Archive | July 12th, 2010

मायाबती के राज में झाँसी में एक और नवलिग़ की इज्त हुई तार तार……..

Posted on 12 July 2010 by admin

घर से काम पर निकली एक 17 वर्षीय किशोरी कामांधों के हाथों चढ़ने के बाद 16 दिनों तक लगातार बलात्कार की शिकार होती रही।जब वह  जैसे-तैसे
चंगुल से छूट कर पुलिस के पास पहुंची, तो बजाये मदद करने के, पुलिस ने अब तक रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की।

कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुहल्ला दतिया गेट बाहर पठौरिया में रहने वाली 17 वर्षीय कल्पना के दुर्भाग्य की शुरूआत कुछ समय पूर्व उसके पिता के निधन के बाद ही हो गयी थी। पिता का साया उठने के बाद घर चलना मुश्किल हो गया तो वह घर-घर जाकर चौका-बर्तन का काम करने लगी। 20 जून को
पूर्वाह्न वह सी.पी. मिशन कम्पाउण्ड में एक घर में काम करने जा रही थी। जब वह मिशन कम्पाउण्ड के गेट पर पहुंची, तभी एक सफेद रंग की मारुति वैन
उसके बगल में आकर रुकी। इससे पहले कि कल्पना कुछ समझ पाती, वैन में बैठे चार युवकों में से दो युवकों ने उसे पकड़ कर वैन में खींच लिया और
ग्वालियर ले गये।

कल्पना के अनुसार ग्वालियर में उसे एक मकान में ले जाकर बंधक बना लिया गया और 8 दिनों तक चारों युवक उससे बलात्कार करते रहे। इसके बाद उसे
झाँसी में लाल कुर्ती स्थित एक मकान में लाया गया। युवकों की आपसी बातचीत से साफ हो गया कि वह मकान उनमें से एक युवक के नाना-नानी का है। वहां से तीन युवक चले गये, जबकि वह युवक रुका रहा, जिसके नाना-नानी का वह मकान था। फिर 8 दिनों तक वह युवक उससे जबरन बलात्कार करता रहा। गत दिवस जब युवक कहीं गया था, तो वह मौका पा कर भाग निकली और घटना की जानकारी आकर अपने परिजनों को दी। इधर, परिजन उसके लापता होने के बाद उसकी खोजबीन करते रहे और पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।

परिवारवालों को पूरी आपबीती सुनाने के बाद कल्पना परिजनों को लेकर सीपरी बाजार थाने पहुंची, जहां उसे बदनामी होने का भय दिखा कर रिपोर्ट नहीं
लिखी गयी। इसके बाद वह कोतवाली थाने पहुंची, जहां से उसे घटनास्थल सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का होने के कारण सीपरी बाजार थाने में रिपोर्ट लिखाने
को कह दिया गया। अब स्थिति यह है कि कल्पना दर-दर भटक रही है और पुलिस है कि उसकी पीड़ा सुनने को तैयार ही नहीं ।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

बस की टक्कर से बालिका मरी

Posted on 12 July 2010 by admin

थाना जामो अन्तर्गत गयारह वशीZय वालिका की उस समय बस ने टककर मार दी ज बवह विद्यालय से अपने घर को वापस आ रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुुसार “वेता उर्फ मन्जू पुत्री अरविन्द कुमार उम्र 11 वशZ निवासी पूरे हुसा का पुरवा स्कूल से वापस अपने घर आ रही थी तो उसी समय गौरीगंज की तरफ से आ रही बस न0 यू0 पी0 -एम09298 ने “वेता को टक्कर मार दिया। जिसकी घटना सथल पर ही मौत हो गई। घटना की विधिवत जानकारी प्राप्त करने के लिए जब थानाध्यक्ष जामों से सी यू जी न0 पर बात करने की कोिशश की गई तो सुविघा उपलब्ध न होने की बात फोन से प्राप्त हुई।  गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया हैं ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लाइनमैन की करैन्ट से हुई मौत

Posted on 12 July 2010 by admin

थानादोस्तपुर में आज दोपहर लाइन बनाने पोल पर चढा संविदा कर्मी की उस समय मौत हो गई जब एकाएक ग्यारह हजार बोल्ट का करेंन्ट ने अपने चपेट में ले लिया । कस्बे वासियों ने सड़क जाम कर दोशी कर्मी के खिलाफ कार्यवाही तथा मृतक के परिवार वालों को मुआवजे की मांग करने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम प्यारे यादव उम्र लगभग 40 वशZ  विजली बनाने के पहले सेट डाउन करने को कहा ं सेट डाउन की बात कहने पर जैसे ही राम प्यारे विद्युत पोल पर चढ़ा विद्युत लाइन में दौड रहा 11000 बोल्ट का करेन्ट ने उसे  चिपका लिया । उक्त घटना से आक्रोिशत कस्बे वासियों ने तीन घण्टे  तक सडक जाम रखा। ए एस पी एव सी ओ सिटी के पहुंचने तथा मुआवजं की मांग दिलाने पर रोड जाम खुला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विद्यालय की भूमि पर ठेकेदार ने किया कब्जा

Posted on 12 July 2010 by admin

18

थाना करौन्दी कला अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय वि0 खण्ड कादीपुर ने थानाध्यक्ष करौन्दीकला को एक प्रार्थना पत्र इदस आशय का दिया है कि ठेकेदर घनश्याम उपाध्याय ने जबरन प्राथमिक विद्यालय का बाउण्ड्री वाल  अपने साथ लाए मजदूरों के द्वारा तोड़ डाला तथा विद्यालय कैम्पस में लगे पेड़ों को काट डाला हैं । सड़क के किेनारे दूकान बनवाने लगे। जिससे विद्यालय में लगे वृक्ष तथा वृक्ष के थालों हैण्डपम्प की पाइप चौकी तथा विद्यालय के ईंटों को दुकान की नींव में डाल दिया। थानाध्यक्ष को लिखित िशकायत पत्र में ग्राम प्रधान मन भावनी तथा विद्यालय के इन्चार्ज प्रधानाध्यापक राम प्रकाश ने ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एस0सी0/एस0टी0 के लोगों की भूमि की बिक्री पर जिलाधिकारी कड़ी दृष्टि रखें

Posted on 12 July 2010 by admin

नकली एवं प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री कतई बर्दाश्त नहीं,  ऐसा करने वालों को जेल भेजा जाये
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने प्रदेश के नक्सल प्रभावित जनपदों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल, पट्टा वितरण, राशन वितरण आदि सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के निवासियों की मॉग के अनुसार जो कार्य किये जाने हैं, उनका प्रस्ताव तैयार करके शीघ्र कार्यवाही शुरू की जाए। उन्होंने मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत तैयार भवनों का आवंटन प्राथमिकता के साथ करने के साथ ही इस वर्ष बनने वाले 91,487 भवनों का निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये।

मुख्यमन्त्री ने यह निर्देश आज योजना भवन में मण्डलायुक्तों के साथ शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की सम्पन्न समीक्षा बैठक में प्राप्त निष्कषाZें के उपरान्त दिये। इस बैठक में मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री शशंाक शेखर सिंह, मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री नेतराम, प्रमुख सचिव सूचना श्री विजय शंकर पाण्डेय एवं प्रमुख सचिव गृह श्री कुंवर फतेह बहादुर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमन्त्री के प्राथमिकता वाले कार्याें की गहन समीक्षा की।

मुख्यमन्त्री ने नक्सल प्रभावित चन्दौली, सोनभद्र तथा मिर्जापुर जनपदों में विकास कार्याें तेजी से संचालित करके कानून व्यवस्था में और सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अवशेष गॉवों को शीघ्र अम्बेडकर गॉव घोषित करते हुए उन्हें सभी विकास कार्याें से सन्तृप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में जो योजनाएं स्वीकृत हैं और उन पर अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है, उनको अविलम्ब शुरू कराया जाए। इसके अलावा जो योजनाएं अथवा विकास कार्य वन विभाग अथवा भारत सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त न होने के कारण लिम्बत हैैं, उनसे सम्बन्धित अनापत्ति प्रमाण-पत्र हर हाल में एक सप्ताह में प्राप्त कर लिया जाए।

मुख्यमन्त्री ने यह भी निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति/जनजाति की भूमि पर अवैध कब्जा होने की दशा में सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी सीधे जिम्मेदार होेंगे। इसी के साथ उन्होंने आवासीय एवं कृषि योग्य भूमि का एस0सी0/एस0टी0 एवं अन्य श्रेणी के पात्र लोगों के पक्ष में आवंटन तुरन्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पात्र लाभार्थियों को आवंटित कृषि योग्य भूमि तथा आवासीय पट्टे पर अवैध कब्जों को तत्काल हटाने के निर्देश देते दोबारा कब्जा करने पर सुसंगत धाराओं में मुकद्में पंजीकृत करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने अवैध कब्जेदारों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज की गई कि नहीं इसकी जांच के लिए कुछ जनपदों में अलग से टीम भेजने के भी निर्देश दिये। उन्होंने असामी पट्टों का वितरण भी प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने एस0सी0/एस0टी0 के लोगों की भूमि की बिक्री पर जिलाधिकारियों को कड़ी दृष्टि रखने के निर्देश दिये। उन्होंने चकबन्दी व्यवस्था में सुधार लाने के लिए एक कमेटी गठित कर तुरन्त कार्यवाही करने को कहा।

मुख्यमन्त्री ने खाद्य पदाथोंZ में मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रदेश भर में सघन अभियान चलाकर उन्हें दण्डित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नकली एवं प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी और ऐसा करने वालों को जेल भेजा जायेगा।

मुख्यमन्त्री ने उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना के तहत सूचियों का प्रकाशन अविलम्ब करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों की सूची तैयार नहीं है, उनसे सम्बन्धित जिलाधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना में जिन गरीब लोगों को 300 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जानी है। इस योजना में लगभग 30 लाख गरीब लाभािन्वत होने हैं, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तहसील दिवस पर प्राप्त जनशिकायतों का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि खानापूर्ति की शिकायतें पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमन्त्री ने पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, विकलांग विभाग, महिला एवं बाल विकास योजनाओं को प्रभावीढंग से लागू करने के निर्देश दिये। उन्होंने पूर्वदशम छात्रवृत्ति का वितरण समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तथा सभी प्रकार की पेंशनों का सत्यापन कार्य पूरा करके वास्तविक लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि राशन की दुकाने ज्यादा से ज्यादा संख्या में चालू हालत में रखा जाये, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्यमन्त्री ने निर्देश दिये प्रदेश के प्रमुख स्थानों पर निर्मित होने वाले पुलों तथा सम्पर्क मार्गों का निर्माण भी निर्धारित समय सीमा के अन्दर कराया जाना सुनिश्चित किया जाय, ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके साथ उन्होंने में सरकारी ठेकों में आरक्षण का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं के विस्तारीकरण के साथ एक अगस्त से विशेष अभियान चलाकर विभिन्न टीकाकरण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में विभिन्न प्रकार के जांचों- एक्सरे, पैथालॉजी आदि सुविधाओं को 24 घण्टे उपलब्ध कराने को भी कहा।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि खरीफ की बुआई के मौसम को देखते हुए कृषकों को समय से खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने उर्वरकों के रैक के मूवमेन्ट की जानकारी जिलाधिकारियों एवं मण्डलायुक्तो को समय से देने के निर्देश दिये। उन्होंने वषाZऋतु को देखते हुए अभियान चलाकर जनपदों में लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण सुनिश्चित करने के साथ ही बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्याचल क्षेत्र के जनपदों में विशेष वृक्षारोपण अभियान संचालित करने को कहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकारों पर जिला प्रषासन के अधिकारियों द्वारा लाठी चार्ज के विरोध में विभिन्न पत्रकार संगठनों ने संयुक्त रूप से मार्च निकला

Posted on 12 July 2010 by admin

17

पत्रकारों पर बढ़ते हमलों, दुव्र्यवहार एवं उनके उत्पीड़न के विरोध एवं क्वींस बेटन रिले का कवरेज कर रहे पत्रकारों पर जिला प्रषासन के अधिकारियों द्वारा लाठी चार्ज के विरोध में विभिन्न पत्रकार संगठनों ने संयुक्त रूप से मार्च निकला। यह विरोध मार्च प्रेस क्लब से प्रारम्भ होकर जिलाधिकारी आवास तक गया जहां ज्ञापन देने के उपरान्त घटना में दोषी अधिकारियों को दण्डित करने की मांग की गई। उक्त विरोध मार्च में उ0प्र0 जिला मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने भी भारी संख्या में भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से  चेयरमैन, पंचमलाल वर्मा संरक्षक, अब्दुल वहीद अध्यक्ष, अजय वर्मा महामन्त्री, जुबैर अहमद सचिव, संजय गुप्ता प्रवक्ता, अभय अग्रवाल कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एम.एम.मोहसिन  परवेज जैदी नगर अध्यक्ष, जावेद हुसैन, आरिफ मुकीम, राजेश गुप्ता, डा. एमए वारसी, अनूप वर्मा, अमरजीत कुरील, अवधेश सोनकर आदि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजेन्द्र चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रति सत्तारूढ़ बसपा राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ काम कर रही है

Posted on 12 July 2010 by admin

समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रति सत्तारूढ़ बसपा राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ काम कर रही है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं। निर्दोषों को जेल में रखकर परेशान किया जा रहा है। लखनऊ में 5 जुलाई,2010 को मंहगाई के खिलाफ आम हड़ताल का नेतृत्व कर रहे नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें एक दर्जन कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हुए। 5 घंटे तक बदबू के माहौल में उन्हें रिजर्व पुलिस लाइन में बन्दी बनाकर रखा गया। आगरा में पुलिस की शह पर काम कर रहे तत्वों ने गड़बड़ी की जिसमें निर्दोष समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें कायम किए गए। श्री राकेश बघेल, जिला पंचायत सदस्य, श्री महेन्द्र खण्डेलवाल, शहर उपाध्यक्ष, श्री अनूप यादव शहर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, श्री मनोज गुप्ता शहर अध्यक्ष व्यापार सभा, श्री राम सहाय यादव, नेता समाजवादी पार्टी सहित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं सर्वश्री टीटू यादव, सुनील, राजेश गुप्ता, पवन तथा भूपेन्द्र पर भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत धारा 332, 147, 323, 427 एवं 7 क्रिमिनल एमेण्डमेंट एक्ट के तहत जेल में बन्द रखा गया है।

राजधानी में 8 जुलाईए2010 को नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ मिलकर महामहिम राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन दिया था जिसमें आम हड़ताल के दौरान पुलिस की ज्यादती एवं नेताओं के साथ बदसुलूकी के बारे में तथ्य दिए गए थे। महामहिम ने इस पर विचार का आश्वासन दिया था। किन्तु खेद की बात है कि महामहिम के स्तर से जॉच कराए जाने के पहले ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गन्दे पानी को मुद्दा बनाकर प्रेस के सामने आ गए। उनका यह बयान पूर्णयता असत्य और अधूरा था क्योंकि समाजवादी पार्टी ने अपने ज्ञापन में बिना वारंट 3ध्4 जुलाईए2010 की रात में गैर कानूनी ढंग से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के घर दबिश तथा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने वाले अधिकारियों के निलम्बन तथा 5 जुलाईए2010 को लाठीचार्ज की घटना के दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की थी। मुख्यमन्त्री के बसपा एजेंट बनकर सरकार और पार्टी का अन्तर भूल गए। ऐसे अधिकारी के अमर्यादित आचरण का भी महामहिम राज्यपाल को संज्ञान लेना चाहिए।
लोकतन्त्र में सत्तापक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका भी संविधान द्वारा संरक्षित है। लेकिन इस बसपा सरकार की प्रवृत्ति अघिनायकशाही है। उसने कानून व्यवस्था को मजाक बना दिया है। प्रशासन पूर्णतया पंगु हो गया है। आगरा में जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन की भूमिका अपने आचरण से सन्दिग्ध हो गई है। समाजवादी पार्टी की राज्यपाल से मांग है कि आगरा में समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को तत्काल रोका जाय। आगरा में बन्दी बनाये गए निर्दोष समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को तुरन्त रिहा किया जाय और उन अधिकारियों को दण्डित किया जाय जो लखनऊ में लाठीचार्ज करने और आगरा में निर्दोष कार्यकर्ताओं पर ज्यादती करने के दोषी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित को पार्टी की केन्द्रीय प्रशिक्षण टीम में शामिल किया गया

Posted on 12 July 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित को पार्टी की केन्द्रीय प्रशिक्षण टीम में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के निर्देशन में बनी इस टीम में उत्तर प्रदेश से अकेले श्री दीक्षित को स्थान मिला है।

प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, पूर्व महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार, मुख्यालय सहप्रभारी चौ0 लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, अब्दुल कादिर राईनी, स्वतन्त्र बाजपेयी, दिनेश दुबे ने श्री दीक्षित के मनोनयन पर बधाई देते हुए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

न्द गोपाल गुप्ता `नन्दी´ पर हुए हमले की निन्दा की है

Posted on 12 July 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के कैबिनेट मन्त्री नन्द गोपाल गुप्ता `नन्दी´ पर हुए हमले की निन्दा की है। प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मन्त्री पर हुआ हमला दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी भी निन्दा की जाये उतनी कम है। बसपा सरकार के राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आम जनजीवन पहले से ही असुरक्षित है। राज्य में अराजकता, हिंसा, हत्या और लूट की घटनायें ताबड़तोड़ बढ़ रही हैं। राज्य सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को सम्भालने में असफल है। यहां सरकारविहीनता है, अराजकता है और राज्यविहीनता की भी स्थिति है।

श्री शाही ने कहा कि कैबिनेट मन्त्री पर हुए हमले से यह सिद्ध हो गया है इस सरकार में सरकार के अपने कैबिनेट मन्त्री भी सुरक्षित नहीं हैं। सरकार ने राज्य में शासन का अपना अधिकार खो दिया है। राज्य के सभी दलों के नेता भी असुरक्षित हैं। इस हमले के कारण सरकार अपना मुंह दिखाने लायक नहीं रही। जिस सरकार के मन्त्री असुरक्षित हों, उस सरकार से कानून व्यवस्था की स्थापना और सुशासन की उम्मीद नहीं की जा सकती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिवपाल सिंह यादव एव अखिलेश यादव का कहा प्रदेश के संस्थागत वित्तमन्त्री पर हमला अपराधियों और सत्तारूढ़ दल की सांठगांठ का परिणाम है

Posted on 12 July 2010 by admin

नेता विरोधी दल  शिवपाल सिंह यादव एव प्रदेश अध्यक्ष  अखिलेश यादव का कहा प्रदेश के संस्थागत वित्तमन्त्री पर हमला अपराधियों और सत्तारूढ़ दल की सांठगांठ का परिणाम है। मुख्यमन्त्री ने सरकार और पार्टी संगठन में अपराधियों को संरक्षण देकर प्रदेश में गुण्डाराज कायम कर दिया है जिसके फलस्वरूप अब सुरक्षा घेरे में रहने वाले मन्त्री तक सुरक्षित नहीं रह गए है। ऐसे में आम आदमी के भयमुक्त रहने के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता है।

प्रदेश में कानून व्यवस्था का संकट है। पैसा लेकर पोस्टिंग ट्रांसफर का जोर हैं फलत: निकम्मे अफसर  मैदान में हैं और ईमानदार हाशिये पर। जब बसपा के मंच पर एक गुण्डे ने दूसरे गुण्डे को गोली मार दी तो बसपा मुखिया ने अपराधियों को पार्टी से निकालने की बात कहीं। 500 अपराधियों की सूची जारी करने का वायदा किया। किन्तु, दिखावे में दो चार वे लोग निकाले गए जो पार्टी से पहले ही निकल चुके थे। आज तक बसपा से निकाले गए अपराधियों की सूची बाहर नहीं आई है। वे सब मायावती के राज में भयमुक्त जिन्दगी जी रहे हैं और मायाराज के लूट, कमीशनखोरी तथा भ्रष्टाचार के धंधे को बढ़ाने में लगे हैं। बसपा के विधायक, मन्त्री बलात्कार में शामिल हैं। दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैंं, महिलाएं असुरक्षित हैं। निर्दोष फर्जी मुकदमों में फंसाये जा रहे हैं। इनकी वजह से उत्तर प्रदेश अपराध में सभी प्रदेशों से आगे है।

समाजवादी पार्टी लगातार बसपा राज की तानाशाही और गलत नीतियों के खिलाफ संघर्षरत रही है। समाजवादी पार्टी प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से मांग करती  है कि वे प्रदेश में संवैधानिक व्यवस्था के भंग होने का संज्ञान लें और मायावती सरकार को बखाZस्त करें। यह सरकार कानून सम्मत नहीं है। प्रशासनिक आतंकवाद से जनता त्रस्त है। मुख्यमन्त्री लोकतन्त्र को नष्ट करने  का काम किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in