Posted on 15 July 2010 by admin
अमेठी विधानसभा क्षेत्र 186 में माननीय राहुल गांधीजी ने युवकों को सम्मानित स्थान दिलाने की जो कोिशश की उन्होने नव युवको एवं युवतियों को चुनाव के जरिये यह सिद्ध कर दिया कि युवा पीढ़ी आज हर हाल एवं हर क्षेत्र में क्या कुछ नही कर सकती। अमेठी विधानसभा क्षेत्र में नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष ग्राम युवा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न कराया। हरियाणा से आये राहुल गांधी के तत्वाधान में मनोज, सुरेन्द्र, जितेन्द्र, बन्धेल, लोकसभा रिर्टनिंग ऑफिसर इलाहाबाद, महासचिव उत्तर प्रदेश धर्मेंन्द्र शुक्ला, जितेन्द्र शुक्ला, मानवेन्द्र सिंह, रवि शुक्ल और विजेन्द्र शुक्ल इत्यादिके मौजूदगी में चुनाव शंन्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। अमेठी से अध्यक्ष के रूप में अभिशेक सिंह (शोनू गौतम) 96वें मत से जीत से दर्ज की, नसीफ खां 33 मत से दूसरे नम्बर पर रहे। फैजान खां 18 मत से तीसरा मत प्राप्त किया और रामगढ़ से मनीश सिंह 40 मत प्राप्त कर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 July 2010 by admin
साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में माशZल (फोर व्हीलर) जाकर नाले में गिर गई। यह घटना देर रात 3 बजकर 30 मिनट पर हुई थी। यह माशZल रेलवे स्टेशन जा रही थी अपने परिवार को लेने तभी दूसरी तरफ से एक साइकिल सवार आ रहा था वह अनियिन्त्रत रूप से साइकिल चला रहा था तभी माशZल के ड्राइवर ने उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई वहां के निवासियों का कहना है कि यह नाला आये दिन दुघZटना को दावत देता है। फिर फंसी गाड़ी को बाहर निकलवाने के लिए क्रेन बुलवाकर निकाला गया बताया गया कि ड्राइवर को कोई चोट नही आयी। वह सुरक्षित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 July 2010 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह की माफी को सत्तावाद और कोरा अवसरवाद बताया और कहा कि सपा अध्यक्ष को भारत माता को डायन कहने वाले लोगों की दोस्ती की लिये माफी मांगनी चाहिए थी। उन्हें अयोध्या में निहत्थे रामभक्तों-कारसेवकों पर गोली चलवाने और निर्दोषों की हत्या कराने के लिये प्रदेश और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें सिमी जैसे आतंकी संगठन के प्रमुख शाहिद बद्र से मुकदमा उठाने के लिये भी प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। लेकिन सपा प्रमुख मुस्लिम वोट बैंक के लिये लगातार कट्टरपन्थी तत्वों से ही माफी मांग रहे हैं।
श्री शाही ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के बीच मुस्लिम वोट बैंक हासिल करने की गलाकाट प्रतिस्पर्धा है। तीनों दल अपनी जनविरोधी कार्यशैली के चलते राज्य में अलोकप्रिय हो गये हैं। तीनों दल मुस्लिम वोट बैंक हासिल करने के लिये ही तरह-तरह के जुगाड़ कर रहे हैं। सपा प्रमुख की ताजा माफी भी इसी कसरत का नतीजा है। यह अवसरवाद की पराकाष्ठा है। उन्होंने भाजपा और सभी हिन्दू संगठनों को साम्प्रदायिक बताने वाले दलों पर भी चोट करते हुए कहा कि ये तीनों दल एक सम्प्रदाय के थोक वोट के लिये ही कभी माफी मांगते हैं, कभी खेद व्यक्त करते हैं और तुष्टीकरण की नीतियां चलाते हैं। भाजपा Þसबको न्याय, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहींß के सिद्धान्त पर विश्वास करती है। राज्य की जनता तुष्टीकरणवादी दलों की असलियत जान गई है। जनता इनके झांसे में नहीं आयेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 July 2010 by admin
हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के तत्वावधान में आगामी 17 जुलाई को सांय 6 बजे सन्त स्वामी श्री आसूदाराम के आश्रम, आलमबाग में साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार स्वर्गीय गिरिधर गोपाल की अप्रकाशित रचनाओं के संग्रह `मंजरियों के नीचे´ का विमोचन भी होगा। गिरिधर गोपाल डॉ0 धर्मवीर भारती एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कवि श्री नरेश मेहता के समकक्ष कवि थे। उनकी कवितायें आम आदमी के जीवन संघर्ष एवं रागात्मक आस्था का जयघोष करती हैं। गिरिधर जी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
गिरिधर जी की कविताओं की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती वसुधा श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगी। यह जानकारी हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमन्त्री श्री श्रीधर शास्त्री ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 July 2010 by admin
समाजवादी पार्टी के लखीमपुर खीरी विधायक एवं नवनियुक्त राजधानी लखनऊ के प्रभारी डा0 आर0ए0 उस्मानी ने अपनी जारी प्रेेस विज्ञप्ति में बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर दिनांक 19 जुलाई से 25 जुलाई 2010 तक वह राजधानी लखनऊ में प्रवास करेगे, तथा 19 जुलाई को लखनऊ कैसारबाग में पार्टी कार्यालय पर लखनऊ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेेंगे बैठक के उपरान्त प्रेस कान्फ्रेन्स को सम्बोधित करेंगे। विधायक एवं प्रभारी लखनऊ डा0 आर0ए0उस्मानी नेबताया कि 20 जुलाई से 25 जुलाई तक विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की समीक्षा करेंगे।
उन्होने बताया कि आगामी 20 जुलाई को लखनऊ मध्य, 21 को लखनऊ पश्चिम, 22 को लखनऊ पूर्व, 23 को लखनऊ उत्तर, 24 को लखनऊ कैन्ट विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक करेंगे। तथा 25 जुलाई को लखनऊ सामूहिक बैठक एवं कार्यकर्ताओं से अलग-अलग भेंट कार्यक्रम पार्टी कार्यालय कैसरबाग करने के साथ साथ पत्रकारवार्ता को भी सम्बोधित करेंगे। डा0 आर0ए0उस्मानी ने बताया कि मेरा मो0 न0 9415234004 एवं 9005708786 है। जिस पर मेरे कार्यक्रम की जानकारी ली जा सकती है।
डा0आर0ए0उस्मानी प्रभारी एवं विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मिशन 2012 शुरू कर दिया है संगठन बूथ स्तर पर खड़ा है जिसका पर्यवेक्षण भी जरूरी है। जनता प्रदेश की बसपा सरकार के जगलराज से एवं केन्द्र की कांग्रेसी सरकार के मंहगाईराज से आजिज आ चुकी है बस उ0प्र0 मेंआम चुनाव का इन्तजार जनता कर रही है इस बार जनता ने मन बना लिया है कि गरीबों, मजलूमों, किसानों, नवजवानों के हितों की रक्षा करने वाली समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। उन्होने कहा कि जब तक उ0प्र0 में सपा की सरकार नही बन जाती तब तक वह चैन से नही बैठेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 July 2010 by admin
ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के तत्वावधान में आगामी 18 जुलाई 2010 को मंसूरी समाज के लोगों का अनेक स्थानों पर यू0पी0एग्रो के चेयरमैन(राज्यमन्त्री) जावेद इकबाल मंसूरी का स्वागत करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि आगामी 18 जुलाई को मंसूरी समाज के लोग बसपा सरकार में मंसूरी समाज के पहले राज्यमन्त्री बनने वाले जावेद इकबाल मंसूरी का प्रात: 8 बजे से लखनऊ के ठाकुरगंज मलिहाबाद, सण्डीला, हरदोई के विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत करेंगे। इसके बाद जावेद इकबाल का यह काफिला दोपहर 12 बजे फारूखाबाद जिला पहुंचेगा जहां पर जिला अध्यक्ष शाकिर मंसूरी व प्रदेशिक नेता अबिद मंसूरी की अध्यक्षता में मंसूरी समाज द्वारा एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया है यहां के स्वागत समारोह के बाद यह काफिला कायमगंज पहुंचेगा। जहां पर हजारों की संख्या में मंसूरी समाज के लोेग अपने मन्त्री का स्वागत करेंगे।
श्री सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि जावेद इकबाल मंसूरी के मन्त्री बनने से मंसूरी समाज के लोगों में काफी खुशी है और अपनी इसी खुशी का इजहार करने व बहन कु0 मायावती जी का धन्यवाद करने के लिए यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com