हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के तत्वावधान में आगामी 17 जुलाई को सांय 6 बजे सन्त स्वामी श्री आसूदाराम के आश्रम, आलमबाग में साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार स्वर्गीय गिरिधर गोपाल की अप्रकाशित रचनाओं के संग्रह `मंजरियों के नीचे´ का विमोचन भी होगा। गिरिधर गोपाल डॉ0 धर्मवीर भारती एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कवि श्री नरेश मेहता के समकक्ष कवि थे। उनकी कवितायें आम आदमी के जीवन संघर्ष एवं रागात्मक आस्था का जयघोष करती हैं। गिरिधर जी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
गिरिधर जी की कविताओं की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती वसुधा श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगी। यह जानकारी हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमन्त्री श्री श्रीधर शास्त्री ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com