Archive | July 6th, 2010

केन्द्र सरकार जनता को मंहगाई से राहत दिलाएं

Posted on 06 July 2010 by admin

केन्द्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार द्वारा पेट्रोल की क़ीमत को सरकारी नियन्त्रण से मुक्त करते हुये पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस के सिलेण्डर व ग़रीबों के इस्तेमाल में आने वाले मिट्टी के तेल की क़ीमतों में अनवरत् वृद्धि के िख़लाफ बी.एस.पी. ने उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों के मुख्यालयों पर आज Þएक-दिवसीय विशाल धरना-प्रदशZनß कार्यक्रम आयोजित किया, जो प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक Þज़बरदस्त कामयाबß रहा।

सुश्री मायावती जी ने इस बार भी पार्टी के ज़िला-स्तरीय Þधरना-प्रदशZनß कार्यक्रम का हवाई निरीक्षण करने के बजाय दूसरे ज़िलों से अपने पर्यवेक्षक नियुक्त किये थे ताकि प्रत्येक ज़िले से सही-सही रिपोर्ट तत्काल यहां प्राप्त हो सके। बी.एस.पी. की राश्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पार्टी के इस आन्दोलन की सफलता का आकलन कर गुप्त रिपोर्ट पार्टी के राज्य मुख्यालय को भेजने के लिये दूसरे ज़िलों से नियुक्त पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई को और ज़्यादा जानलेवा बनाने वाली केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस के सिलेण्डर व मिट्टी के तेल की क़ीमत बढ़ाने के िख़लाफ बी.एस.पी. की आज की मुहिम में आम जनता ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा यह कार्यक्रम प्रत्येक ज़िले में Þज़बरदस्तß सफल रहा।

उल्लेखनीय है कि बी.एस.पी. की राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देशानुसार पार्टी का यह आन्दोलन, आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुये, जिला कलेक्ट्रेट में ना करके, अन्यत्र बड़े, खुले व महत्वपूर्ण स्थान पर आयोजित किया गया, क्योंकि बी.एस.पी. महंगाई के िख़लाफ ज़ोरदार संघशZ में भी ऐसा कोई काम नहीं करना चाहती है जिससे सरकारी सम्पित्त को नुक़सान पहुंचे, सरकारी काम बाधित हो व आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़े।

इस सम्बन्ध में आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बी0एस0पी0 राश्ट्रीय अध्यक्ष ने देश में खाद्यान्नों तथा अन्य दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुओं की कीमतों में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि के लिए पूरी तरह कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार की गलत तथा दिशाहीन आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को तेल कम्पनियों के घाटे की चिन्ता तो है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में खाद्यान्नों की महंगाई दर में लगभग 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी की कोई चिन्ता नहीं है, जिसके कारण मंहगाई देश के समक्ष एक राश्ट्रीय समस्या बन गई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, रसोई गैस, डीजल एवं केरोसीन तेल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी से आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री जी ने अपनी सरकार के पहले साल का लेखा-जोखा पेश करते हुए इस वशZ दिसम्बर तक भीशण मंहगाई पर काबू पाने की बात कही थी। लेकिन इसके तुरन्त बाद पेट्रोलियम पदार्थाें के दाम बढ़ाने का फैसला यह साफ कर देता है कि यू0पी0ए0 सरकार देश की आम जनता को मंहगाई की मार से बचाने के बजाए उसके ऊपर और बोझ डाल रही है।

बी0एस0पी0 की राश्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तेल कम्पनियों के लगातार होने वाले घाटे का रोना रोने वाली यू0पी0ए0 सरकार ने आज तक जनता के सामने तेल की अन्तर्राश्ट्रीय कीमतों, उन पर लगाये गये टैक्स और कम्पनियों को मिलने वाले मार्जिन का कभी भी खुलासा नहीं किया। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली यू0पी0ए0 सरकार को यह भी देश की जनता को बताना चाहिए कि लगातार सालों से घाटा उठाने वाली यह तेल कम्पनियां अपनी बैलेंस शीट में कैसे रिजर्व एवं सरप्लस के मद में हजारों करोड़ रूपये की रािश दिखाती जा रही हैं और यह धनरािश वशZ 2004 के बाद लगातार बढ़ती रही है, जैसा कि कम्पनियों के द्वारा दिखाये गये आंकड़े स्पश्ट करते हैं।

सुश्री मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण मंहगाई आज चरम पर है। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल उत्पादों पर सिब्सडी समाप्त करने के निर्णय को चिन्ताजनक बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के एजेण्डे सें आम जनता का हित गायब हो गया है। इसके बावजूद केन्द्र सरकार देश की जनता को झूठे आश्वासन दे रही है कि मंहगाई पर जल्दी ही काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यू0पी0ए0 सरकार ने गत वशZ लोकसभा के आम चुनावों के ठीक पहले सिर्फ राजनैतिक लाभ लेने और आम जनता का वोट पाने की नीयत से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की थी। किन्तु चुनाव समाप्त होते ही कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने पूंजीपतियों, धन्नासेठों और थैलीशाहों के हितों को ध्यान में रखकर पेटाªेल और डीजल के दामों में भारी वृद्धि कर दी, जिसके चलते मंहगाई और बढ़ी।

बसपा प्रमुख ने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए पिश्चमी देशों के मंहगे विश्वविद्यालयों से िशक्षा प्राप्त तथाकथित अर्थशास्त्रियों द्वारा तेजी से बढ़ती अर्थ व्यवस्था का दावा करने वालों को उन करोड्ों गरीबों, उपेक्षितों तथा साधनहीनों की कोई चिन्ता नहीं है जिन्हें दो जून की रोटी बड़ी मुिश्कल से मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार ने अपने 2009-2010 के आर्थिक सर्वेक्षण में कहा था कि पिछले वित्तीय वशZ की दूसरी तिमाही में  आर्थिक विकास दर में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह विश्वास व्यक्त किया गया था कि औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों में क्रमश: 8.2 तथा 8.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। लेकिन उनके इस दावे की पोल बढ़ती हुई मंहगाई की दर ने खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि यू0पी0ए0 सरकार की मंहगाई पर काबू पाने के उपाय करने के दावे की हवा निकल गई और वह किंकर्तव्यविमूढ़ सी हो गई है। सच्चाई तो यह है कि केन्द्र सरकार के पास मंहगाई पर काबू पाने के लिए न तो कोई नीति है और न ही उसकी नीयत।

उन्होंने कहा कि खाद्यान्नों तथा आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्यों में बढ़ोत्तरी का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि वशZ 2004 में जो वार्शिक थोक मूल्य सूचकांक 184.90 था वह वशZ 2005 में बढ़कर 193.70 हो गया। इस एक वशZ में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसी प्रकार वशZ 2006 में थोक मूल्य सूचकांक बढ़कर 203 हो गया, जो 9.8 प्रतिशत अधिक है। वशZ 2007 तथा 08 में यह क्रमश:  212.80 तथा 232.20 था जो क्रमश: 15.1 तथा 25.6 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि गत वशZ मूल्य सूचकांक 237.10 था जो 28.2 प्रतिशत अधिक था। उन्होंने कहा कि थोक मूल्य सूचकांक की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए।

सुश्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस की नेतृत्व वाली केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार जब सन् 2004 में सत्ता में आयी तभी से खाद्यान्नों एवं सब्जियों के मूल्यों में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2004 से अब तक गेहूं के दाम में लगभग दोगुना तथा चावल के दाम में तीन गुना बढ़ोत्तरी हुई है। आम आदमी के उपयोग में आने वाली चीनी, जो 15 रूपये प्रतिकिलो बिकती थी, अब 30 रूपये से भी अधिक हो गई है। इसी प्रकार अरहर सहित सभी दालों के दामों में लगभग दो गुने से भी अधिक वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सरसों के तेल सहित आलू एवं अन्य सब्जियों के दामों में भी दो गुने से भी अधिक वृद्धि हो गई है। उन्होंने कहा कि दुनिया में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में दूसरे नम्बर पर रहने वाले देश में पिछले पांच वशोZं में इसके दामों में तीन गुने से भी अधिक बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में गरीब आदमी की तो बात छोड़िये मध्यम वर्ग को भी दो जून की रोटी का प्रबन्ध करना भारी पड़ रहा है।सुश्री मायावती ने कहा कि दूसरी बार केन्द्र की सत्ता में आई यू0पी0ए0 सरकार ने जनता से 100 दिनों में मंहगाई में कमी लाने का वायदा किया था, किन्तु वशZ 2008 से अब तक तीन बार पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें बढ़ाकर उसने अपने ही वायदे को झुठला दिया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने हेतु उन्होंने केन्द्र सरकार से कई बार अनुरोध किया, किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि वशZ 2009 में लोकसभा चुनावों के समय `कांग्रेस का हाथ, गरीब के साथ´ का लोक-लुभावन नारा लगाने वाली यू0पी0ए0 सरकार का हाथ दर असल पूंजीपतियों के साथ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के दावों के विपरीत देश के सकल घरेलू उत्पाद की दर 6.5 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ पा रही है। पिछले वशZ खराब मानसून के कारण कृशि उत्पादन में आई गिरावट को इसका कारण बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ केन्द्र सरकार बार-बार यह दावा कर रही है कि देश की अर्थ-व्यवस्था में मजबूती आ रही है। उन्होंने कहा कि विकास की दर में वृद्धि न होने का दूसरा कारण वैिश्वक आर्थिक मन्दी बताया जा रहा है।  इसके बावजूद केन्द्र सरकार निरन्तर यह कह रही है कि वह 9 प्रतिशत की वार्शिक विकास दर प्राप्त करने में सफल होगी। उन्होेंने कहा कि केन्द्र सरकार इस प्रकार की व्यर्थ आंकड़ेबाजी करके देश की जनता को गुमराह कर रही है।

सुश्री मायावती ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने केन्द्र सरकार से सहयोग न मिलने के बावजूद खाद्यान्नों तथा आवश्यक वस्तुओं के दामों को नियन्त्रित करने के लिए ठोस उपाय किए हैं। इन उपायों को अमली जामा पहनाने के लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे जमाखोरों एवं कालाबाजारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें और जनता को मंहगाई से राहत दिलाएं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

2000 झुिग्गयों के निवासियों को रेलवे द्वारा बलपूर्वक हटाए जाने के मुद्दे पर पत्र सौंपा

Posted on 06 July 2010 by admin

अम्बेडकर नगर वार्ड प् विजय खेड़ा, हड्डी खेड़ा, गढ़ी कनौरा, एवरेडी तथा भारतीय खाद्य निगम के पास 2000 झुिग्गयों के निवासियों को रेलवे द्वारा बलपूर्वक हटाए जाने के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने वहां के निवासियों के साथ डीआरएम मिलकर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी का पत्र उन्हें सौंपा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि रेल विभाग द्वारा कई वषोZं से उपरोक्त इलाके में बसे गरीब लोगों को उजाड़ने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि वहां रेलवे लाइन पर अब मालगाड़ियों का परिचालन बन्द हो चुका है। यहां के निवासी लगातार कई वषोZं से गृहकर, जलकर इत्यादि का भुगतान कर रहे हैं। इनके घरों को ध्वस्त किए जाने से हजारेां लोग बेघर हो जायेंगे। डा0 जोशी ने कहा कि इन लोगों के बसेरों को उजाड़ना पूरी तरह अमानवीय है और इसे तुरन्त रोका जाना चाहिए।

प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश कंाग्रेस के महासचिव सरदार दलजीत सिंह, सचिव श्री विजय बहादुर सिंह और क्षेत्रीय सभासद श्रीमती चन्द्रकली शामिल थीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बढ़ती महंगाई के लिये केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार की नीतियां भी दोषी

Posted on 06 July 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ बसपा सरकार के प्रदर्शन को जनता को मूर्ख बनाने वाला हास्यास्पद ड्रामा और फ्लाप शो बताया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज मंगलवार को बसपा के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा का पेट्रो पदार्थो की मूल्यवृद्धि का विरोध फजÊ और नौटंकी है। बसपा सरकार के कारनामे स्वयं ही महंगाई बढ़ाने वाले हैं। बढ़ती महंगाई के लिये केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार की नीतियां भी दोषी हैं।

श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा के प्रदर्शन में सरकारी खर्च से भीड़ जुटाई गई और राज्य के सभी थानाध्यक्षों और कप्तानों ने प्राइवेट वाहन छीने। राज्य सरकार ने केन्द्र के एजेंट के रूप में भाजपा के आन्दोलनकारियों के साथ निन्दनीय व्यवहार किया था और आज बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन दे रही है। उन्होंने कहा कि इसी बसपा ने लोकसभा में महंगाई बढ़ाने वाली केन्द्र सरकार के समर्थन में मत दिया था। जनता के बीच बसपा का चेहरा बेनकाब हो चुका है। बढ़ती महंगाई से जनता आजिज आ चुकी है। राज्य के सभी महानगरों में पेट्रो पदार्थो की मूल्यवृद्धि व महंगाई को लेकर आम जनों का गुस्सा फूट पड़ा है।

प्रवक्ता ने मुख्यमन्त्री बसपा प्रमुख मायावती से सवाल किया कि जिस तरह बसपा सड़क पर प्रदर्शन कर रही है, क्या लोकसभा में भी बसपा केन्द्र सरकार के विरूद्ध वोट देने को तैयार हैर्षोर्षो यदि नहीं तो इस प्रदर्शन का मतलब क्या हैर्षोर्षो प्रवक्ता ने कहा कि बसपा की महंगाई बढ़ाऊ नीतियों के समर्थन की पोल खुल चुकी है। महंगाई के विरोध में जनता पार्टी के साथ है। इसीलिए राज्य की जनता ने भारत बन्द के दौरान भाजपा के साथ आकर सरेआम आन्दोलन किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखजÊ के जन्मदिवस पर आज पार्टी ने श्रद्धांजलि दी

Posted on 06 July 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत एवं जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखजÊ के जन्मदिवस पर आज पार्टी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्य के अनेक जिला, महानगर में उन्हें याद किया गया। आज राजधानी लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखजÊ चिकित्सालय हजरतगंज में उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण किया तथा मरीजों में फल वितरण किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने डॉ0 मुखजÊ को सच्चा देशभक्त बताया और कहा कि वे कश्मीर आन्दोलन के प्रेरणास्रोत रहे और उन्होंने `एक देश में दो प्रधान, दो निशान, दो विधान नहीं चलेगें´ का नारा देते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तत्कालीन जम्मू-कश्मीर सरकार की परमिट व्यवस्था को तोड़ते हुए आन्दोलन किया। जम्मू कश्मीर को देश का अविभाज्य अंग बताते हुए वे गिरफ्तार हुए। सन्दिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई। डॉ0 मुखजÊ समस्त राष्ट्रवादियों की श्रद्धा हैं और भाजपा के प्रेरणास्रोत हैं।

इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी, प्रदेश मन्त्री विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महापौर डॉ0 दिनेश शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, प्रेस सचिव हीरो बाजपेयी, युवा मोर्चा अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, आशुतोष टण्डन गोपाल, हरीश दुबे, राष्ट्रीय परिषद सदस्य वीरेन्द्र तिवारी, संजय राय, प्रदीप भार्गव, अमित पुरी, राजीव मिश्र, मान सिंह, गौरव भाटिया, रामऔतार कनौजिया, रामकृष्ण यादव आदि ने भी डॉ0 मुखजÊ की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सरकार के मन्त्री रतनलाल अहिरवार की तत्काल बखाZस्तगी की मांग

Posted on 06 July 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कोर्ट द्वारा सजा पाए राज्य सरकार के मन्त्री रतनलाल अहिरवार की तत्काल बखाZस्तगी की मांग की और कहा कि न्यायालय से दोष सिद्ध - यजायाफ्ता व्यक्ति मन्त्री पद पर नहीं रह सकता। न्यायालय द्वारा अवैध पिस्तौल रखने के दोषी ठहराये एवं सजा दिये जाने के बावजूद मुख्यमन्त्री उन्हें संरक्षण दे रही हैं।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने और उन्हें महिमामण्डित करने का बसपा का पुराना इतिहास है। मुख्यमन्त्री ने पार्टी से अपराधियों को बाहर करने का ड्रामा किया था लेकिन आपराधिक चरित्र वाले अपने सभी विधायकों, सांसदों और मन्त्रियों को क्लीन चिट दी थी। इस सरकार के शपथ ग्रहण के दिन भी एक मन्त्री आनन्द सेन जेल में थे। एक मन्त्री जमुना प्रसाद निषाद पर थाने में घुसकर हत्या करने का आरोप है। लगभग आधा दर्जन मन्त्री और दर्जनों विधायकों पर गम्भीर आरोप हैं। अपराधी मन्त्रिगणों के आपराधिक मामले लगातार खुल रहे हैं। राज्य सरकार ने अनेक बसपा नेताओं के मुकदमें वापस भी लिये हैं। सरकार अपराधियों, माफिया तत्वों को बढावा दे रही है।

श्री शाही ने कहा कि जिस सरकार में अपराधी, माफिया तत्वों का बोलबाला हो, आपराधिक चरित्र के मन्त्री हों वह जनता की क्या रक्षा करेगी। यही कारण है कि राज्य में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार और भूमि हड़पो जैसी आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। राज्य में अराजकता है। जंगलराज है। बसपा सरकार अपराधी और माफिया संरक्षण की अभियुक्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हल्की बारिश से बढ़ी तपिश, जीना हुआ मोहाल

Posted on 06 July 2010 by admin

बादलों की लुकाछिपी व हल्की बूदों ने गर्मी और तपिस से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आज दोपहर बाद इन्द्र भगवान की कृपा दृिश्ट होते ही लोगों के चेहरे पर प्रशन्नता का भाव दिख रहा था, कि कुछ एकाध घण्टे के बाद माैंसम ने करवट बदला और रिमझिम फुहारों के साथ थोड़ा बहुत पानी वशाZ परन्तु तेज हवाओ ने बादलों का रूख मोड़ दिया और बारिश थमने के बाद आम -जनमानस को गर्मी की तपिश झेलते हुए देखा गया। वही विजली ने भी आज आंख मिचौली भी खूब की, जिससे  लोग पेड़ो की छंाव आदि का सहारा लेते हुये दिखाई दिये। अगर इसी तरह बादलो की लुकाछिपी होती रही तो गर्मी से निजात पाना तो दूर की बात जानवर और फसलों पर भी इसका बुरा प्रभाव  पडने से इनकार नही किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22 को

Posted on 06 July 2010 by admin

राज्य निर्वाचन आयोग के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली 22जुलाई को अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। आपत्ति व दावा की सुनवाई के लिए पचंास्थानिक चुनावालय में कार्यक्रम घोशित किया है। कार्यक्रम के मुताविक 02 जुलाई तक दावों का, आपत्तियो की सुनवाई 07 जुलाई तक तहसील में की जायेगी। 08 व 11 जुलाई को निश्तारण होगा। 12 से 14 जुलाई तक जिला मजिश्ट्रेट के समक्ष अपील प्रस्तुत की जायेगी। जिसका निश्तारण 17 जुलाई को किया जायेगा। उक्त तिथियों के बीत जाने के बाद मतदाता सूची में किसी प्रकार का दावा या आपत्ति स्वीकार नही किया जायेगा। 22 जुलाई को सूची का अन्तिम प्रकाशन होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बिजली, पानी, दरवाजे से मरहूम कांशीराम ‘ाहरी आवासीय योजना

Posted on 06 July 2010 by admin

जनपद में बने कांशीराम शहरी गरीब आवासीय योजना मेंं हो रही धांधली को लेकर एक सामाजिक शैक्षणिक जनहित मुद्दे को जन विश्वास सगंठन ने अमहट हवाई पट्टी स्थित बने कांशीराम शहरी आवास के मामले को लेकर एक सात सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिश्टेट को सौंपा।

संस्था ने अपने मागं मे कहा है कि आवास में बिजली, पानी की व्यवस्था सुनििश्चत कराते हुए शासनादेश के अनुसार 200 ली0 पानी के टंकी सुनििश्चत करायी जाय। विद्युत कनेक्शन के लिय विभाग द्वारा गरीब परिवारों  से 1460 रूपये, सामान्य से 2000 रूपये लिया जा रहा है, जबकि उक्त आवासो मेें विद्युत कनेक्शन 10 रूपये देने का प्रविधान है। गरीबो के लिए बने कांंशीराम शहरी गरीब आवासों में 5 खिड़की व 5 दरवाजे लगाने का प्राविधान है जबकि 2 या 3 दरवाजे लगाकर खाना पूर्ति कर दी गई है। ज्यादा तर दरवाजे तो टूट गये है जबकि लोग अभी कब्जा नही पाये है। और मांग की है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली, चिकित्सक की व्यवस्था सुनििश्चत कराते हुए सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को चेतावनी दी है कि यदि शासन के नियमानुसार आवासों मेे रहने वाले गरीबो को व्यवस्था उपलब्ध नही कराया गया तो यह सगंठन आर पार की लडने को मजबूर होगा। सगठन में महमूद खान, खलील अहमद, राजू, अनीस बानो, शान्ती देबी, मोमीन, दिलीप गुप्ता, रामराज, मो0 उमर, लवकुश कलावती, अलीरजा सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बीहड़ सुधार की पायलट परियोजना के कार्यान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Posted on 06 July 2010 by admin

लखनऊ -विश्वबैंक की सहायता से उत्तर प्रदेश ऊसर सुधार निगम द्वारा प्रदेश के 25 जनपदों में सोडिक रिक्लमेसन परियोजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रथमबार दो जनपदों में बीहड़ सुधार की पायलट परियोजना के कार्यान्वयन हेतु रणनीति तैयार करने तथा सफल माडल विकसित करने के उद्देश्य से दिनांक 07 जुलाई 2010 को प्रात: 10.30 बजे से होटल ताज, गोमती नगर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी श्रीमती आराधना शुक्ला, प्रबन्धक निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in