपी सुमन ने कई लोगों के सामने हाथ धुलाए, तो सहायक निदेशक के हाथों से झाग के साथ गुलाबी पानी निकलने लगा। इस पर सतर्कता विभाग के इन्सपेक्टरों ने आरोपी सहायक निदेशक को गिरफ्तार कर थाना नवाबाद के हवाले कर दिया। इस सम्बन्ध में सहायक निदेशक मनोज कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि रुपए टेबिल पर रखे थे, उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया।

रिश्वत का ये ममला झाँसी में नया नही है लगभग हर विभाग में  रिश्वत का खेल चल रहा है कोई कम लेता है तो कोई ज्यादा. कर कर्मचारी अधिकारी  महगाई के ज़माने में सिर्फ सरकारी तनख्व में  गुजरा करने को त्येयार   नही है हर किसी  को कहिये  दो  नम्वर  का पैसा.

मगर  इसमें कुछ तो कभी कभी हिंदी फ़िल्म खट्टे मीठे के  “सचिन चिट्कुले”  की तरह अपना काम निकलने के लिए अधिकारियो या कर्मचारियों को फसाने की कोशिस भी करते है. आज हर विभाग में भार्स्ताचार का बोलबाला है जिसे मिटने में हर आम आदमी को सोचना पड़ेगा.

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

पीसीएस अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Posted on 17 August 2010 by admin

मामला बिजली विभाग में ठेकेदारी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए रिश्वत माँगना एक पीसीएस अफसर को ले डूबा। विजिलेंस ने रिश्वत लेते उसे रंगों हाथ पकड़ लिया।

बिजली विभाग में ठेकेदारी करने के लिए विद्युत सुरक्षा निदेशालय का एनओसी आवश्यक होता है। इसके बगैर लाइसेंस जारी नहीं किया जाता है। इतवारी गंज निवासी पवन कुमार साहू ने ठेकेदारी के लिए आवेदन किया था,जो लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करने के लिए विभाग के कई दिन से चक्कर काट रहा था। उसने बताया कि लाइसेंस प्रक्रिया को लेकर विद्युत विभाग निदेशालय के सहायक निदेशक मनोज कुमार सिंह ने उससे 60 हजार रुपए माँगे। न देने पर फाइल को लटका दिया। इस पर उसने सतर्कता विभाग से सम्पर्क किया। मामला पीसीएस अफसर का होने के कारण पहले तो शासन से स्वीकृति माँगी गई। जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार सदर सुबोध मणि शर्मा को गवाही के लिए लगा दिया। इसके बाद सतर्कता विभाग के इन्सपेक्टर अशोक कुमार आवेदक के साथ चाचा बनकर विद्युत परिषद कार्यालय गए और रुपए कम लेने की बात कहते हुए पाउडर लगे 10 हजार रुपए देने लगे। इस पर सहायक निदेशक ने कम रुपए होने के कारण लेने से मना कर दिया। 30 हजार रुपए पर मामला तय हुआ। आज पवन सर्तकता विभाग के इन्सपेक्टर के साथ पहुंचा और 30 हजार रुपए में रसायनिक पाउडर लगे एक हजार के दस तथा 500 के चालीस नोट दिए, तो सहायक निदेशक ने तुरन्त उनको पकड़ लिया। इस दौरान इन्सपेक्टर गवाह नायब तहसीलदार को अपना मोबाइल फोन चालू कर सारी बातें सुनाते रहे। जैसे ही मनोज ने रुपए लिए, उनको पकड़ लिया गया। सतर्कता विभाग के इन्सपेक्टर नरेश कुमार, सीएल दिनेश, जेपी सुमन ने कई लोगों के सामने हाथ धुलाए, तो सहायक निदेशक के हाथों से झाग के साथ गुलाबी पानी निकलने लगा। इस पर सतर्कता विभाग के इन्सपेक्टरों ने आरोपी सहायक निदेशक को गिरफ्तार कर थाना नवाबाद के हवाले कर दिया। इस सम्बन्ध में सहायक निदेशक मनोज कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि रुपए टेबिल पर रखे थे, उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया।

रिश्वत का ये ममला झाँसी में नया नही है लगभग हर विभाग में  रिश्वत का खेल चल रहा है कोई कम लेता है तो कोई ज्यादा. कर कर्मचारी अधिकारी  महगाई के ज़माने में सिर्फ सरकारी तनख्व में  गुजरा करने को त्येयार   नही है हर किसी  को कहिये  दो  नम्वर  का पैसा.

मगर  इसमें कुछ तो कभी कभी हिंदी फ़िल्म खट्टे मीठे के  “सचिन चिट्कुले”  की तरह अपना काम निकलने के लिए अधिकारियो या कर्मचारियों को फसाने की कोशिस भी करते है. आज हर विभाग में भार्स्ताचार का बोलबाला है जिसे मिटने में हर आम आदमी को सोचना पड़ेगा.

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2010
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in