जनपद में बने कांशीराम शहरी गरीब आवासीय योजना मेंं हो रही धांधली को लेकर एक सामाजिक शैक्षणिक जनहित मुद्दे को जन विश्वास सगंठन ने अमहट हवाई पट्टी स्थित बने कांशीराम शहरी आवास के मामले को लेकर एक सात सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिश्टेट को सौंपा।
संस्था ने अपने मागं मे कहा है कि आवास में बिजली, पानी की व्यवस्था सुनििश्चत कराते हुए शासनादेश के अनुसार 200 ली0 पानी के टंकी सुनििश्चत करायी जाय। विद्युत कनेक्शन के लिय विभाग द्वारा गरीब परिवारों से 1460 रूपये, सामान्य से 2000 रूपये लिया जा रहा है, जबकि उक्त आवासो मेें विद्युत कनेक्शन 10 रूपये देने का प्रविधान है। गरीबो के लिए बने कांंशीराम शहरी गरीब आवासों में 5 खिड़की व 5 दरवाजे लगाने का प्राविधान है जबकि 2 या 3 दरवाजे लगाकर खाना पूर्ति कर दी गई है। ज्यादा तर दरवाजे तो टूट गये है जबकि लोग अभी कब्जा नही पाये है। और मांग की है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली, चिकित्सक की व्यवस्था सुनििश्चत कराते हुए सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को चेतावनी दी है कि यदि शासन के नियमानुसार आवासों मेे रहने वाले गरीबो को व्यवस्था उपलब्ध नही कराया गया तो यह सगंठन आर पार की लडने को मजबूर होगा। सगठन में महमूद खान, खलील अहमद, राजू, अनीस बानो, शान्ती देबी, मोमीन, दिलीप गुप्ता, रामराज, मो0 उमर, लवकुश कलावती, अलीरजा सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com