• विधायक अनूप सण्डा के शिकायत पर मुलायम सिंह ने गठित की टीम
• सुलतानपुर में पटरी दुकानदारों को उजाड़े जाने का मामला
• शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में 29 को आयेगी टीम
जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान उजाडे़ गए दुकानदारों के मामले की जांच समाजवादी पार्टी की सात सदस्यीय टीम करेंगी। सुलतानपुर सदर के विधायक अनूप सण्डा की शिकायत पर सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने विधान मण्डल दल के नेता विरोधी शिवपाल सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं की इस सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल की नियुक्ति की है। जो 29 जुलाई को जांच के लिए सुलतानपुर पहुंचेगी।
सदर विधायक अनूप सण्डा ने कहा कि जिला प्रशासन ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की गलत व्याख्या करके गरीब पटरी-गुमटी दुकानदारों को उजाड़ा है। जिला प्रशासन को गरीब दूकानदारो को उजाड़ने से पहले उपयुक्त रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रशासन की इस कार्यवाही से हजारों गरीबों का रोजगार छिन गया है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से की थी। जिस पर श्री यादव ने विधान मण्डल दल के नेता विरोधी शिव पाल सिंह यादव, नेता विरोधी विधान परिषद अहमद हसन, पूर्व मन्त्री व विधान परिषद सदस्य बलराम यादव, पूर्व मन्त्री व विधायक अवधेश प्रसाद, पूर्व मन्त्री व विधायक अरविन्द सिंह गोप, विधायक जौनपुर जावेद अंसारी व उन्हें शामिल करते हुए एक प्रतिनिधि मण्डल नियुक्ति किया है। यह प्रतिनिधि मण्डल 29 जुलाई को सुलतानपुर में रहकर मामले की गहराई से जांच करेगा तथा अपनी रिपोर्ट महामहिम राज्यपाल व पार्टी हाईकमान को सौपेगा। जिसके बाद पार्टी इस मामले पर अपनी अगली रणनीति भी तय करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com