कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों में आस्था एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए सांसद श्री पी.एल.पुनिया के नेतृत्व में आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के सैंकड़ों नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कंाग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, पूर्व एमएलसी श्री राजेशपति त्रिपाठी सहित वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों को प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री श्री संगमलाल शिल्पकार ने विधिवत प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्यता ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने पूर्व मन्त्री श्री हुकुम सिंह की पत्नी की नृशंस हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए इस जघन्य हत्याकाण्ड की घोर निन्दा की। उन्होने कहा कि वर्तमान बसपा सरकार में जनता पूरी तरह असुरक्षित है। विधायकों और पूर्व मन्त्रियों पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं। हत्याएं रोजाना हो रही हैं और प्रदेश सरकार मौन बैठी है। उन्होने कहा कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री को सिर्फ अपनी सुरक्षा की चिन्ता है उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होने कहा कि श्री हुकुम सिंह की पत्नी के हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय। उन्होने कहा कि बसपा से अब लोगों का मोह भंग हो चुका है। आज इतनी बड़ी संख्या में बसपा के कुशासन और नीतियों से क्षुब्ध होकर कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, इससे कांग्रेस संगठन को बल मिलेगा और राहुल जी के मिशन 2012 को अवश्य कामयाबी मिलेगी।
कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी ने भी श्री हुकुम सिंह की पत्नी की निर्मम हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए कहा की प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जनप्रतिनिधियों पर सरेआम हमले हो रहे हैं। उन्होने कहा कि बसपा सहित अन्य दलों को छोड़कर अब लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इससे कांग्रेस संगठन को बल मिलेगा और राहुल जी के मिशन 2012 को कामयाबी मिलेगी।
सांसद श्री पी.एल.पुनिया ने कहा कि बसपा का अब दिनों-दिनों जनाधार खत्म होता जा रहा है। बसपा के प्रमुख लोग बसपा छोड़कर कंाग्रेस पार्टी की आज सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं इससे कांग्रेस संगठन को काफी बल मिलेगा।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से श्री जगन्नाथ कुशवाहा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य बसपा, श्री छबीले राम अम्बेडकर, श्री फूलचन्द्र भारती, डा0 प्रमेन्द्र कुमार सिंह, श्री आनन्देश्वर प्रताप सिंह, डा0 अनुराग शर्मा, श्री रोशन लाल यादव, डा0 महेन्द्र प्रताप राव, श्री गौरीशंकर वैश, श्री अशोक कुमार सिंह, श्री उदित नारायण चौबे, श्री आनन्द विजय सिंह, श्रीमती पूनम सिंह सहित सैंकड़ों लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।
इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान, श्री राजेन्द्र सोनकर`पप्पू´, श्री रमेश मिश्रा, श्री श्यामबिहारी उर्फ लल्ला पाण्डेय, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा आदि वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों को बधाई देते हुए स्वागत किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com