मन्त्रिपरिषद ने बाबू बनारसी दास एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा निजी क्षेत्र में बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय की स्थापना से सम्बन्धित बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश विधेयक-2010 पुर:स्थापित किए जाने का प्रस्ताव अनुमोदित कर दिया है।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में निजी क्षेत्र के माध्यम से उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मन्त्रिपरिषद के आदेश से निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु शासन के आदेश 06 फरवरी, 2008 द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शासन के जारी दिशा-निर्देश में प्राविधानित व्यवस्था के आलोक में बाबू बनारसी दास एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा निजी क्षेत्र में बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय की स्थापना सम्बन्धित प्रस्तुत प्रस्ताव पर विचार करने के उपरान्त शासन द्वारा गठित समिति की संस्तुतियों के आधार पर नियमानुसार पृथक अधिनियम द्वारा बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है।
———
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com