लखनऊ - समाजवादी पार्टी से निष्कासन के बाद नवगठित राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह ने आज यहां कहा कि उनके जीवन को समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमन्त्री मायावती से जान का खतरा है। अमर सिंह ने आज यहां मंच के कार्यालय का उदघाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी जान को सपा मुखिया और प्रदेश की मुख्यमन्त्री मायावती दोनों से खतरा है। उन्होंने पृथक पूर्वांचल राज्य बनाए जाने की मांग को दोहराते हुए कहा है कि वह अपनी इस मांग पर दबाव बनाने के लिए इलाहाबाद से गोरखपुर तक 400 किमी की पदयात्रा करेंगे।
अमर सिंह ने यहां संववाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री मायावती को चाहिए कि अगर पृथक पूर्वांचल राज्य के लिए वह वाकई इच्छुक हैं तो वह विधानसभा में पूर्वांचल राज्य का प्रस्ताव पास कराकर केन्द्र को भेजें। केवल प्रधानमन्त्री को पत्र लिख देने से ही इस समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह पृथक पूर्वांचल राज्य के लिए शुरू किए गए संघर्ष को जारी रखेंगे और इस बाबत छोटी-छोटी पार्टियों के साथ कांग्रेस से भी बात कर सहयोग की मांग करेंगे।
नवगठित मंच के भविष्य की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर, सिंह ने कहा कि वह फिलहाल अपने नवगठित मंच के आधार को मजबूत करेंगे और पार्टी के नेता गांव-गांव जाकर वहां प्रवास कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे और उसके समाधान के लिए संघर्ष किया जायेगा। सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमन्त्री मायावती से पृथक पूर्वांचल राज्य के गठन के बारे मे बातचीत करने के लिए समय मांगा है पर अभी उन्हें समय नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमन्त्री से राजनैतिक सम्पर्क साधने अथवा किसी काम के बाबत नहीं मिलना चाहते, उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ पूर्वांचल राज्य के गठन के मुद्दे पर बातचीत करना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com