Posted on 21 August 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश में बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिये संचालित ´´सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना´´ का लाभ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को भी मिलेगा।
प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा सुश्री वृन्दा स्वरूप ने आज यहॉ इस सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना के अन्तर्गत एक वर्षीय पाठ्यक्रम में भाग लेने वाली पात्र छात्राओं को एक साइकिल एवं दस हजार रूपये, दो वर्षीय पाठ्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रथम वर्ष में एक साइकिल तथा द्वितीय वर्ष में 15 हजार रूपये एवं तीन वषीZय कोर्स में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को प्रथम वर्ष में एक साइकिल, द्वितीय वर्ष में 10 हजार रूपये तथा तृतीय वर्ष में 15 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।
सचिव व्यावसायिक शिक्षा ने बताया कि सावित्रीबाई फुले योजना के अन्तर्गत पात्रता की शर्तों में छात्रा बी0पी0एल0 या अन्त्योदय कार्डधारक परिवार की हो एवं अविवाहित होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस योजना से शैक्षणिक सत्र वर्ष 2010-11 के प्रथम वर्ष की पात्र छात्राओं पर लागू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सुश्री स्वरूप ने बताया कि योजना के अन्तर्गत पात्र छात्राओं का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा चयनित पात्र छात्राओं को निर्णय के 20 दिनों के अन्दर साइकिल एवं निर्धारित धनराशि (बैंक खाते में) उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्रों पर पात्रता के अनुसार समिति द्वारा सत्र के दिसम्बर माह की अन्तिम तिथि (31 दिसम्बर) तक निर्णय लिया जायेगा और सम्बंधित शैक्षणिक सत्र के जनवरी माह की विलम्बतम् 20 तारीख (20 जनवरी) तक सम्बंधित छात्रों को साइकिल उपलब्ध करा दी जायेगी और अनुमन्य धनराशि छात्रा के बैंक खाते में जमा करना समिति की जिम्मेदारी होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 August 2010 by admin
लखनऊ - प्रदेश में अवैध आरा मशीनों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गत जुलाई माह में 402 छापे मारे गये। 12 के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई एवं 43 विभागीय एच-2 केस काटे गये तथा 23 अवैध आरा मशीनें बन्द करायी गई।
वन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार वैध आरा मशीनों एवं विनियर प्लाई वुड फैक्टिªयों में अवैध काष्ठ बरामद करने हेतु 488 छापे मारे गये व 37 एच-2 केस दर्ज कराये गये एवं 3 आरा मशीन बन्द करायी/उखाड़ी गईं तथा गत जुलाई माह में एक विनियर/प्लाईवुड इकाई बन्द करायी गई।
ज्ञातव्य है कि वन एवं जन्तु उद्यान मन्त्री के निर्देश पर अपराधों पर कठोर नियन्त्रण रखने एवं अवैध कार्य में लिप्त आरा मशीनों एवं विनियर प्लाईवुड फैक्टिªयों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 August 2010 by admin
रक्षा बंधन के पावन पर्व के मौके पर, अपने ानी यूनीनॉर का अनलिमिटेड 197 प्लान चुनने वाले हर ग्राहक को अब देशभर में कहीं भी अपने परिचितों और मित्रों से मुफ्त में बातें करने का मौका मिलेगा।
अनलिमिटेड 197 प्लान के ग्राहकों को उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में किसी भी नेटवर्क पर 700 लोकल मिनट फ्री, 2000 लोकल यूनीनॉर मिनट फ्री तथा अब रक्षा बंधन स्पेशल 50 एसटीडी मिनट फ्री मिलेंगे। साथ ही, त्योहार के मौके पर उमंग उत्साह में वृद्धि करते हुए यूनीनॉर ने विशेश लकी ड्रा का भी ऐलान किया है जिसके चलते 18 से 25 अगस्त के दौरान अनलिमिटेड 197 प्लान चुनने वाले ग्राहकों को दैनिक पुरस्कार के तौर पर हैण्डसेट, फ्री टॉक टाइम और बंपर लकी ड्रा विजेता को एक बाइक जीतने का मौका भी मिलेगा।
राजीव सेठी, हब प्रमुख, उत्तर प्रदेश पूर्व ने कहा, ´´11 कंपनियों वाले प्रतिस्पर्धी बाजार में यूनीनॉर में हम अपने ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से उत्पाद, कीमतें, नेटवर्क और वितरण रणनीति तय करने पर ध्यान जमाते हैं। हम अपने ग्राहकों के लिए आसान, नवीन और पैसों का पूरा मोल दिलाने वाले उत्पादों को सुविधाजनक कीमतों पर उनके नज़दीकी टेलीकॉम रिटेल काउंटर पर उपलब्ध कराकर उन्हें खुश करने का इरादा रखते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 August 2010 by admin
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, निजी क्षेत्र की अग्रणी जीवन कंपनी, बीमा ने मिलियन डॉलर राउण्ड टेबल (एमडीआरटी) 2010 में सदस्यों की संख्या की दृष्टि से वैश्विक स्तर पर लगातार दूसरे वर्ष पहला स्थान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एमडीआरटी के इतिहास में पिछले वर्ष पहली बार भारत की जीवन बीमा कंपनी इस स्थान पर पहुंचने में सफल रही और इस वर्ष भी उसने अपनी स्थिति को बरकरार रखा। वर्ष 2009 में एमडीआरटी में एसबीआई लाइफ के सदस्यों की संख्या 2,677 थी, जो वर्ष 2010 में बढ़कर 2,904 हो गई है। इनमें से 232 सलाहकारों को कोर्ट ऑफ टेबल (सीओटी) तथा 39 सलाहकारों को टॉप ऑफ टेबल (टीओटी) का दर्जा प्राप्त हुआ है। इस प्रकार एसबीआई लाइफ सीओटी में प्रथम एवं टीओटी में तृतीय स्थान पर है। एसबीआई लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एन.राव ने कहा कि, “हमारी विश्वस्तरीय रैंकिंग इस बात का प्रमाण है कि ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त सेवायें तथा उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप समाधान उपलध कराना हमारी प्राथमिकता है। भारत में हमारी व्यापक वितरण व्यवस्था तथा बैंकाएश्योरेंस से जुड़े लोगों ने हाल के वषोZं में उन लोगों तक बीमा समाधान पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है, जो पहले इस सुविधा से वंचित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 August 2010 by admin
मेरठंअब जुड़े रहे अपने दोस्तों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में , आइडिया के स्टूडेंट पैक के साथ के पिश्चमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में नया शैक्षिक सत्र आरम्भ होने के मौके पर राश्ट्रीय स्तर की मोबाइल ऑपरेटर कंपनी आइडिया सैल्यूलर ने ´स्टूडेंट पैक´ पेश किया है जो दर और मूल्य संविर्धत सेवा के फायदों से भरपूर है। इस पैक को इस क्षेत्र के विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सस्ती कॉलिंग से लेकर मुफ्त ऐसऐमऐस और जीपीआरऐस सुविधा तक इस उत्पाद में वह सब कुछ है जो आज की युवापीढ़ी को पसन्द है।
नए आइडिया स्टूडेंट पैक में अपने समूह के भीतर स्थानीय कॉलिंग 15 पैसे प्रति मिनट की दर से होगी और वह भी पूरे एक साल तक। बस, हर रोज़ दिन के पहले मिनट की कॉल दर 1 रुपये होगी। इस नए पैक की बदौलत विद्यार्थी तीन महीनों तक हर रोज़ 100 ऐसऐमऐस (राश्ट्रीय व स्थानीय) मुफ्त भेज सकेंगे। केवल दिन के पहले (हर रोज़) ऐसऐमऐस का शुल्क 1 रुपए प्रति ऐसऐमऐस होगा। विद्यार्थी समुदाय के बाहर कॉल दरें भी वहनीय होंगी। बाकी सभी स्थानिक व ऐसटीडी कॉल 50 पैसे प्रति मिनट की दर से होंगी। और 100 ऐसऐमऐस की सीमा समाप्त होने के बाद 50 पैसे प्रति ऐसऐमऐस चार्ज किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 August 2010 by admin
झांसी में इन दिनों अफवाहों का क्या कहना! मोबाइल फोन पर आने वाली कॉल पर सुनायी देने वाली ‘राधे-राधे’ की आवाज अब पुरे नगर में खौफ का पर्याय बनती जा रही है। बीते दो दिनों में फिर दो महिलायें मोबाइल फोन पर इन शब्दों को सुनने के बाद बेहोश हो गयीं। उनमें से एक को उपचार के लिये जिला राजकीय चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
ये घटनायें कोत्बाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटीं। मुहल्ला लक्ष्मी गेट निवासी मीरा रावत दो दिन पूर्व रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाने के लिये जालौन के सिरसाकला स्थित ससुराल से अपने मायके आयी थी। उसके साथ उसका पति धर्मेन्द्र भी आया था। सुबह मीरा ने अपने मोबाइल फोन को चार्ज पर लगा दिया। सुबह 9.30 बजे उसके मोबाइल फोन पर घण्टी बजी। फोन करने वाले ने मिस्ड काल देकर घण्टी बन्द कर दी।
उस समय कमरे में मीरा के अलावा उसकी माँ रमा व पति धर्मेन्द्र भी मौजूद थे। मिस्ड काल आने के बाद मीरा ने उसी काल पर घण्टी दी। दूसरी तरफ घण्टी बजने के बाद किसी पुरुष ने फोन उठाते ही ‘राधे-राधे’ कहा। इतने पर ही मीरा को चक्कर आने लगे। घबराकर उसने मोबाइल से सिम निकाल कर तोड़ कर फेंक दी और इसके बाद बेहोश हो गयी। परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल लाये, जहाँ उसे दाखिल कर लिया गया।
इसी तरह मुहल्ला सागर गेट स्थित जल संस्थान की पानी की टंकी परिसर में पम्प ऑपरेटर दीपचन्द्र परिवार सहित रहता है। आज शाम 6.23 बजे दीपचन्द्र के मोबाइल फोन पर काल आयी। दीपचन्द्र की पत्नी मीरा ने जैसे ही फोन अटैण्ड किया और दो बार हैलो बोलने के बाद भी जब दूसरी ओर से कोई आवाज नहीं आयी तो उसने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर दिया। इसके बाद जब उसने पुन: हैलो बोला तो दूसरी तरफ से किसी पुरुष ने ‘राधे-राधे’ कहा। यह सुनते ही मीरा के हाथ में झनझनाहट शुरू हो गयी और मोबाइल फोन की स्क्रीन लाल हो गयी। इस पर मीरा ने मोबाइल फोन फेंक दिया। बाद में जब उसके पति ने आये नम्बर पर फोन लगाया तो दूसरी ओर से उक्त नम्बर स्विच ऑफ मिला।
इस प्रकार की घटनाये झाँसी में ही नही वल्कि पुरे बुंदेलखंड में हो रही मग कियो इस का किसी पर जबाब नही है जब भारत संचार निगम के महा प्रबंधक से जानना चाहा तो उनके पास भी इन कोलो के बारे में संतोषजनक जबाब नही है.
Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 19 August 2010 by admin
नगर में स्थित रिहाइसी इलाका दरियापुर में आज की बरसात ने मोहल्लेवाशियो का निकलना दूभर कर दिया है। दरियापुर के नाम से जाना जाने वाला यह मोहल्ला हमेशा बरसात की चपेट आये दिन लोगो को यह दुदिZन देखने को मजबूर होना पड रहा है। अपने घरो से लोग सायं होते ही अन्दर हो जाते है क्यो कि कही न बरसात की चपेट में फंश जाय, मोहल्लेवाशी के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने को तैयार तो हो जाते है, लेकिन जलभराव के कारण कपडे और बैग फिर अपने स्थान पर ज्यो के त्यों रख उठते है इसकी चिन्तो लोगो को सता तो रही है, लेकिन क्या करें र्षोर्षो ´जनता तो अबूझ है, क्या सभासद व जनप्रतिनिध भी इस कारनामे को देख नही पाते, आखिर कब तक सुधरेगी इन मोहल्ले की रोड़ की रौनक।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 August 2010 by admin
खेल निदेशालय उ0 प्र0 लखनउ के निर्धारित कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के पर्व पर बालक/बालिकाओं की क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन प्रात: नव बजकर तीस मिनट पर किया। बालकों की 5 किलोमीटर क्रास कन्ट्री दौड़ स्टेडियम से प्ररम्भ होकर दीवानी चौराहा , गोला घाट से होकर के0 एन0 आई0 तथा पुन: उसी निर्धारित रूट से वापस स्टेडियम में समाप्त हुई। इसी तरह बालिकाओं की 3 किलोमीटर दौड़ का आयोजन स्टकिउयम परिसर में किया गया। दौड़ का ‘ाुभारम्भ क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया गया तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण अनुराग जोशी, मुख्य प्रबंधक , भारतीय स्टेट बैंक ने किया। प्रतियोगिता के संचालन में फुटवाल प्रशिक्षक विशाल , तैराकी प्रशिक्षक गौतम, टी टी प्रशिक्षक विशाल तिवारी, हाकी प्रशिक्षक तारिक वसीम, सुरेन्द्र पाल, सन्दीप पाल रहे। रेफरी आर0 डी0 सिंह रहे। प्रतियोगिता में प्रतिभा चौहान, उप क्रीड़ाधिकारी ने सहयोग किया। प्रतियोगिता जिला क्रीड़धिकारी सुरेश बोनकर के संयोजन में आयोजित हुआ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 August 2010 by admin
भारत रत्न- पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 राजीव गांधी जी का 66वां जन्मदिवस(20अगस्त) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी `सद्भावना दिवस´ के रूप में मनायेगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि कल दिनांक 20अगस्त को राजीव गांधी जी के जन्मदिवस(सद्भावना दिवस) पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी प्रात: 10.30बजे कालीदास मार्ग स्थित राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। तदुपरान्त 10.45बजे माल एवेन्यू स्थित राजीव चौक पर राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी व पूर्वान्ह 11बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 August 2010 by admin
उ0प्र0 कंाग्रेस संगठन के हो रहे निर्वाचन के अन्तर्गत कंाग्रेस के जिला/शहर अध्यक्षों के निर्वाचन हेतु केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा पूर्व में घोषित चुनाव कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि जिला/शहर अध्यक्षों के निर्वाचन हेतु नामांकन अब दिनांक 22अगस्त को, नामांकन पत्रों की जांच 23अगस्त को प्रात: 10बजे से 12 बजे तक, नाम वापसी 23अगस्त को सायं 5बजे तक होगी। यदि आवश्यक हुआ तो चुनाव 25अगस्त को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3बजे तक सम्पन्न होगा एवं उसी दिन सायं 5 बजे के बाद परिणाम घोषित किया जायेगा। जिला/शहर अध्यक्ष के साथ ही चार उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष एवं 25कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव डी.आर.ओ./सी.आर.ओ. द्वारा कराया जायेगा।
मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस संविधान में जिस प्रकार का प्रावधान किया गया है उसके अनुसार कुल 31 निर्वाचित स्थानो में से 10 महिलाओं के लिए, 7 अनु0जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अन्ल्पसख्ंयक वर्ग के लिए होगा।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त चुनाव में वोट देने वालों में 6 ब्लाक स्तरीय चुने गये प्रतिनिधि, ब्लाक अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य के अतिरिक्त जिला/शहर के पूर्व अध्यक्ष, जिले/शहर में निवास करने वाले विधायक एवं नगर निगमों, नगर पालिकाओं, जिला पंचायत, जिला परिषद में कांग्रेस दल के नेता शामिल होंगे।
मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि सामान्यत: किसी निर्वाचन के लिए कांग्रेस सदस्य का उसी जिले/शहर का निवासी होना आवश्यक है। जो जिला/शहर अध्यक्ष 6 वषोZं से अपने पदों पर हैं वह पुन: निर्वाचित नहीं हो सकते। उपरोक्त निर्वाचन सम्बन्धित जिले के जिला/शहर के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com