विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में 11 जुलाई से 17 जुलाई 2010 तक विश्व जनसंख्या दिवस सप्ताह मनाये जाने का शुभारम्भ आज प्रात: 10 बजे जी0 राम मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर वी0 पी0 सिंह, प्रतिनिधि मण्डलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वा0 एवं परिवार कल्याण फैजाबाद मण्डल फैजाबाद,डा0जी0पी0 कुशवाहा ,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 सिंह सिसौदिया जिला परियोजनाधिकारी(प0 क0) मनोज मौर्या जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास परियोजना, विनोद सिंह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी , डा0 विनीता सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षका जिला मतहिला चिकित्सालय एवं चिकित्सकों तथा प्रेस/ मीडिया की उपस्थिति एवं सहभागिता उल्लेखनीय रही । परिवार कल्याण गोश्ठी की अध्यक्षता डा0 जी0 राम ने करते हुए अपने उद्बोधन में उपस्थित जन समुदाय का आवाह्न किया कि वे ऐसी सन्तान को जन्म देने में अपनी सहभागिता दर्ज करावें जो भ्सविश्य में आगे चल कर देश के विकास में अपना योगदान कर सक तथा समाज एवं परिवार की अवधारणा को सार्थक कर सकें। सभी संबन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनसंख्या नियन्त्रण एवं िस्थ्रीकरण अभियान में बढ़-चढत्र कर भाग लेने हेतु सजग किया तथा लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में ठोस कदम उइाने हेतु मार्गदशZन कदया। गोश्ठी को संबोधन डा0 जी0 पी0 कुशवाहा एवं डा0 वी0 पी0 सिेह तथा कजला परियोजनाधिकारी (परिवार कल्याण) डा0 वी0 के0 सिंह सिसौदिया ने विश्व जनसंख्या दिवस एवं राश्ट्रीय ग्रामीण मिशन एवं जच्चा बच्चा अभियान के बारे में विस्तार से उपस्थित कर्मग्चारियों एवं जनसमुदाय के बारे में बताया।
परिवार स्वास्थ्य मेले में संमेकित बाल विकास परियोजना, हिन्दुस्तान लैटेक्स के सहभागी अरविन्द कुमार मिश्र प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही एवं उनके सहयोगियों का सहयोग उल्लेखनीय रहा। हिन्दुस्तान लैटेक्स के द्वारा लगाये गये िशविर में 510 महिला/ पुरूश ने अपना पंजीकरण कराया तथा आवश्यक गर्भ निरोधक सामाग्री प्रापत किये। मेले में यूनीसेफ, बाल विकास, परिवार कल्याण काउन्सलिंग, बच्चों का प्रतिरक्षीकरण आर.टी.आई., एस.टी.आई. के पण्डाल लगाये गये हैं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम कठपुतली, जादू तथा क्षेत्रीय भाशा में गायन के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम “समय से शादी“ एवं “दहेज“ पर प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य मेले में सभी सुविधाएं निशुल्क हैं जिसमें मुख्य रूप से अल्ट्रासाउण्ड, पैथालॉजी जांच, एच.आई.वी. टेस्ट, आर.टी.आई, एस.टी.आई. काउन्सलिंग एवं निशुल्क दवा वितरण, गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी., पी.एन.सी. की निशुल्क जांच की जा रही है।
डाक्टर वी.के.सिंह सिसोदिया कार्यक्रम संयोजक ने जनमानस से अपील किया है कि विश्व जनसंख्या के दिवस पर लगाये गये दो दिवसीय फैमिली हेल्थ मेेले मे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपना एवं बच्चों का परीक्षण एवं ईलाज निशुल्क करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com