Archive | August, 2010

18अगस्त को नई दिल्ली स्थित इण्डिया इस्लामिक कल्चर सेंटर, नई दिल्ली के कांफ्रेंस हाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी द्वारा किया गया।

Posted on 19 August 2010 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस समन्वय समिति एवं उ0प्र0 से कांग्रेस सांसदों के लिए एक अनौपचारिक रात्रि भोज का आयोजन कल दिनांक 18अगस्त को नई दिल्ली स्थित इण्डिया इस्लामिक कल्चर सेंटर, नई दिल्ली के कांफ्रेंस हाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी द्वारा किया गया।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 38सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे,जिनमें श्री दिग्विजय सिंह, उ0प्र0 से केन्द्र सरकार में मन्त्रीगण, कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता, कांग्रेस सांसद, श्री परवेज हाशमी सचिव अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी, पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव, श्री बेनी प्रसाद वर्मा, बेगम नूर बानो, श्री भोला पाण्डेय, श्री पृथ्वीजीत सिंह दो घंटे तक चले विचार-विमर्श में उपस्थित रहे।

चर्चा की शुरूआत करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने उन मुद्दों एवं घटनाओं की तरफ ध्यान कराया जिन पर कंाग्रेस पार्टी के लिए तत्काल ध्यान देना आवश्यक था। उन्होने अलीगढ़ एवं आगरा में चल रहे किसान आन्दोलन के बारे में विस्तार से बताया कि किस तरह परिस्थितियांं वहां पर आगामी दिनों में कितना गम्भीर रूख अिख्तयार कर सकती हैं क्योंकि किसानों ने मायावती सरकार में अपना विश्वास खो दिया है। टप्पल में चार निर्दोष लोगों के मारे जाने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि आगरा और मथुरा में भी किसान उद्वेलित है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उ0प्र0 चीनी निगम की चार मिलों को कौड़ियों के भाव बेंचा जाना हजारों करोड़ रूपयों का एक बहुत बड़ा घोटाला है। कई सदस्यों ने उ0प्र0 की स्थिति पर गम्भीर चिन्ता जताते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

मुख्य प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस अनौपचारिक बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिये गये।
●    एक स्वर से किसानों में पनप रहे गुस्से के कारण पश्चिमी उ0प्र0 विशेषकर अलीगढ़, मथुरा, आगरा में हो रही विस्फोटक स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की गई।
●    यह भी निर्णय लिया गया कि उ0प्र0 सरकार की भूमि अधिग्रहण की नीति के खिलाफ किसानों के आन्दोलन को पूर्ण समर्थन दिया जाय। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी बेहतर मुआवजे के लिए किसानों की मांग का पूरी तरह समर्थन करेगी। क्योंकि उपजाऊ दोआबा भूमि जिसे कौड़ियों के भाव राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहीत किया जा रहा है उसे भारी प्रीमियम पर बाद में पूंजीपतियों को बेंचा जायेगा।

●    कांग्रेस पार्टी यह मांग करेगी कि जब तक भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन नहीं हो जाता तब तक उ0प्र0 सरकार हरियाणा मेें किसानों को दिये जा रहे पैकेज की तर्ज पर उ0प्र0 में भी किसानों के लिए पैकेज को क्रियािन्वत करे। उ0प्र0 सरकार द्वारा निजी कोलोनाइजरों और चहेते बिल्डरों को प्रोत्साहित करने की भत्Zसना की गई, क्योंकि इनके द्वारा किसानों का शोषण किया जाता है।

●    उ0प्र0 चीनी निगम की 4 चीनी मिलों को बेंचने में पारदर्शिता की कमी पर गम्भीर रूख अिख्तयार किया गया। क्योंकि यह किसी खास व्यावसायिक घराने को फायदा पहुंचाने की नीयत से किया गया है। इन चारों जिलों में जहां यह चारों चीनी मिलें स्थापित हैं वहां पर चार बड़ी किसान रैलियां करने का निर्णय लिया गया।

●    पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सूखे की स्थिति और उ0प्र0 सरकार की संवेदनहीन रवैये पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पारित अनुपूरक बजट में उ0प्र0 सरकार ने पांच सौ करोड़ करोड़ रूपये तो पार्कों और प्रतिमाओं के लिए रखे हैं लेकिन बुन्देलखण्ड और पूर्वी उ0प्र0 के लिए मात्र 50करोड़ का ही प्रावधान रखा है।

●    श्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में सांसदों, विधानमण्डल दल के नेता एवं वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून 1894 को अविलम्ब पारित करने के लिए प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह से मिलेगा, जिसके पारित हो जाने पर उ0प्र0 सरकार के मनमाने रवैये पर रोक लग सकेगी।

मुख्य प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि कल दिनांक 20अगस्त को श्री दिग्विजय सिंह अलीगढ़ के टप्पल गांव में किसानों के धरना स्थल पर जायेंगे। साथ ही वह आगरा भी जायेंगे, जहां पर पुलिस द्वारा किसानेां को बुरी तरह पीटा गया है। उन्होने बताया कि 23अगस्त को अलीगढ़ में प्रस्तावित किसान महारैली किसान आन्दोलन के राज्य के दूसरे हिस्सों में भी फैल जाने के कारण स्थगित कर दी गई है, इसके लिए नया कार्यक्रम बाद में घोषित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

16 जिलों में स्थिति सामान्य प्रभावित जनपदों में राहत कार्य जारी

Posted on 19 August 2010 by admin

जनपद गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, फैजाबाद, बदायूं, सन्तरविदास नगर, बस्ती, आगरा एवं बलरामपुर में बाढ़ की स्थिति नहीं है।
दैवी आपदा नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच में बनवसा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण पानी का स्तर बढ़ गया है और बाढ़ की प्रबल संभावना है। जन सामान्य के बचाव हेतु सभी को सचेत कर दिया गया है। तीन अतिरिक्त पी0ए0सी0 कम्पनियों की मांग की गई है।

पीलीभीत में 05 कच्चे मकानों के आंशिक रूप से क्षति ग्रस्त होन की सूचना है। आवागमन के लिए 11 नावों के अतिरिक्त 16 अतिरिक्त नावों को स्थिति नियन्त्रण में करने के लिए लगा दिया गया है। कांशीरामनगर की तहसील कासगंज के गांव भसवली में गंगा नदी से तेजी से कटान जारी है। जिसके कारण चार घर गंगा नदी की धारा में डूब गये है। गांव का प्राइमरी स्कूल आधा गिर गया है। लगभग 50 मकान के लोग मय सामान अपने घरों को छोड़ गये गये जिन्हें पास के प्राइमरी स्कूल में बसाया गया है। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा, आपूर्ति आदि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी राहत तथा बचाव कार्य में लगे हुए है। लखीमपुरखीरी में तहसील निघांसन के चार गांव बाढ़ से प्रभावित है। आवागमन के लिए निघांसन में 12, लखीमपुर में 04 नावें लगायी गई है। बाढ़ पर सर्तक दृष्टि रखीं जा रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोण्डा में सरयू नदी का जल स्तर स्थिर है। घाघरा नदी का जल स्तर कतरनिया में खतरे के निशान से नीचे। देवरिया में सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। श्रावस्ती, सन्तकबीर नगर में स्थिति सामान्य है।  मेरठ में ग्राम मखदूमपुर में तिराहे तक एवं उसके साथ किशोरपुर वाली सड़क तक लगभग 01 फिट पानी है। दुधलि खादर में जल स्तर में कमी हो रही है। खेड़ी कला में जल स्तर स्थिर है और भीकुण्ड में सड़क पर लगभग 01 फिट पानी है। लखनऊ में काई जान व माल का नुकसान नहीं है। बाराबंकी में एलिग्रन ब्रिज पर पानी का जलस्तर बढ़ा है लेकिन बाढ़ की स्थिति नहीं है। बिजनौर में गंगा नदी व ज्योतिबाफूले नगर में गंगा नदी का पानी घनौरा तहसील में बढ़ने की सूचना मिली है। लेकिन स्थिति सामान्य व नियन्त्रण में है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के सूचीबद्ध 40 चिकित्सालयों की टी0आई0डी0 (लेनदेन) रोकी गई

Posted on 19 August 2010 by admin


24 अस्पतालों का अ  सचिव, ग्राम्य विकास

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत बीमा सेवाप्रदाता कम्पनी आई0सी0आई0सी0 आई0 लोम्बार्ड द्वारा प्रदेश के इम्पैनल्ड 40 चिकित्सालयों की टी0आई0डी0 (लेनदेन) रोक गई है। 31 अस्पतालों  की स्क्रूटनी की गई तथा 24 अस्पतालों का अनुबंध निरस्त कर दिया गया है।

यह जानकारी सचिव, ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गत दिवस बीमा कम्पनी आई0सी0आई0सी0आई0 लोम्बार्ड के अधिकारियों एवं उनके सहयोगियों से योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में चर्चा के अपरान्त यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि जिन 40 अस्पतालों की टी0आई0डी0 रोकी गई है उनके प्रतिनिधियों से वार्ता करके समस्या का निराकरण किया जायेगा।

श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक जिले से पांच-पांच ख्याति प्राप्त अस्पतालों की सूची प्राप्त करके इम्पैनलमेन्ट निरस्त किये जाने की कार्यवाही के निर्देंश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने बताया कि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बी0पी0एल0 परिवारों को 30,000 रूपये वाषिZक की दर से फ्लोटर आधार पर कैश-लेस इलाज दिया जाता है। प्रदेश भर में कुल 1000 अस्पताल इस बीमा से सम्बंध किये गये है। उन्होंने बताया कि योजना में की जा रही धॉधली की शिकायत प्राप्त होने पर 31 अस्पतालों की स्क्रूटनी की गई जिसमें 24 अस्पतालों को निरस्त करते हुए काली सूची में डाल दिया गया है।

सचिव ने बताया कि देवा हािस्पटल, देवा नर्सिंग होम फतेहपुर, रामा हािस्पटल इलाहाबाद, विश्नोई नर्सिंग होम बिजनौर, लाइफ-लाइन हािस्पटल देवरिया, न्यू सेवाधाम हािस्पटल कानपुर नगर, उमा हािस्पटल कानपुर नगर, गायत्री मिशन हािस्पटल कानपुर नगर, स्वाती हािस्पटल एवं रिसर्च सेण्टर कानपुर नगर, दी ओरियनटल हािस्पटल कानपुर नगर, जहॉगीर हािस्पटल, राजाराम हािस्पटल कानपुर, ललिता हािस्पटल मऊ, सिंघल हािस्पटल एवं जीवनज्योति हािस्पटल सहारनपुर, सहारा हािस्पटल, सन्तरविदासनगर, संजीवनी हािस्पटल व आनन्द पालीटेिक्नक सतरविदासनगर, आकाश हािस्पटल सन्तरविदासनगर, राज हंस नर्सिंग होम, सन्तरविदासनगर, आशीZवाद हािस्पटल सन्तरविदासनगर। इसी तरह बििस्मल्लाह मेडिकल सेण्टर उन्नाव, न्यू निरामय हािस्पटल उन्नाव व मिडवे हािस्पटल वाराणसी को निरस्त करते हुए काली सूची में डाल दिया गया है। इसके अलावा एच0एन0शाह हािस्पटल व शकुन्तला हािस्पटल, इलाहाबाद, अब्बासी हािस्पटल गोरखपुर, मधुलोक हािस्पटल, मेट्रो हािस्पटल, कानपुर नगर, बाबा हािस्पटल लखनऊ, मातृत्व हािस्पटल, सोनभद्र कुल 31 अस्पतालों की स्क्रूटनी की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा के तहत कार्यस्थल की सुविधाओं से सम्बंधित सामग्री के केन्द्रीयकृत क्रय पर रोक

Posted on 19 August 2010 by admin

जिलाधिकारियों को कड़ाई से अनुपालन के निर्देश जारी

प्रदेश में महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत कार्यस्थल की सुविधाओं से सम्बंधित सामग्री का केन्द्रीयकृत क्रय न किया जाये। इस सम्बंध में निर्गत शासनादेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। यदि किसी जनपद में शासनादेश के विपरीत क्रय किया जाता है तो सामग्री क्रय का भुगतान करने वाले अधिकारी के वेतन से भुगतान की गई धनराशि की कटौती की जायेगी।

यह सख्त निर्देश ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने दिये। उन्होंने बताया कि सचिव, ग्राम्य विकास द्वारा प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक को भेजे गये परिपत्र में इस आशय से निर्देश दिये गये हैं। परिपत्र में कहा गया है कि यदि महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत कार्य स्थल की सुविधाओं से सम्बंधित सामग्री का केन्द्रीयकृत क्रय न किये जाने के बावजूद कतिपय जनपदों द्वारा दिशा-निर्देशों एवं विहित व्यवस्था के विपरीत केन्द्रीयकृत क्रय की प्रक्रिया अपनायी जा रही है, जो अत्यन्त आपत्तिजनक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आगरा में किसानों से समझौते के उपरान्त मीडिया से वार्ता करते हुए मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह, काबीना मन्त्री ठाकुर जयवीर सिंह, चौ0 लक्ष्मीनारायन तथा किसान प्रतिनिधि।

Posted on 19 August 2010 by admin

125

Comments (0)

किसानों की जमीन को सस्ते दरों पर लेकर उद्योगपतियों द्वारा मुनाफा कमाने की अनुमति कदापि नहीं-मुख्यमन्त्री आगरा में किसानों का धरना प्रदशZन समाप्त

Posted on 19 August 2010 by admin

उ0प्र0 की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने जनपद आगरा के विभिन्न गांव के किसानों द्वारा यमुना एक्सपे्रस वे के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन को अति गम्भीरता से लेते हुए किसानों का पक्ष सुनकर इसका तत्काल समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कैबिनेट मन्त्री ठा0 जयवीर िंसंह तथा चौ0 लक्ष्मीनरायन को कल 17 अगस्त को आगरा पहंुचकर किसानों से बातचीत कर मुआवजे की समस्या का निदान करने के निर्देश दिए थे और उन्होंने आज 18 अगस्त को कैबिनेट सैके्रेटरी श्री ‘ांशांक ‘ोखर सिंह को आगरा जाकर किसानों से वार्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी भी उद्योगपति अथवा व्यक्ति को किसानों की जमीन को सस्ती दरों पर लेकर उसे मुनाफा कमाने का मौका नहीं देगी।

मुख्यमन्त्री द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में मन्त्रिमण्डलीय सचिव, श्री ‘ाशांक ‘ोखर सिंह ने देर रात आगरा पहंुच कर किसानों के प्रतिनिधियों से गहन विचार विमशZ किया। किसानों से बातचीत के बाद बनी आपसी सहमति के आधार पर यह निर्णय लिया गया कि अलीगढ़ की भान्ति आगरा  के किसानों को भी वशZ 2010-11 मेें निर्धारित मुआवजा राशि की  दर के अतिरिक्त 121 रू0 प्रति वर्ग मीटर की दर से विशेश सहायता दी जायेगी। इस तरह से आगरा के किसानों को 580 रू0 प्रति वर्ग मीटर मुआवजा देने की घोशणा की गई। इसके अलावा किसानों की भूमि पर स्थित परिसम्पत्तियों जैसे- फसल, पेड़, बोरिंग, कुंआ आदि के मूल्य भी नियमानुसार दिए जायेंगे। इसके साथ ही 02 लोगों पर लगे मुकद्दमों को भी वापस ले लिया जायेगा। वार्ता के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि किसानों के मुआवजे के चैकों को शिविर लगाकर वितरित किया जायेगा। इसके साथ ही टूटे-फूटे रास्तों की मरम्मत भी किए जाने के निर्देश दिए गये।

मुख्यमन्त्री ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध हैं। कैबिनेट सैक्र्रेटरी से वार्ता के उपरान्त हुई आपसी सहमति के बाद किसानों ने मुआवजा को लेकर चलाये जा रहे अपने धरना प्रदशZन को समाप्त करने की घोशणा की।

मुख्यमन्त्री ने आगरा के किसानों की मुआवजे सम्बंधी समस्या को सुलझाने के लिए अलीगढ़ जनपद से मन्त्री ठा0 जयवीर सिंह एवं जनपद मथुरा से चौ0 लक्ष्मीनरायन तथा अन्य मददगार लोगों का आभार प्रकट किया। उन्हेांने कहा कि किसानों से आम सहमति बनने के  बाद  भाजपा, सपा, रा0लो0द0 एवं अन्य विरोधी पार्टियों को इस मामले की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का मौका नहीं मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने आगरा जनपद के जिलाधिकारी श्री अमृत अभिजात, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपेश जुनेजा तथा मण्डलायुक्त श्री सुधीर एम. बोबडे एवं उनके अन्य सहयोगियों, जिन्होंने उत्पन्न हुई स्थितियों को सम्भाला, उनकी भूमिका की भी प्रशंसा की। वार्ता के दौरान कैबिनेट मन्त्री श्री नरायन सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमन्त्री ने यह भी कहा कि अधिग्रहित क्षेत्र के किसान किसी के बहकावे में न आयें। राज्य सरकार उनकी समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास करेगी और उनके हितों की अनदेखी नहीं होने देगी। वार्ता में अर्जित भूमि से सम्बन्धित लगभग 100 किसान प्रतिनिधि शामिल हुए। किसानों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की किसानों के प्रति संवेदनशीलता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। किसानों की मॉग के अनुरूप मुआवजे की घोशणा एवं अन्य समस्याओं का समाधान हो जाने पर किसानों ने मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जिन्दाबाद के नारे लगाये। वार्ता बेहद ‘ाान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। किसानों ने कहा कि वह लोग पूरी तरह से मा0 मुख्यमन्त्री पर विश्वास करते हैं कि वह किसी कीमत पर भी किसानों का अहित नहीं होने देगीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

परम पूज्य झूले लाल का जन्मोन्त्सव बडे धूम धाम से 19्र ्र20 व 21 अगस्त को राम नगर मनाया जा रहा है

Posted on 19 August 2010 by admin

परम पूज्य झूले लाल का जन्मोन्त्सव बडे धूम धाम से  19्र ्र20 व 21 अगस्त को राम नगर व रिकाबगंज टकसाल में मनाया जा रहा है 19 ्र20 अगस्त को रंगा रंग संास्कृतिक कार्यक्रम होगे। 21 अगस्त को आर्किशत झांकिया निकाली जायेंगी इसी दिन पूज्य झूले लाल की मूर्ती का विसर्जन गुप्तारधाट स्थित सरयू नदी में   किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अयोध्या सावन झूला मेला में लाखों श्रद्धालुओं की भीड

Posted on 19 August 2010 by admin

अयोध्या सावन झूला मेला में लाखों श्रद्धालुओं की भीड के बीच विहिप अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हनुमत ‘ाक्ति जागरण के अंर्तगत सैकडों स्थान पर हनुमान चालिसा का पाठ चल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वाद विवाद प्रतियोगिता में संध्या द्विवेदी प्रथम एवं सरोज राठौर द्वितीय

Posted on 19 August 2010 by admin

स्वतन्त्रता दिवस की 63वीं वशZगॉंठ के उपलक्ष्य में एकेडमिक्स, यू0पी0डेस्को द्वारा  अशोक मार्ग स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एकेडमिक्स की छात्रा सुश्री संध्या द्विवेदी एवं द्वितीय स्थान पर सरोज राठौर रहीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कर्नल अजय कुमार पाण्डे ,उप निदेशक सैनिक कल्याण निदेशालय ने प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे  श्री सतीश चन्दª वर्मा,प्रोजेक्ट आफिसर,डूडा एवं हरीश चन्दª श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभिागियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

123

कार्यक्रम का आयोजन गरिमा सिंह द्वारा किया गया तथा पारूल अवस्थी,ने छात्रों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए उन्हे प्रेरित किया एवं सुश्री स्वाति गोसाईं के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। अन्त मेें एकेडेमेिक्स, यू0पी0डेस्को के निदेशक अमिताभ मिश्र ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0पी0 के सांसदों ने कर्नाटक सरकार को तत्काल बखाZस्त कर वहां राश्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

Posted on 18 August 2010 by admin

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने कर्नाटक राज्य में व्याप्त भीषण भ्रष्टाचार के चलते वहां चल रही बी0जे0पी0 की सरकार को बखाZस्त करने की मांग करते हुए कहा कि आज संसद के दोनों सदनों में बी0एस0पी0 के सांसदों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में जोरदार ढंग से उठाया, जिसके चलते आज संसद के दोनों सदनों, लोक सभा एवं राज्य सभा में काम ठप रहा और संसद के दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित कर दिये गये। बी0एस0पी0 के सांसदों ने कर्नाटक सरकार को तत्काल बखाZस्त कर वहां राश्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। सांसदों ने सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कर्नाटक के मुख्यमन्त्री अपने भ्रश्ट मन्त्रियों पर अंकुश लगाने में विफल रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि सांसदों ने कर्नाटक के खरबों रुपये के खनन घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश अथवा सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराये जाने की भी मांग की है, ताकि दोषियों के विरुद्ध आरोप तय करते हुए उन्हें दण्डित किया जा सके। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक सरकार के प्रभावशाली मन्त्रियों के संरक्षण में पनपने वाले अवैध खनन के गोरखधंधे की रोकथाम और इसकी निष्पक्ष जांच के लिए वहंा की बी0जे0पी0 सरकार को सत्ता से हटाया जाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आला नेता को अब कर्नाटक की बी0जे0पी0 सरकार देश भ्रश्टतम सरकार नज़र आ रही है, जबकि उनकी पार्टी की आन्ध्र प्रदेश सरकार की मिली भगत से ही कर्नाटक में अवैध खनन का कारोबार पनपा।

प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक सरकार में शामिल रेड्डी बन्धुओं ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन के कारोबार को संस्थागत रुप दिया है, जिससे वहां की बी0जे0पी0 सरकार का दागदार चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी तरीके से दौलत जमा करने की चाहत रखने वाले कर्नाटक के इन बी0जे0पी0 नेताओं ने न केवल  सरकारी राजस्व को करारी चोट पहुंचायी है, बल्कि अपने लालच में अन्धे होकर पर्यावरण को भी भारी क्षति पहुचायी है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही किया जाना बेहद जरुरी है।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि इस सारे तथ्यों के सामने आ जाने के बावजूद कर्नाटक की बी0जे0पी0 सरकार के मुख्यमन्त्री श्री बी0एस0 यदुरप्पा का हाथ पर हाथ धर कर बैठे रहना यह दर्शाता है कि वे अपने भ्रष्ट मन्त्रियों को नियन्त्रित करने में पूरी तरह से लाचार है और किसी प्रदेश के मुख्यमन्त्री का इस प्रकार से स्थिति को नियन्त्रित करने में विवश होने की स्थिति संविधान के प्राविधानों के एकदम ही विपरीत है। इसलिए ऐसी सरकार को तत्काल बखाZस्त किये जाने से ही संवैधानिक व्यवस्था पुन: लागू की जा सकेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक के रेड्डी बन्धुओं के रंक से एकाएक राजा बनने की बात से सभी लोग अच्छी तरह वाकिफ है। इसके बावजूद बी0जे0पी0 के आलाकमान की भी इस मामले में चुप्पी यह दर्शाती है कि इन लोगों की अपनी पार्टी में बहुत ऊंची पहुंच है, जिसके चलते इनकी अपनी पार्टी की कर्नाटक इकाई में तूती बोलती है और वहॉं का मुख्यमन्त्री अपनी सरकार के मन्त्रियों के सामने पूरी तरह बेबस नज़र आता है।

बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक की बी0जे0पी0 सरकार के पास भ्रष्टाचार को समाप्त करने की कोई दृढ़ इच्छा शक्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि घोटाले बाजों की जड़े कितनी मजबूत हैं, उसका अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वित्तीय अनियमितताओं की रोकथाम में कर्नाटक सरकार द्वारा किये गये असहयोग के चलते वहॉ के लोकायुक्त को अपने इस्तीफे की पेशकश के लिए मजबूर होना पड़ा।

प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को तो झकझोर दिया, लेकिन कर्नाटक के मुख्यमन्त्री ने इस गम्भीर प्रकरण से बेपरवाह होकर सार्वजनिक रुप से अपने मन्त्रियों को क्लीन चिट देते हुए यह बयान दिया कि कर्नाटक में अवैध खनन के कारोबार के लिए रेड्डी बन्धु जिम्मेदार नहींं हैं। श्री यदुरप्पा को यह आभास है कि अगर उन्होंने अपने इन मन्त्रियों के खिलाफ कोई कदम उठाया तो उनकी कुर्सी सुरक्षित नहींं रहेगी और उनकी अपनी पार्टी के लोग ही उन्हें सत्ता से बेदखल कर देंगे।

पार्टी प्रवक्ता नेे कहा कि जैसा कि लोगों का कहना है कि रेड्डी बन्धुओं के खनन कारोबार के तार आन्ध्र प्रदेश से भी जुडे़ रहे हैं। ऐसी आम चर्चा है आन्ध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमन्त्री स्वर्गीय वाई0एस0 राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल में रेड्डी बन्धुओं के स्वामित्व वाली तीन खनन कम्पनियों को आन्ध्र प्रदेश में बगैर परमिट आरक्षित वन क्षेत्र से खनिज की ढुलाई की मंजूरी मिली हुई थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2010
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in