लखनऊ - कांग्रेस संगठन के चल रहे चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस संगठन चुनाव के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण की उ0प्र0 की उपनिर्वाचन अधिकारी श्रीमती निर्मला सामन्त की उपस्थिति में लखनऊ मण्डल के सीतापुर, लखीमपुरखीरी, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव एवं रायबरेली जनपदों के जिला एवं शहर अध्यक्षों एवं डीआरओ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में 26जून तक बूथ कमेटियों के सम्पन्न हुए चुनाव में महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, अनुसूचितजाति/जनजाति की भागीदारी के सम्बन्ध में रिपोर्ट जिला/शहर अध्यक्षों एवं डीआरओ ने रिपोर्ट प्रस्तुत की।
समीक्षा बैठक में उ0प्र0 कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रभारी-पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने श्रीमती सामन्त का स्वागत किया तथा संगठनात्मक चुनाव का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कैप्टन मक्कड़ ने केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सभी स्तर की सूचियां प्रस्तुत कीं।
मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी जिला/शहर अध्यक्षों एवं डीआरओ को श्रीमती सामन्त ने निर्देशित किया है कि कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के सम्बन्ध में अब तक की कार्यवाही की लिखित रूप में समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही बूथ कमेटियों के गठन की पूरी सूची प्रस्तुत करें ताकि यह पता चल सके कि वास्तविक रूप से संविधान की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयसीमा में चुनाव सम्पन्न कराये गये हैं अथवा नहीं। उन्होने डीआरओ एवं जिला/शहर अध्यक्षों को यह भी निर्देशित किया है कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कहीं भी किसी कार्यकर्ता की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। उन्होने एक-एक जिला/शहर से प्रारम्भ से अब तक केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा निर्धारित चुनाव कार्यक्रमों की समीक्षा की, कि कहां-कहां कितने सदस्यों को भर्ती किया गया। उन्होने यह भी समीक्षा की कि बूथ कमेटियों के चुनाव में सभी डीआरओ का सहयोग मिला कि नहीं, कहीं ऐसा तो नहीं हुआ कि घर बैठे बीआरओ से हस्ताक्षर करा लिये गये या कुछ लोगों ने प्राधिकरण की मंशा के विपरीत घर बैठे उन लोगों को वंचित कर दिया जिन लोगों ने ईमानदारी और पारदर्शिता से सदस्यों को भर्ती किया था। बैठक में मौजूद सभी ने अलग-अलग अपने-अपने जिला/शहर की स्थिति से अवगत कराया।
बैठक में श्रीमती निर्मला सामन्त के अलावा उ0प्र0 कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रभारी-पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस के महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, लखनऊ के शहर अध्यक्ष एवं विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, कैप्टन मक्कड़, श्रीमती नूतन बाजपेई आदि मौजूद रहीं।
श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लाक कमेटियों के चुनाव 01 जुलाई से 07 जुलाई एवं जिला कमेटियों के चुनाव 8जुलाई से 15जुलाई तक सम्पन्न होने हैं।
श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीमती निर्मला सामन्त कल दिनांक 3जुलाई को फैजाबाद में फैजाबाद मण्डल, दिनांक 4जुलाई को कानपुर में कानपुर मण्डल तथा दिनांक 5 जुलाई को झांसी में झांसी मंण्डल एवं 6 जुलाई को चित्रकूट मण्डल की चित्रकूट में समीक्षा बैठक करेंगीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com