खरीफ में मक्का की ख्ेाती को नुकसान पहुंचाने वाले कीट/रोगों में-तना छेदक कीट, पत्ती लपेटक कीट, टिड्डा एवं मुडली कीट, तुलसितरा रोग, झुलसा रोग, सूत्रकृमि रोग एवं तना सड़न रोग मुख्य है। फसल में लगने वाले कीट/रोगों की सामयिक रोकथाम अति आवश्यक हैं।
कृषि विभाग के प्रसार शिक्षा एवं प्रशिक्षण ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार तना छेदक कीट अपनी सूड़िया से तने में छेद करके अन्दर ही अन्दर खाती रहती है। इसकी रोक थाम के लिए लिन्डेन या काबोZफ्यूरान, क्यूनाल फास अथवा काबेZरिल इन में से किसी एक का 15-20 दिन में छिड़काव करें।
पत्तीलपेटक कीट अपनी सूड़िया पत्ती के दोनों किनारों को रेशम जैसे सूत से लपेटकर खा जाती है। इसकी रोकथाम के लिए मिथाइल पेराथियान 2 प्रतिशत 20-25 किलोग्राम का प्रति हेक्टेयर बुरकाव करें।
मुडली कीट के शरीर पर रोये होते हैं। यह पत्तियों को बहुत तेजी से खा जाती हैं। इसके लिए मिथाइल पैराथियान, इन्डोसल्फान, क्यूनालफास डाइक्लोरवास, क्लोरपाइरीफास में से किसी भी रसायन का बुरकाव या छिड़काव संस्तुति के अनुसार करें।
तुलसिता रोग में मक्का की पत्तियों पर पीली धारियां पड़ जाती हैंं नीचे की सतह पर सफेद रूई के समान फफून्दी दिखाई देती है, बाद में गहरे लाल, भूरे धब्बे पड़ जाते हैंं। इसके लिए मैगंनीज कार्बमेट या जीरम 80 प्रतिशत 2 किलोग्राम, जीरम 27 प्रतिशत के 3 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
पत्तियों के झुलसा रोग में पत्तियों पर बड़े, लम्बे अथवा अण्डाकार भूरे रंग के धब्बे पड़ जाते हैं। रोग उग्र होने पर पत्तियां झुलस जाती हैं। इसमें जिनेबया जिंक मैग्नीज कार्बमेट का छिड़काव करना चाहिये।
सूत्रकृमि की रोकथाम के लिए गहरी जुताई करें, बुवाई के एक सप्ताह पूर्व 10 किलोग्राम फोरट जी फैलाकर मिला दें। तना सड़न रोग अधिक वषाZ वाले क्षेत्र में पत्तियां पीली पड़ कर सूख जाती हैं इसके लिए स्ट्रेप्टोसाइक्लीन या एग्रीमाइसीन अथवा आक्सीक्लोराइड का छिड़काव करें।
…………………………………………………………………………………………………………………..
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
बनवारी/30.07.2010(2)2.30
सूचना भवन, पार्क रोड, लखनऊ-226001
फोन नम्बर क्पतमबज : 0522 2239023 ई0पी0बी0एक्स0 : 0522 2239132 33 34 35 एक्सटेंशन : 223 224 225
फैक्स नं0 : 0522 2237230 0522 2239586 ई-मेल : पदवितउंजपवदऋनच/लंीववण्बवण्पद
वेबसाइट : ूूूण्पदवितउंजपवदण्नचण्दपबण्पद
पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग,उत्तर प्रदेश
05 अगस्त को सर्वदलीय बैठक
लखनऊ : दिनांक 30 जुलाई, 2010
उत्तर प्रदेश विधान मण्डल के दोनों सदनों की बैठक 6 अगस्त से श्री राज्यपाल द्वारा आहूत की गई है। इसके क्रम में विधान सभा तथा विधान परिषद की सर्वदलीय बैठक दिनाकं 05.08.2010 को क्रमश: 12.30 बजे तथा 3 बजे विधान भवन में आयोजित की गई है। इसमें पार्टी के दलीय नेताओं के अलावा मुख्यमन्त्री भी भाग लेंगी।
यह जानकारी संसदीय विभाग के प्रमुख सचिव ने दी है।
…………………………………………………………………………………………………………………..
सम्पर्क सूत्र :
सहायक निदेशक-मुरलीधर सिंह (9450067198)
बनवारी/30.07.2010(2)
सूचना भवन, पार्क रोड, लखनऊ-226001
फोन नम्बर क्पतमबज : 0522 2239023 ई0पी0बी0एक्स0 : 0522 2239132 33 34 35 एक्सटेंशन : 223 224 225
फैक्स नं0 : 0522 2237230 0522 2239586 ई-मेल : पदवितउंजपवदऋनच/लंीववण्बवण्पद
वेबसाइट : ूूूण्पदवितउंजपवदण्नचण्दपबण्पद
पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग,उत्तर प्रदेश
चार विधान परिषद के सदस्यों का पता परिवर्तित
लखनऊ : दिनांक 30 जुलाई, 2010
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चार नये सदस्यों का पता परिवर्तित हो गया है। अब श्री मंगल सिंह सैनी का पता-51-ए ब्लाक दारूलशफा, श्री राकेश सिंह का 1201-ए-मन्त्री आवास डालीबाग, श्री अक्षय प्रताप सिंह का बी, 5/15 विशाल खण्ड, गोमती नगर तथा श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह का कमरा -1 एवं-2, विधायक निवास मीराबाई मार्ग, लखनऊ हो गया है।
…………………………………………………………………………………………………………………..
सम्पर्क सूत्र :
सहायक निदेशक-मुरलीधर सिंह (9450067198)
बनवारी/30.07.2010(3)
सूचना भवन, पार्क रोड, लखनऊ-226001
फोन नम्बर क्पतमबज : 0522 2239023 ई0पी0बी0एक्स0 : 0522 2239132 33 34 35 एक्सटेंशन : 223 224 225
फैक्स नं0 : 0522 2237230 0522 2239586 ई-मेल : पदवितउंजपवदऋनच/लंीववण्बवण्पद
वेबसाइट : ूूूण्पदवितउंजपवदण्नचण्दपबण्पद