शोषण के खिलाफ शीघ्र होगा धरना प्रदर्शन
सुलतानपुर - नगर स्थित आर्य समाज मन्दिर में उ0 प्र0 ऑगन बाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष के सुपुत्री के नेतृत्व में जिले की कार्यकारिणी की बैठक की। बैठक में बताया गया कि ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों के शोषण के खिलाफ जिला कार्यक्रम अधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया गया है जिसके निस्तारण की बात जिला कार्यक्रम अधिकारी ने करने के लिए कहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो हमने जिला कार्यक्रम अधिकारी को मांग पत्र दिया है जिसमें हाटकुक की धनराशि निकालने में आ रही समस्याओं का निदान, परियोजना अधिकारियों द्वारा ऑगन वाडी कार्यकत्रियों का हो रहा शोशण को तत्काल रोकने, पोषाहार की ढुलाई के भुगतान, प्रत्येक परियोजनाओं में मुख्य सेविकाओं द्वारा खाली बोरी के सारपेक्ष बिना किसर रशीद के 100 से 150 रू0 की अवैध वसली को रोकना, दूवेपुर ब्लाक एवं सिटी में परियाजनाओं में मुख्य सेविका एवं बालविकास परियोजनाधिकारी द्वारा हाटकुक योजना को ठप्प कर देने की नियत से भोजन के लिए निर्गत की गई धनराशि में से 40 से 50 प्रतिशत की अवैध वसूली के साथ पोषाहर के सापेक्ष भी प्रत्येक ऑगनबाड़ियों से रू0 300 से 500 तक लेते हुए परियोजना को गर्त में ढकेल देना चाहती हैं जिस पर अंकुश लगाने , फरवरी माह के बाद से अब तक ऑगनबाड़ियो तथा सहायिकाओं के मानदेय के भुगतान सम्बन्धी समस्याओं के निदान की बात कही गई हैं जिलाध्यक्ष के सुपुत्री सिह ने कहा कि यदि उक्त समस्याओं का निश्तारण एक सप्ताह के अन्दर नही किया जाता है तो जिले भर की सभी ऑगनबाड़ी एव सहायिकाएं जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com