Archive | July, 2010

सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांटस के रखरखाब पर सतत् निगाह रखें-अभिजात

Posted on 28 July 2010 by admin

आगरा जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि नगर में संचालित सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट्स के रखरखाब पर सतत निगाह रखें और उनकी परफोरमेन्स में सुधार लायें। स्थापित क्षमता के अनुसार सीवेज की पिम्पंग करायें। टेस्टिंग हेतु इन्फ्लूऐन्ट और शोधित इन्फ्लूऐन्ट के सैम्पल नियमित रूप से लें। उन्होंने कहा है कि सीवेज ट्रीटमेंन्ट प्लांट के रखरखाब के सम्बन्ध में शासन के निर्देशानुसार गठित समिति द्वारा प्रत्येक त्रैमास पर सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का निरीक्षण नियमित रूप से करायें। उन्होंने निर्देश दिये है कि एनोरोबिक तथा प्राइमरी फेकुलटेटिव पौण्डस की सफाई की तिथियां भी बोर्ड पर लिखवायें।
महाप्रबन्धक यमुना कार्य योजना वी.पी. सिंह ने बताया है कि धॉधूपुरा में 78 एमएलडी , पीलाखार में 10 एमएलडी तथा बूढी का नगला में 2.25 एमएलडी का एस. टी. पी. कार्य कर रहे है और तीनों का रखरखाब सन्तोशजनक रूप से किया जा रहा है। एफ्लूएेंट की सैम्पल की टेस्टिंग नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शोधित एफ्लूएेंट की बी.ओ.डी. मानक के अनुसार आ रही है।उन्होंने बताया कि धॉधूपुरा एसटीपी मे खैराती टोला मुख्य पिम्पंग स्टेशन से राइजिंग मेन के माध्यम से सीवेज यहां पहुंचता है। पीलाखार एसटीपी की स्थापित क्षमता 10 एमएलडी है। यहॉ फ्लोटिंग मेटेरियल की रोकथाम हेतु नाले पर नई बार स्क्रीन लगा दी गई है।
उन्होंने बताया है कि बूढी के नगला में एसटीपी की क्षमता 2.25 एमएलडी है।परन्तु नाले का श्राव अधिक है  इसी कैम्पस में एक नया एमपीएस बनाया जा रहा है जिस पर सीवेज निर्माणाधीन 14 एमएलडी के एसटीपी जगनपुर-सिकन्दरपुर पर ले जाया  जायेगा। उन्होंने बताया कि बूढी के नगला में नाले से फ्लोटिंग मैटेरियल यमुना से जाने से रोकने हेतु नाले की बियर पर एक नई बार स्क्रीन लगा दी गई है जिससे फ्लोटिंग मेटेरियल यमुना में जाने से रूक रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उर्दू-अरबी-फारसी वि.वि. में जुलाई 2011 से पढ़ाई शुरू करायी जायेगी : उच्च िशक्षा मन्त्री

Posted on 28 July 2010 by admin

मुख्यमन्त्री ने वि.वि. का बजट 170 करोड़ किया, धन की कमी नही होने दी जायेगी : डा0 राकेशधर त्रिपाठी

134

उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मन्त्री डा0 राकेशधर त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के नेतृत्व में राज्य में लगभग 27 वषोZं बाद उर्दू, अरबी फारसी विश्वविद्यालय के रूप में एक नये विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है जिसमें जुलाई 2011 से अध्ययन-अध्यापन शुरू कराने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में उर्दू, अरबी फारसी भाषाओं के अलावा वह सभी विषय पढ़ाये जायेंगे जिनका सम्बंध मौजूदा समय से है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में सरकार की तरफ से 27 वषोZं पूर्व जौनपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी जिसके बाद से उच्च शिक्षा ( भ्पहीमत मकनबंजपवद ) के क्षेत्र में बड़ी संस्थाओं के स्थापना का कार्य नहीं हुआ था।
डा0 त्रिपाठी ने कहा कि उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए शुरूआती तौर पर 20 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया था जिसे मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने बढ़ाकर 170 करोड़ कर दिया है, ताकि इस वर्ष तक भवन निर्माण कार्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यलाय के लिए योग्य उच्च प्रशासनिक अधिकारी श्री अनीस अंसारी को कुलपति नियुक्ति किया गया जिन्होंने स्थापना और निर्माण के कार्य को अत्यन्त तेज गति देने में सफलता प्राप्त की।
उच्च शिक्षा मन्त्री ने यह बात आज यहां सीतापुर हरदोई छह लेन बाईपास पर निर्माणाधीन उर्दू, अरबी फारसी विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमन्त्री की प्रेरणा से आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि आज यहां जिन बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है, वही बच्चे कल यहां उच्च शिक्षा के लिये आयेंगे और अपने वृक्षों को बढ़ता हुआ देखकर राष्ट्र निर्माण की भावना से आपूरित होंगे।
इसके पूर्व नगर विकास मन्त्री श्री नकुल दुबे ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम और विश्वविद्यालय स्थापना का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करते हैं और अनेकता में एकता का अविष्कार करते हैं। यह सन्देश आज यहां से अच्छी तरह उद्भाषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जहां एक डिग्री कालेज नहीं था वहां मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के नेतृत्व में सरकार बनाने के बाद न केवल चार महाविद्यालय स्थापित हुये बल्कि एशिया का एक अनूठा विश्वविद्यालय भी स्थापित हो रहा है।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मन्त्री श्री अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के रूप में अल्पसंख्यक समुदाय और तरक्की पसन्द लोगों का एक सपना-एक ख्वाब मुकम्मल हो गया है। अपनी तरह की यह भारत में पहली युनिवर्सिटी है जो निश्चित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय में चर्चा का विषय बनेगी और बड़ी संख्या में अल्पसंख्सयक समुदाय के लोग तरक्की के लिए इस विश्वविद्यालय में दाखिला लेंगे।
सचिव उच्च शिक्षा एवं सचिव मुख्यमन्त्री श्री अनिल सन्त ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य उन सांस्कृतिक धाराओं को जीवन्त बनाना है जो आगे बढ़कर भारत की सांस्कृतिक गंगा की धारा को प्रवाहमान बनाये रखती हैं।
कुलपति श्री अनीस अंसारी ने बताया कि उर्दू, अरबी फारसी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्रदान कर अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं को सम्बद्धता देते हुए उन्हें सहायता और सुविधा दी जायेगी। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में 19 विख्यात शिक्षाविदों और समाज सेवयों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में शैक्षणिक भवन, प्रशासनिक भवन, लाइबेरी, कम्प्यूटर सेन्टर, गल्र्स हास्टल (200 बेड) ब्वायज हास्टल (250 बेड) श्रेणी 1,2,3,4 के आवास, सबस्टेशन, पम्महाउस, कुलपति आवास, गेस्ट हाउस तथा वाह्य विकास कार्यक्रम किये जायेंगे और विश्वविद्यालय में पढ़ाई जुलाई 2011 से की जायेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विभागों को सेन्टर  आफ ऐक्सीलेंस के तौर पर विकसित करते हुए देश-विदेश के नामचीन विश्वविद्यालयों से अन्तर सम्बंध स्थापित कराया जायेगा। इसमें उर्दू अरबी फारसी के अलावा तमिल, मलयालम, मराठी, बंगाली, पंजाबी, संस्कृत, कश्मीरी और सिन्धी भाषाओं के साहित्य के तुलनात्मक अध्ययन की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय को ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए कानून, मैनेजमेंट, पत्रकारिता, जनसंचार, बीएड, बायोटेक्नोलॉजी, बायोइनफारमेटिक्स तथा नेनौ टेक्नालॉजी आदि आधुनिक विषयों में उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी।
कार्यक्रम के अन्त में  मुख्य अतिथि डा0 राकेशधर त्रिपाठी, नगर विकास मन्त्री श्री नकुल दुबे, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मन्त्री श्री अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू, सचिव उच्च शिक्षा श्री अनिल सन्त, कुलपति श्री अनीस अंसारी, श्रीमती अस्मां हुसैन, शहर काज़ी मौलाना अबुल इरफान, फिरंगी महली, कुलसचिव श्री वी.के.गुप्ता, विशेष सचिव श्रीमती अनीता मिश्रा तथा उपस्थित विभिन्न स्कूलों के 1000 छात्र/छात्राओं ने लगभग 3000 अलंकृत पौधों का रोपण किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com


Comments (0)

प्रदेश में 3.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई पूरी

Posted on 28 July 2010 by admin

मानसून को देखते हुए किसान रोपाई कार्य
युद्ध स्तर पर पूरा करें

उत्तर प्रदेश में खरीफ की मुख्य फसल धान की नर्सरी की रोपाई निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 94.77 प्रतिशत हो चुकी है। कृषि विभाग के वैज्ञानिकों ने मौसम के परिप्रेक्ष्य में किसानों को सलाह दी है कि अच्छी वषाZ को देखते हुए रोपाई का कार्य युद्ध स्तर पर सम्पन्न करें, साथ ही भूमि में नमी को दृष्टिगत रखते हुए किसान उर्द, मूंग, अरहर, ज्वार, बाजरा, मूंगफली तथा तिल की बुवाई भी कर सकते हैं।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष प्रदेश  में धान की नर्सरी की रोपाई का लक्ष्य 4 लाख हेक्टेयर निर्धारित किया गया था। मानसून के विलम्ब के चलते गत 20 जुलाई तक 3.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की नर्सरी की रोपाई की गई, जो लक्ष्य का 94.77 प्रतिशत है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 3.97 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की नर्सरी की रोपाई की गई थी। इसी प्रकार प्रदेश में धान की रोपाई के लक्ष्य वर्तमान में 60 लाख हेक्टेयर के सापेक्ष इस अवधि तक पूर्ति 27.92 लाख हेक्टेयर हुआ जो लक्ष्य का 46.5 प्रतिशत है। संकर धान के आच्छादन की पूर्ति इस अवधि में 5.73 लाख हेक्टेयर, सुंगधित धान को रोपाई के लक्ष्य 5.43 लाख हेक्टेयर के सापेक्ष 2.22 लाख हेक्टेयर हुआ।
कृषि विभाग के अनुसार दलहनी फसलों की मुख्य फसल अरहर की बुआई 1.80 लाख हेक्टेयर हुयी, जो लक्ष्य का 38.4 प्रतिशत है। खरीफ फसल में मक्का की बुआई, लक्ष्य 9.2 लाख हेक्टेयर के सापेक्ष 5.99 लाख हेक्टेयर हुयी। इस अवधि में मानसून के विलम्ब के कारण खरीफ फसलों के अन्तर्गत रोपाई के लक्ष्य 92.76 लाख हेक्टेयर के सापेक्ष 41.94 लाख हेक्टेयर में रोपाई हो चुकी है।
वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि इस अवधि में सीधी बुआई किये गये खेत से खर-पतवार निकालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अभी तक नर्सरी नहीं लगायी है, वे उपरहार क्षेत्रों में कम अवधि की प्रजातियॉं यथा नरेन्द्र-97, अश्विनी, पन्त धान-12, शुष्क सम्राट, नरेन्द्र लालमती तथा बरानी दीप की सीधी बुआई करें या “स्री´´ पद्धति से धान की प्रति हेक्टेयर रोपाई के लिए मात्र 6 किग्रा0 बीज नर्सरी में डाले क्योंकि इस पद्धति में  8 से 12 दिन की पौध रोपी जाती है। किसानों को आगाह किया गया हैं कि इस अवधि में शोधित एवं उपचरित बीज ही बोये जायें तथा भूमि शोधन 2.5 किग्रा0 ट्राइकोडरमा वे एफ.वाई.एम. 60-80 किग्रा0 प्रति हेक्टेयर की दर से करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

Posted on 28 July 2010 by admin

बसपा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। जब मुख्यमन्त्री स्वंय ही अपराधियों की संरक्षक हो जाय तब कानून व्यवस्था कैसे स्थापित हो सकती है।  चारों तरफ भ्रश्टाचार का बोलबाला है। सभी स्तरों पर अराजकता व्याप्त हो गई हैे। मन्त्री और सत्तारूढ़ दल के विधायकों के साथ कुछ अफसरों का गठजोड़ दलाली और कमीशनखोरी में लगा हुआ है और इसका एक बड़ा हिस्सा मुख्यमन्त्री के निजी खजाने में जमा होता है।
नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज यहॉ एक प्रेस कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सरकार को कठघरे मे खड़ा करत हुए उक्त कठोर आरोप लगाये। इस अवसर पर कांग्रेस छोड़कर आये सुल्तानपुर के पूर्व विधायक श्री रामरतन यादव का समाजवादी पार्टी में ‘ाामिल होने पर नेता विरोधी दल ने स्वागत किया। उनके साथ जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता भी समाजवादी पार्टी में ‘ाामिल हुये।
प्रेस कान्फ्रेस में श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस सरकार में मन्त्री भी सुरक्षित नहीं है तब फिर आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती हैर्षोर्षो महामहिम राज्यपाल से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक मॉग करने के बाद भी मन्त्री श्री नन्दी पर हुये हमले को लेकर सी0बी0आई की जॉच न कराना यह प्रमाणित करता है कि इसमें मुख्यमन्त्री के निकट के लोगों का हाथ है। मुख्यमन्त्री को हर माह खनिजों के खनन से एक बड़ा हिस्सा पहुंचाया जा रहा है और मुख्यमन्त्री कार्यालय के कुछ अफसर तो इसी काम में लगे हुये हैंं कि किस मद से कितना हिस्सा मुख्यमन्त्री के निजी खजाने में पहुंचाना सुनििश्चत करना है।
नेता विरोधी दल ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। ऐसी सरकार जो कानून और संविधान को नहीं मानती हो और न्यायपालिका का भी सम्मान नहीं करती हो, जिसकी मुख्यमन्त्री, मनमानी करती हो, लोकतन्त्र की अवहेलना करना वह अपना अधिकार मानती हो, तो यह सरकार संवैधानिक और लोकतािन्त्रक कैसे हो सकती हैर्षोर्षो अब तो इस सरकार में ‘ाासन आदेश भी फर्जी पकड़े जा रहे हैं। मुख्यमन्त्री के निर्देश पर प्रदेश भर में अतिक्रमण हटाओं के नाम पर प्रशासन गरीब जनता की रोजी रोटी छीन रहा है।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में हैं। लेकिन मुख्यमन्त्री बेखबर है और केन्द्र में मंहगाई के मुद्दे पर बयान देती रहती हैं जब कि वह स्वंय भी राज्य में मंहगाई बढाने में लगी हुई है। राज्य में विद्युत का भारी संकट है। अस्पतालों में दवा नहीं है। मुख्यमन्त्री प्रदेश की जनता को लगातार धोखा देने में लगी हुई है। वकीलो,ं अध्यापकों, किसानों, दुकानदारों, छात्रों-नौजवानों यहॉ तक कि विकलांगोें पर भी न्याय मॉगने पर बर्बरता से लाठी और डण्डा चलाया जाता है। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का भ्रश्ट एवं अत्याचारी बसपा सरकार के विरूद्ध संघशZ जारी रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वेतनमान रूपये 3050-4590 हेतु अनुमन्य ग्रेड

Posted on 28 July 2010 by admin

वेतन रू0 1900 के स्थान पर रूपया 2000 अनुमन्य कराये
जाने सम्बन्धी 16 अपै्रल, 2010 का तथाकथित शासनादेश फर्जी


Continue Reading

Comments (0)

उजड़े दुकानदारों ने पेट पर ईट-पत्थर बांधकर किया अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन

Posted on 27 July 2010 by admin

मुस्लिम दुकानदारों ने नहीं मनाया आज सबेरात का त्यौहार
अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरा उजाडे़ गए दुकानदारों ने आज सबे-रात का त्यौहार को नहीं मनाया। दुकानदारों ने अतिक्रमण में जिला प्रशासन द्वारा उजाड़कर बेरोजगार किये जाने के विरोध में अर्द्धनग्न होकर पेट पर ईट-पत्थर बांधकर शहर की सड़को पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। पटरी गुमटी व्यापार मण्डल ने आगे भी विरोध की रणनीति घोषित की है। जिसमें 28 जुलाई को महिलाए, 29 जुलाई को बच्चे तथा 30 जुलाई को मैगसेसे पुरस्कार विजेता अरविन्द केजरवाल के नेतृत्व में जनसभा की जायेगी। 31 जुलाई को महिलाए व बच्चों के साथ उजाड़े गए दुकानदार शहर के तिकोनिया पार्क में सामूहिक अनशन पर बैठेगें।

133
जिले में पिछले दिनों उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण अभियान चलाकर सड़क के किनारे दुकानें रखकर रोजगार कर रहे सैकड़ों दुकानों को उजाड़ दिया। जिसके विरोध में पटरी गुमटी व्यापार मण्डल शुरू से ही विरोध प्रदर्शन कर रहा है। अभियान बन्द होने के बाद आज मुस्लिम वर्ग के लोगों का सबेरात का त्योहार है। अभियान में उजाड़े जाने के कारण तमाम लोग बेरोजगार हो गए। जिससे उनके घरों में खाने के लाले पड़ गए है। ऐसे लोग इस बार अपना त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं। व्यापार मण्डल के बैनर तले आज सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जुलूस की शक्ल में अर्द्धनग्न होकर गले से पेट पर दो-दो ईट व पत्थर लटका कर नगर की सड़कों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने शासन, प्रशासन व पुलिस विरोधी नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों ने बाद में शहर के अम्बेडकर पार्क में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष अपना प्रदर्शन समाप्त किया।
इस प्रदर्शन में पटरी गुमटी व्यापार मण्डल के संरक्षक संजय सिंह, अध्यक्ष प्रेम श्रीवास्तव, मेराज अहमद, राम किशोर वर्मा, जगदीश, शोहरत अली, इबरार आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सपा की सात सदस्यीय टीम करेगीं जांच

Posted on 27 July 2010 by admin

•    विधायक अनूप सण्डा के शिकायत पर मुलायम सिंह ने गठित की टीम
•    सुलतानपुर में पटरी दुकानदारों को उजाड़े जाने का मामला
•    शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में 29 को आयेगी टीम

जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान उजाडे़ गए दुकानदारों के मामले की जांच समाजवादी पार्टी की सात सदस्यीय टीम करेंगी। सुलतानपुर सदर के विधायक अनूप सण्डा की शिकायत पर सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने विधान मण्डल दल के नेता विरोधी शिवपाल सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं की इस सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल की नियुक्ति की है। जो 29 जुलाई को जांच के लिए सुलतानपुर पहुंचेगी।

सदर विधायक अनूप सण्डा ने कहा कि जिला प्रशासन ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की गलत व्याख्या करके गरीब पटरी-गुमटी दुकानदारों को उजाड़ा है। जिला प्रशासन को गरीब दूकानदारो को उजाड़ने से पहले उपयुक्त रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रशासन की इस कार्यवाही से हजारों गरीबों का रोजगार छिन गया है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से की थी। जिस पर श्री यादव ने विधान मण्डल दल के नेता विरोधी शिव पाल सिंह यादव, नेता विरोधी विधान परिषद अहमद हसन, पूर्व मन्त्री व विधान परिषद सदस्य बलराम यादव, पूर्व मन्त्री व विधायक अवधेश प्रसाद, पूर्व मन्त्री व विधायक अरविन्द सिंह गोप, विधायक जौनपुर जावेद अंसारी व उन्हें शामिल करते हुए एक प्रतिनिधि मण्डल नियुक्ति किया है। यह प्रतिनिधि मण्डल 29 जुलाई को सुलतानपुर में रहकर मामले की गहराई से जांच करेगा तथा अपनी रिपोर्ट महामहिम राज्यपाल व पार्टी हाईकमान को सौपेगा। जिसके बाद पार्टी इस मामले पर अपनी अगली रणनीति भी तय करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गुरू पूिर्णमा के अवसर पर गोमती हािस्पटल में हुआ गुरू पूजा

Posted on 27 July 2010 by admin

132
गुरू पूिर्णमा के अवसर पर नगर स्थित गोमती हािस्पटल में विविध कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की पूजा स्वामी अनुपम तिवारी ने डा0 कुलदीप पाण्डेय डेण्टल सर्जन के द्वारा प्रारम्भ की । स्वामी जी ने कहा कि गुय ही सबसे बड़ा होता है । गुरू ही हमें सच्ची राह दिखाता है। गुरू की शरण में जाने से हमारे सभी कश्ट दूर हो जाते हैं । आर्ट आफ लिविंग के प्रदेश प्रभारी डा0 आर ए वर्मा ने गुरू की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि सत्संग में आने से गुरू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा को दिखाता हैं जिसें जीवन में गुरू आ जाता है उसका हृदय प्रकाशमय हो जाता है। उक्त अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से भक्त लोग आए और भजन आदि में भाग लिया। भक्त जन स्वामी के साथ भजन गाकर खूब झूमें। गुरू पूजा के बाद भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त अवसर पर डा0 आर ए वर्मा, कमल श्रीवास्तव , डा0 कुलदीप पाण्डेय, लाल जी वर्मा, सन्दीप श्रीवास्तव,  विजय पाण्डेय सहित सैकड़ों  लोग अपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्कूल जाते समय छात्र की मौत

Posted on 27 July 2010 by admin

थाना कूरेभार के कटका खानपुर बाजार में आज एक मैजिक सवारी ने एक छात्र को टक्कर मार दी जिससे छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश कुमार मिश्रा  उम्र लगभग 12 वशZ पुत्र डा0 सर्वेश कुमार  मिश्रा निवासी अमउ जासरपुर कटका स्थित सरस्वती िशशु मन्दिर में पढ़नें के लिए जा रहा था जिसे एक मैजिक गाड़ी यू पी 44 टी 2757 ने टक्कर मार दी , जिससें छात्र हरीश की मौत हो गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सूर्य प्रताप शाही ने आज दोपहर महंगाई विरोधी हस्ताक्षर अभियान के ज्ञापन पत्रकों से….

Posted on 27 July 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज दोपहर महंगाई विरोधी हस्ताक्षर अभियान के ज्ञापन पत्रकों लदे वाहन को पार्टी का झण्डा दिखाकर दिल्ली के लिये रवाना किया। इस अवसर पर श्री शाही ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महंगाई विरोधी हस्ताक्षर अभियान में प्रदेश से पच्चीस लाख हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पत्रक दिल्ली भेजे गये हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से 29 जुलाई को यह महंगाई विरोधी ज्ञापन राष्ट्रपति को दिये जायेंगे। हस्ताक्षर अभियान में राज्य के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आम जनता से प्रत्यक्ष जनसंवाद किया है। पार्टी ने पच्चीस लाख लोगों से मिलकर हस्ताक्षर करवाये हैं।

राज्य की जनता जानलेवा महंगाई और पेट्रो पदार्थो की मूल्यवृद्धि से पीड़ित है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। राज्य सरकार ने भी महंगाई बढ़ाने का ही काम किया है। सरकार ने अपनी ओर से महंगाई घटाने का कोई काम नहीं किया है। उन्होंने बसपा सरकार से पेट्रो पदार्थो सहित सभी आवश्यक वस्तुओं पर स्थानीय कर घटाने की मांग की।
श्री शाही ने बसपा सरकार पर प्रशासनिक आतंकवाद को लगातार बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस हिरासत में लोगों का अंगभंग किया जा रहा है। हिरासत की मौतें बढ़ी हैं। मानवाधिकार का हनन हो रहा है। पुलिस के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी प्रशासनिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने बस्ती के एस0डी0एम0 द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की निन्दा की और कहा कि इस मारपीट से आहत एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने एक तीन सदस्यीय जांच समिति की घोषणा की है। सर्वश्री श्रीराम चौहान, पूर्व मन्त्री शिव प्रताप शुक्ला व अष्टभुजा शुक्ला को इस समिति का सदस्य मनोनीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि समिति इस पूरी घटना की जांच रिपोर्ट अतिशीघ्र उन्हें देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in