भारत में मोबिलिटी के 15 वशZ पूर्ण होने की महत्वपूर्ण उपलब्धि और देश में नोकिया की सफल यात्रा पर खुशी मनाने के लिए नोकिया इण्डिया ने एक खास पहल प्रोजेक्ट उज्जवल की घोशणा की। इसका मकसद उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में ग्रामीण समुदाय के पांच गावों में पूरे घर की 100 प्रतिशत मेाबिलिटी हासिल करना है। इस पहल के भाग के रूप में नोकिया इण्डिया रायबरेली जिले के देहली ग्रामसभा में 5 गावेंं के 500 से ज्यादा घरों को मोबाइल उपकरण मुहैया कराएगा। ये उपकरण नोकिया ओवी लाइफ टूल्स सर्विस से प्रीलोडेड होंगे और मुफ्त बांटे जाएंगे। इस पहल का मकसद इनक्लूसिव ग्रोथ को गति देना है और मोबिलिटी के जरिए इस क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास को सकारात्मक रूप से प्रभावित करना है।
31 जुलाई 1995 को जब नोकिया फोन से नोकिया नेटवर्क का उपयोग करते हुए पहली मोबाइल कॉल की गई थी तभी से नोकिया देश में मोबाइल कं्राति का अभिन्न् भाग रहा है। भारतीय बाजार के प्रति दीघZ अवधि की अपनी प्रतिबद्धता की पुनपुZिश्ट करने के लिए और मोबिलिटी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए नोकिया उत्पाद और खासियतों से आगे बड़ रहा है ताकि जीवन को और बेहतर किया जा सके तथा बड़े बाजार के आम उपभोक्ताओं का मनोंरजन किया जा सके। नेाकिया ओवी लाइफ टूल्स का विकास उभरते बाजार के लिए खासतौर से किया गया है और यह सूचना की कमी पूरी करता है तथा जवीन को सुधारने में सकारात्मक प्रभाव डालने के साथ-साथ उपभोक्ताओं की आजीविका की आवश्यकता भी पूरी करता है।
नोकिया इण्डिया के प्रबंध निदेशक डी िशवकुमार ने कहा, “देश के सामाजिक आर्थिक विकास में मोबाइल क्रान्ति एक महत्वपूर्ण कदम हैं। यह लोगों को नजदीक ले आया, सूचना तक पहुंच का लोकतन्त्रीकरण किया, इनक्लूसिव विकास की शुरूआत की, अपेक्षाएं पूरी की और आर्थिक मौके तैयार किए। इस कं्राति के अगले 15 वशाZे की शुरूआत के मौके पर यह तय है कि मोबिलिटी जीवन को प्रभावित करना जारी रखेगी, और ऐसा वॉयस व टेक्स्ट कम्युनिकेशन के जरिए ही नहीं होगा बल्कि सेवाओं के जरिए भी, जो भिन्न क्षेत्रों वर्गो तथा सामाजिक आर्थिक पृश्ठभूमि के लोगों की आवश्यकताएं पूरी करेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com