बादलों की लुकाछिपी व हल्की बूदों ने गर्मी और तपिस से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आज दोपहर बाद इन्द्र भगवान की कृपा दृिश्ट होते ही लोगों के चेहरे पर प्रशन्नता का भाव दिख रहा था, कि कुछ एकाध घण्टे के बाद माैंसम ने करवट बदला और रिमझिम फुहारों के साथ थोड़ा बहुत पानी वशाZ परन्तु तेज हवाओ ने बादलों का रूख मोड़ दिया और बारिश थमने के बाद आम -जनमानस को गर्मी की तपिश झेलते हुए देखा गया। वही विजली ने भी आज आंख मिचौली भी खूब की, जिससे लोग पेड़ो की छंाव आदि का सहारा लेते हुये दिखाई दिये। अगर इसी तरह बादलो की लुकाछिपी होती रही तो गर्मी से निजात पाना तो दूर की बात जानवर और फसलों पर भी इसका बुरा प्रभाव पडने से इनकार नही किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com