अमेठी, सुल्तानपुर- अमेठी-गौरीगंज रोड पर रायपुर फुलवारी में कब्रिस्तान के अन्दर से रास्ता बनाने के विवाद ने कल 01 जुलाई को अमेठी के मुस्लिमों ने कब्रिस्तान विवाद का सही फैसला कोतवाली अमेठी के उपर छोड दिया । यह मामला मुस्लिम समूह के दो पक्षों का था, जिसमे अमेठी के उद्योग व्यापार मण्डल के राजेश मसाला वाले मुस्लिम शिया पक्ष के साथ थे। राजेश अग्रहरि का कहना था कि कब्रिश्तान के बीच से रास्ता निकलना चाहिए, और वही दूसरे पक्षों का कहना था कि यह हमारे पूर्वजों का कब्रिश्तान है यहा से रास्ता हम नही जाने देगें, चाहे इसके लिए हमे जान भी देना पडे़ तो जान भी दे देगें। विपक्षी कासिम, जब्बार, मो0 मकबूल, और सफीक ने समझौते के मांग पर कि जितना रास्ता मौके पर है उतना ही रखा जाय ? क्यों की रास्ता चौण्डा होने पर मुस्लिम भाइयों के पूर्वज के उपर से जा रहा था। इसका विरोध विपक्षी पार्टी की तरफ से राजेश मसाला ने किया। जिसका फैसला एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, कोतवाल, ने दोनो पक्षों के साथ बैठक कर बातो को सुना और विवादित स्थल का मौके पर जा कर जायजा लिया। मौके पर पहुंच कर अधिकारियो ने फैसला किया कि जितनी रोड़ पहले थी उतनी ही रोड़ आगे भी रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com