Posted on 11 July 2010 by admin
राश्ट्रकुल खेल के प्रचार प्रसार विश्व के कई देशो से होता हुआ उ0 प्र0 की राजधानी लखनऊ के बाद रायबरेली तत्पश्चात नवनिर्मित जिला छत्रपति शाहूजी महराज के अमेंठी तहसील में लोगो ने क्वीन्स बेटन का भव्य स्वागत किया। एस.बी.आई. के मुख्य महा प्रबन्धक बी.वी.चौवल ने क्वीन्स बेटन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए खेल प्रतिभा को और बढाने पर बल प्रदान किया और समय समय पर इसी तरह सहयोग करते रहने का वचन दिया और यह आशा व्यक्त कि की इस बाद सबसे अधिक स्वर्ण पदक हमारे देश प्रदेश नगर को ही मिलेंगे। इस आयोजन में एस.बी.आई मुख्य शाखा सुलतानपुर मुख्य प्रबन्धक अनुराग जोशी तथा उनके प्रमुख सहयोगीगण िशव व्रत लाल वरिश्ठ सहायक एवं जिला सचिव राश्ट्रीय बैंक कर्मचारी संघ सुलतानपुर क्षेत्रीय अधिकारी बीरेन्द्र शर्मा, राजू चौरसिया तथा अरबिन्द त्रिपाठी की भूमिका सराहनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 July 2010 by admin
जामा मिस्जद गोरा बारिक अमहट में 10 बजे एक मजलिस का आयोजन किया गया जिसको आली जनाब मौलाना जनाब इरसाद लखनवी ने किया। मजलिस के बाद जुलूस सफर मदीना का कार्यक्रम हुआ। जुलूस के दौरान मौलाना मो0 जाफर, मो0 तनबीर रजा बेक्टर, मौलाना बबर अली, मौ0 सकील अहमद मौ0 नकी रजा, मौ0 अली नकी, मौ0 मुशीर अब्बास आदि मौलानाओं ने तकरीर किया जुलूस जामा मसिजद अमहट से उठकर अमहट चौराहे से होता हुआ दरगाह हजरत अब्बास अलै0 गभड़िया पर पहुंच कर खत्म किया गया। अमहट चौराहे से दरगाह तक काले बैनर व झण्डियो से गमगीन माहौल दिखाई पड़ा। जायरीनो के लिए खाने पानी चाय और छोटे बच्चो के लिए नामे हुसैन पर दूध की सबीले जारी रही विशल जन समूह के साथ ये जुलूस दरगाह पर पहुंचा जिसमें सुलतानपुर के अलावा फैजाबाद, अकबरपुर जौनपुर बनारस, गाजीपुर, आजमगढ, प्रतापगढ, इलाहाबाद बाराबंकी लखनऊ, रायबरेली कानपुर आदि जनपदों के लोगो ने भारी संख्या में भाग लिया। जुलूस के दौरान जिला प्रशासन ने शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस व्यवस्था अच्छी खासी संख्या में नियुक्त कर रखा था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 July 2010 by admin
सोना सन्देश मानव कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान कार्यालय सोना भवन पर सम्पé हुई। बैठक मे पिछली कार्यवाही की पुिश्ट करते हुए मानव कल्याण एवं जनजागरण पर आयोजित किये जाने के कार्यक्रमो पर चर्चा हुई। लोगो ने तय किया कि समिति अगले 25 जुलाई से प्रत्येक 15 दिन पर क्रमश: 25 वाडाZे में जनसूचना अधिकार व वार्ड की समस्याओं एवं उसके निदान के प्रति सक्रियता से कार्य करेगी। बैठक में प्रमुख लोगो में उपस्थिति हरिशचन्द्र श्रीवास्तव, उशा श्रीवास्तव, पं0 राम केवल दूबे एड0, अफजाल अहमद, राजेश कुमार द्विवेदी एड0, सरदार इकबाल सिंह, सिमल श्रीवास्तव, श्री नारायण लाल, दिनेश चन्द्र दूबे, राधेश्याम तिवारी, मेवालाल भारती, अजय कुमार मिश्रा आदि रहे। सभा की अध्यक्षता डा0 वी.सी.मिश्रा ने किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की समिति शीघ्र ही एक निर्धनतम गांव का चयन करके उसकी समस्याओं ने निवारण प्रयास करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 July 2010 by admin
बहुजन समाजपार्टी भाईचारा बनाओ (नाई समाज) की बैठक 13 जुलाई दिन मंगलवार को समय 11 बजे से पूर्व सांसद मो0 ताहिर खां के पांचोपीरन स्थिति आवास पर होगी। बैठक में जोनल कोऑर्डिनेटर जगन्नाथ सेन मुंख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें। बैठक में ही (नाई समाज) बसपा भाईचारा बनाओ संगठन का विधानसभा वार गठन भी किया जायेगा। उक्त जानकारी सविता महासभा के जिला अध्यक्ष परविन्द शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। बसपा भाईचारा बनाओ के महासचिव दिवाकर ने अपने समाज के अधिक से अधिक लोगों को उक्त बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 July 2010 by admin
विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में 11 जुलाई से 17 जुलाई 2010 तक विश्व जनसंख्या दिवस सप्ताह मनाये जाने का शुभारम्भ आज प्रात: 10 बजे जी0 राम मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर वी0 पी0 सिंह, प्रतिनिधि मण्डलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वा0 एवं परिवार कल्याण फैजाबाद मण्डल फैजाबाद,डा0जी0पी0 कुशवाहा ,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 सिंह सिसौदिया जिला परियोजनाधिकारी(प0 क0) मनोज मौर्या जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास परियोजना, विनोद सिंह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी , डा0 विनीता सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षका जिला मतहिला चिकित्सालय एवं चिकित्सकों तथा प्रेस/ मीडिया की उपस्थिति एवं सहभागिता उल्लेखनीय रही । परिवार कल्याण गोश्ठी की अध्यक्षता डा0 जी0 राम ने करते हुए अपने उद्बोधन में उपस्थित जन समुदाय का आवाह्न किया कि वे ऐसी सन्तान को जन्म देने में अपनी सहभागिता दर्ज करावें जो भ्सविश्य में आगे चल कर देश के विकास में अपना योगदान कर सक तथा समाज एवं परिवार की अवधारणा को सार्थक कर सकें। सभी संबन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनसंख्या नियन्त्रण एवं िस्थ्रीकरण अभियान में बढ़-चढत्र कर भाग लेने हेतु सजग किया तथा लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में ठोस कदम उइाने हेतु मार्गदशZन कदया। गोश्ठी को संबोधन डा0 जी0 पी0 कुशवाहा एवं डा0 वी0 पी0 सिेह तथा कजला परियोजनाधिकारी (परिवार कल्याण) डा0 वी0 के0 सिंह सिसौदिया ने विश्व जनसंख्या दिवस एवं राश्ट्रीय ग्रामीण मिशन एवं जच्चा बच्चा अभियान के बारे में विस्तार से उपस्थित कर्मग्चारियों एवं जनसमुदाय के बारे में बताया।
परिवार स्वास्थ्य मेले में संमेकित बाल विकास परियोजना, हिन्दुस्तान लैटेक्स के सहभागी अरविन्द कुमार मिश्र प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही एवं उनके सहयोगियों का सहयोग उल्लेखनीय रहा। हिन्दुस्तान लैटेक्स के द्वारा लगाये गये िशविर में 510 महिला/ पुरूश ने अपना पंजीकरण कराया तथा आवश्यक गर्भ निरोधक सामाग्री प्रापत किये। मेले में यूनीसेफ, बाल विकास, परिवार कल्याण काउन्सलिंग, बच्चों का प्रतिरक्षीकरण आर.टी.आई., एस.टी.आई. के पण्डाल लगाये गये हैं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम कठपुतली, जादू तथा क्षेत्रीय भाशा में गायन के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम “समय से शादी“ एवं “दहेज“ पर प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य मेले में सभी सुविधाएं निशुल्क हैं जिसमें मुख्य रूप से अल्ट्रासाउण्ड, पैथालॉजी जांच, एच.आई.वी. टेस्ट, आर.टी.आई, एस.टी.आई. काउन्सलिंग एवं निशुल्क दवा वितरण, गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी., पी.एन.सी. की निशुल्क जांच की जा रही है।
डाक्टर वी.के.सिंह सिसोदिया कार्यक्रम संयोजक ने जनमानस से अपील किया है कि विश्व जनसंख्या के दिवस पर लगाये गये दो दिवसीय फैमिली हेल्थ मेेले मे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपना एवं बच्चों का परीक्षण एवं ईलाज निशुल्क करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 July 2010 by admin
यूथ कांग्रेस वार्ड नं0 10 के प्रत्यासी आज मोटर साइकिल रैली निकाल कर लोगो से मुलाकात की। यूथ कांग्रेस वार्ड नं0 10 के प्रत्यासी ने अपना पर्चा दाखिला अपने सैकडो समर्थको क साथ मतदाताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष मंें ओट मांगा। रैली के साथ में ाचन्दन नारायण, गौरव सिंह राणा, न्यास राजपूत, रोहित आशीस सिंह, विशाल सिंह ़ऋशभ सिंह, देव, सिद्वार्थ पाठक, विवेक, विक्की, अभिनास सिंह, करन, कुश, आशुतोश पाठक, डा0 तारिक, सिद्वार्थ सिंह, रिया सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 July 2010 by admin
अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रृद्वालुओं पर मड़राते आतंकवादी खतरों की विश्व हिन्दु परिशद ने घोर निन्दा की है और कहा है कि सरकार आतंकवादीयों के विरूध तत्काल प्रभावी ढंग से कठोर कार्यवाही करे जिसके इनका मनोबल दब सके और यात्रा पर जाने वाले श्रृद्वालुओं की समुकचत व्यवस्था की जाय। और योजना बनाने वाले आतंकवादियों पर अतिशीघ्र व्यवस्था की जाय। रविवार को विश्व हिन्दु परिशद ने सुलतानपुर में मुरारीदास की गली में स्थिति बलवन्ता मन्दिर कार्यालय पर ब्ौठक करके आतंकी खतरो की निन्दा की। इस बैठक में सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सन्तोश सिंह (राज) राकेश पाण्डेय प्रान्तीय संयोजक बजरन्द दल ओम प्रकाश पाण्डेय जिला अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com