लखनऊ - प्रदेश में अवैध आरा मशीनों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गत जुलाई माह में 402 छापे मारे गये। 12 के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई एवं 43 विभागीय एच-2 केस काटे गये तथा 23 अवैध आरा मशीनें बन्द करायी गई।
वन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार वैध आरा मशीनों एवं विनियर प्लाई वुड फैक्टिªयों में अवैध काष्ठ बरामद करने हेतु 488 छापे मारे गये व 37 एच-2 केस दर्ज कराये गये एवं 3 आरा मशीन बन्द करायी/उखाड़ी गईं तथा गत जुलाई माह में एक विनियर/प्लाईवुड इकाई बन्द करायी गई।
ज्ञातव्य है कि वन एवं जन्तु उद्यान मन्त्री के निर्देश पर अपराधों पर कठोर नियन्त्रण रखने एवं अवैध कार्य में लिप्त आरा मशीनों एवं विनियर प्लाईवुड फैक्टिªयों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com