प्रदेश सरकार का बर्बर चेहरा एक बार फिर सामने आया जब आगरा के एतमादपुर ब्लाक के चौगान गांव के किसानों द्वारा प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में खुद अपना खेत जोतने के प्रयास में किसानों के ऊपर गोलियां बरसायी गईं, जिसमें 4 किसान गोली लगने से घायल हो गये और 12-13 किसान पुलिसिया लाठीचार्ज में गम्भीर रूप से घायल हो गये। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि मायावती सरकार लगातार किसानों के खिलाफ गोली चलवाकर उनको उनके जायज हकों से वंचित करना चाहती है। कंाग्रेस पार्टी उनकी यह साजिश कभी कामयाब नहीं होने देगी।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि एतमादपुर के चौगान गांव के लगभग 300किसानों की जमीनें अधिग्रहीत करने का प्रयास सरकार कर रही थी परन्तु अधिकतर किसान अपनी जमीन देने को राजी नहीं थे। इसके बावजूद सरकार उनकी ही जमीन को जोतने और बोने से उन्हें रोक रही थी। इसी बात को लेकर किसान अपनी जमीन जोतने की जिद कर रहे थे। कल जब किसानों ने यह प्रयास किया तो पुलिस और प्रशासन का सारा अमला वहां पहुंच गया और किसानों को रोका, जिससे आज वहां आक्रोष मुखर हो गया। जिन किसानों ने जमीन बेंचने का समझौता कर लिया था वह किसान भी इन समझौता न करने वाले किसानों के साथ आ गये। किसान ट्रैक्टर से अपनी जमीन जोत ही रहे थे कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। ग्रामीणेां द्वारा एकजुट होकर विरोध करने और उन्हें गांव से बाहर करने की कोशिश करने पर पुलिस द्वारा गोलियां चला दी गई, जिससे कई किसान घायल हो गये। यहां के किसानों की भी मांग यही है कि उन्हें भी नोएडा-गौतमबुद्धनगर की जमीन के भाव के आधार पर जमीन के दाम दिये जायें। किसान इस बात से भी आक्रोशित हैं कि आलू की खेती जो इस क्षेत्र की प्रमुख फसल है बबाZद हो रही है।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि आगरा के किसानों की मांगों को तत्काल स्वीकार किया जाय। उन्हें नोएडा-गौतमबुद्धनगर के भाव के आधार पर जमीन के भाव दिये जायं और आज की पुलिस फायरिंग के दोषी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तुरन्त बखाZस्त किया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com