काश्तकार के पैर तले जमीन उस समय खिसक गई जब उसके विरूद्ध जारी बैंक से आर सी का मामला प्रकाश में आया। पीड़ित काश्तकार ने सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों को िशकायती पत्र देकर फर्जी लोन दिए जाने के मामले का पर्दाफास किए जाने की मांग किया है। सूत्रों अनुसार बैंक आफ बड़ौदा राम गंज ने लाखों रूप्ये का लोन ऋण खाता संख्या 18/213 के माध्यम से गाटा संख्या 388 गॉव करम चन्द्र पुर पोस्ट हाजी पट्टी सदर भूमि रकबा 01.240 हेक्टेयर खतौनी पर दे दियां वशोंZ बाद उक्त भूमि पर लोन अदायगी की आर सी जारी की गई तो भुूस्वामी के होंश उड़ गये। पीड़ित काश्तकार ने ब्ै।क शाखा रामगंज को अवगत कराया कि आप के बैंक शाखा परिसर में आया ही नही लोन कैसे हो गया। यह जॉच का विशय हेै। दूसरी तरफ काश्तकार ने जन सूचना अधिकार के तहत बैंक से जॉच सम्बन्धी जानकारी मांगी तो बैंक ने मामले की जॉच स्थानीय पुलिस की सुपुर्दगी बता कर पल्ला झाड़ लिया। परन्तु दिलचस्प बात यह है कि बैंक ने आर सी जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेशित कर दिया। जब कि लोन प्रकरण की सारी जानकारी बैंक शाख को थीं पीड़ित का“तकार सूर्यभान दूवेु ने अपने विरूद्ध लोन अदायगी 411200 रूप्ये से अधिक मामले सम्बन्धित लिखित िशकायत जनपद के आलाधिकारी व बैंक महा प्रबन्धक बड़ौदा को देकर पूरे प्रकरण के पर्दाफास व दोशियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com