शुल्क प्रतिपूर्ति में 2325864 विद्यार्थियों तथा शादी-बीमारी योजना में 81647 व्यक्ति लाभािन्वत ह
वर्तमान प्रदेश सरकार पिछड़े वर्ग के उत्थान एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ग के व्यक्तियों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार के गठन होते ही अनेक नवीन योजनायें शुरू की गई। इस वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए 10 हजार रूपये तथा बीमारी में प्रति व्यक्ति पांच हजार रूपये देकर, गरीबों के आंसू पोंछने का प्रयास किया गया। छात्रवृत्रि में प्रतिवर्ष लाखों रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रावास निर्माण के माध्यम से आवासीय सुविधायें प्रदान करायी गई।
राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अवधेश कुमार वर्मा ने ये बातें विभागीय उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि 2007-08 से शुरू की गई शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में तीन वषोZं में 481.62 करोड़ रूपये से 2325864 छात्र/छात्राओं को लाभािन्वत किया गया। एक लाख रूपये तक वाषिZक आय वाले परिवार के छात्र पहले शुल्क के अभाव में उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा में प्रवेश नहीं ले पाते थे। इस योजना से उनके आगे पढ़ने का रास्ता प्रशस्त हुआ। इस वर्ष 2010-11 में इस मद में 179.29 करोड़ रूपये की धनराशि है, इससे 1361218 विद्यार्थी लाभािन्वत होंगे। जो विगत वर्ष की तुलना में 1.81 लाख ज्यादा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर से शिक्षण संस्था के दूर होने के कारण, उन्हें आवासीय समस्या होती थी। 50 छात्र प्रति हास्टल आवासीय क्षमता वाले 45 छात्रावास बनकर छात्रों के रहने किए तैयार है। इस समय 18 छात्रावास निर्माणधीन है तथा चालू वित्तीय वर्ष में 11.72 करोड़ रूपये सेे 14 छात्रावास और बनाये जायेंगे।
श्री वर्मा ने कहा कि 2006-07 की तुलना में 2007-08 में 53 लाख अधिक छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्रि दी गई। वर्ष 2008-09 में 2007-08 की तुलना में 23.13 लाख अतिरिक्त छात्रों को छात्रवृत्रि दी गई तथा वित्तीय वर्ष 2009-10 में पिछले वर्ष की अपेक्षा 10.60 लाख ज्यादा छात्रों को छात्रवृत्रि मिली। छात्रवृत्रि में प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थियों की बढ़ोत्तरी की जा रही है। छात्रवृत्ति के सुचारू एवं त्रुटि रहित ढंग से वितरण हेतु कम्यूटरीकरण एवं नोशनल बैंक खाते की व्यवस्था करके कक्षा 9 से ऊपर के छात्रों की छात्रवृत्रि उनके खाते में पहुंचायी जा रही हैं। विद्यार्थी अपनी पाठ्य पुस्तके ड्रेस तथा अन्य आवश्यक सामग्री समय से खरीद सके इसके लिए जुलाई एवं अगस्त में छात्रवृत्रि की प्रथम किश्त का पूर्ण वितरण कराने के निर्देंश अधिकारियों को दिये गये हैं। विगत वित्तीय 2009-10 में छात्रवृत्ति एवं प्रवेश शुल्क से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए, चालू वित्तीय वर्ष में 88.12 करोड़ रूपये की धनराशि जिलों को भेजी जा चुकी है। पिछड़े वर्ग के बी0 पी0 एल0 परिवार पहले धनाभाव में इलाज नहीं करा पाते थे, और गम्भीर रोगों के शिकार हो जाते थे। वर्तमान सरकार ने तीन साल में 79.84 करोड़ रूपये व्यय करके शादी एवं बीमारी योजना में 81647 व्यक्तियों को लाभािन्वत किया। चालू वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ रूपये व्यय करके 42 हजार लोगों को लाभािन्वत किया जायेगा।
इस वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए `ओ´ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत 4000 लाभार्थी प्रशिक्षित किये जा चुके है। चालू वित्तीय वर्ष में 2000 बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। इसका उद्देश्य इनको रोजगार-स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने का है। उ0 प्र0 पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम से बेरोजगारों को विभिन्न ट्रडों में स्व उद्यम एवं व्यवसाय के लिए सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। विगत वर्ष में 524 लोगों को ऋण उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा इच्छुक छात्रों को सस्ते ब्याज पर शैक्षिक ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
राज्यमन्त्री ने बताया कि क्रीमी लेयर की सीमा प्रदेश सरकार ने 3 लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख रूपये वाषिZक आय कर दी है जब कि केन्द्र की क्रीमी लेयर की सीमा 4.50 लाख रूपये वाषिZक तक ही है। हमारी सरकार ने 15 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने, प्राइवेट सेक्टर में पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने तथा क्रीमीलेयर की सीमा बढ़ाने के लिए प्रधान मन्त्री को पत्र लिखा हैं। पिछड़ी जाति उत्पीड़न मामलों का निराकरण भी तत्परता से किया जा रहा है। सरकार ने सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्ग के बैकलाग को पूरा करने का प्रयास किया है।
श्री वर्मा ने कहा कि विभिन्न योजनाओं की 50 प्रतिशत अवमुक्त धनराशि जिलों में भेजी जा चुकी है। सभी अधिकारियों को जून माह में आयोजित बैठक में विस्तृत निर्देंश दिये गये थे कि योजनाओं को लागू करने में कोताही न बरतें। सरकार की मन्शा के अनुरूप योजनाओं का लाभ इस वर्ग के पात्र व्यक्तियों को सुचारू रूप से समय पर पहुंचायें।
————————————————————————————————-
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com