लखनऊ - उत्तर प्रदेश में बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिये संचालित ´´सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना´´ का लाभ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को भी मिलेगा।
प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा सुश्री वृन्दा स्वरूप ने आज यहॉ इस सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना के अन्तर्गत एक वर्षीय पाठ्यक्रम में भाग लेने वाली पात्र छात्राओं को एक साइकिल एवं दस हजार रूपये, दो वर्षीय पाठ्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रथम वर्ष में एक साइकिल तथा द्वितीय वर्ष में 15 हजार रूपये एवं तीन वषीZय कोर्स में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को प्रथम वर्ष में एक साइकिल, द्वितीय वर्ष में 10 हजार रूपये तथा तृतीय वर्ष में 15 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।
सचिव व्यावसायिक शिक्षा ने बताया कि सावित्रीबाई फुले योजना के अन्तर्गत पात्रता की शर्तों में छात्रा बी0पी0एल0 या अन्त्योदय कार्डधारक परिवार की हो एवं अविवाहित होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस योजना से शैक्षणिक सत्र वर्ष 2010-11 के प्रथम वर्ष की पात्र छात्राओं पर लागू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सुश्री स्वरूप ने बताया कि योजना के अन्तर्गत पात्र छात्राओं का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा चयनित पात्र छात्राओं को निर्णय के 20 दिनों के अन्दर साइकिल एवं निर्धारित धनराशि (बैंक खाते में) उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्रों पर पात्रता के अनुसार समिति द्वारा सत्र के दिसम्बर माह की अन्तिम तिथि (31 दिसम्बर) तक निर्णय लिया जायेगा और सम्बंधित शैक्षणिक सत्र के जनवरी माह की विलम्बतम् 20 तारीख (20 जनवरी) तक सम्बंधित छात्रों को साइकिल उपलब्ध करा दी जायेगी और अनुमन्य धनराशि छात्रा के बैंक खाते में जमा करना समिति की जिम्मेदारी होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com