Posted on 26 May 2010 by admin
विश्व की सबसे बड़ी टू व्ही लर निर्माता होण्डा मोटर कम्पनी, जापान की सौ प्रतिशत स्वामित्व वाली होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा0 लि0 ने सी बी यूनीकॉर्न डेजलर बाइक को लांच किया। भारत में होण्डा ने सन 2004 में यूनीकॉर्न ने लगातार अपने को ग्राहकों की बदलती हुई जरूरतों के साथ खुद को परिवर्तित किया अपने सेगमेंट के सबसे बेहतरीन इंजन के साथ सी बी यूनीकॉर्न ने पुरूश ग्राहकों के मध्य एक प्रीमियम छवि बनाई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 May 2010 by admin
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने स्वतन्त्रता सेनानी एवं साहित्यकार अधिवक्ता श्री भूपेंन्द्रनाथ शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की ‘शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होने उनकी बेटी किरन शुक्ला से हार्दिक संवेदना जताई है।
स्व0 भूपेन्द्रनाथ शुक्ल (95वर्ष) ने आजादी के आन्दोलन में जेल की सजा काटी थी और वे उन्नाव जनपद में जिला परिशद के प्रथम चेयरमैन निर्वाचित हुए थे। जनपद के नामचीन अधिवक्ता होने के साथ साहित्य में भी उनकी गहरी रूचि थी। वे बांगरमऊ विधान सभा क्षेत्र के गांव हाफिजाबाद के निवासी थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 May 2010 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने बी0टी0सी0 प्रशिक्षण वर्ष 2010-11 में प्रवेश हेतु पूर्व में निर्धारित आयु सीमा में संशोधन कर दिया है। संशोधन के फलस्वरूप बी0टी0सी0 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु प्रशिक्षण हेतु आवेदन देने के वर्ष के 01 जुलाई को 19 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पॉच वर्ष की छूट अनुमन्य होगी।
इस सम्बंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। शासनादेश में यह भी बताया गया है कि बी0टी0सी0 प्रशिक्षण हेतु ऐसे जनपदों, जहां स्थापित डायट को एन0सी0टी0ई0 द्वारा बी0टी0सी0 के संचालन की मान्यता अनुमन्य नहीं है, अथवा नव सृजित जनपदों, जहां डायट की स्थापना नहीं हो सकी है, उनमें रहने वाले अभ्यर्थी अपने मूल जन्म स्थान से सम्बन्धित उस जनपद में आवेदन कर सकेंगें, जिस अविभाजित मूल जनपद का वह हिस्सा है। अभ्यर्थी का अधिवास प्रमाण-पत्र नव सृजित जनपद के ही जिलाधिकारी देगें। अधिवास प्रमाण-पत्र में इस बात का उल्लेख होगा कि अभ्यर्थी का जन्म स्थान किस जनपद का पूर्व में हिस्सा था।
बी0टी0सी0 प्रशिक्षण में प्रवेश प्रक्रिया के संचालन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया है। सदस्य के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिले के राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नामित किये गये हैं। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सदस्य सचिव होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 May 2010 by admin
विधान सभा के तिलक हाल में विधान परिषद के लिए पर्चा दाखिल करती मुख्य मंत्री मायावती
किसान कल्याण समित मकदूमपुर के लोगो ने अपने आम मांगो को लेकर मंडला आयुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्सन
आलम बाग पुलिस हिरासत में शातिर लुटेरा
प्रयाग नरायन रोड स्थित चाइल्ड लाइन में छापे के दौरान जाँच करता अधिकारी
प्रेस क्लब में आयोजित unique safety के प्रेस वार्ता को संबोधित करते प्रवीण .के सुमन
प्रेस क्लब में आयोजित भर्ती किसान यूनियन के कार्यक्रम को संबोधित करते राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री
IIT Rajenens - प्रेस वार्ता को संबोधित करते पी .के शुक्ल
दबंगई के शिकार लोगो ने सहीद स्मारक पर दिया धरना
लाल्बरादारी में लगी चित्र कला प्रदर्शनी देखते कला प्रेमी
मारुती के सह्न्ज़फ़ रोड स्थित Tanya Automobiles का सुभारम्भ करते सिंजो नक्निशी
गोमती नगर Fiitjee संस्था के मेघावी छात्र
DRM कार्यालय पर मांगो को ले कर धरना देते All India Mens Federation के सदस्य
Posted on 26 May 2010 by admin
जिलाधिकारी के निर्देशासुनार मेसर्स यादव राइसमिल सैदखान पुर कूरेभार के विरूद्व निम्न विन्दुओ पर कार्यवाही करने का आदेश दिया है, कि राइस मिल द्वारा भण्डार गृह की चौहद्दी मण्डी समित से प्रमाणित न कराये जाने के बावजूद लाइसेन्स निलिम्बत करने, राइस मिल के स्टाक में सरकारी भाग के 510-32 कुन्तल चावल की कमी `बिक्री कर विभाग´ का पंजीयन निलिम्बत/निरस्तीकरण करने एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ विपणन निरीक्षकों का राइस मिलो के उपर सम्यक नियन्त्रण न पाये जाने पर सचेश्ट रहने विशयक पर कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
बताते चले कि उक्त आदेश राकेश सिंह केन्द्र प्रभारी कूरेभार एपी सिह पूर्ति निरीक्षक तहसील सदर व राजेश श्रीवास्तव मण्डी निरीक्षक की संयुक्त जाचं 24 मई 2010 उपजिलाधिकारी सदर की अग्रसारण आख्या मे विर्णत तथ्यों के आधार पर की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 May 2010 by admin
बढैयाबीर स्थित हनुमान मिन्दर पर तीन बीधे की जमीन माफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने का विरोध करने पर भू-माफियाओं द्वारा जान माल की धमकी मिलने पर भोलानाथ मिश्र सुत राम नरेश मिश्र पुजारी धाम मिन्दर ने जिलाधिकारी से अपने जान माल की रक्षा करने की माग की है। जिलाधिकारी महोदय को दिये प्रार्थना पत्र में श्री मिश्र ने लिखा है कि हनुमान मिन्दर की जमीन पर भू-माफिया लोग कब्जा कर लेना चाह रहे है। इसी नियत से हनुमान मिन्दर की नियत से जेंसीबी मशीन से जमीन की समतली करण कर रहे है। शहर के पानी निकासी के लिये बने हुए नाले, को पूर्व स्थिती को बिगाडते हुए नये नाले का निमार्ण कर रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 May 2010 by admin
मजरूह सुल्तानपुरी की पुण्यतिथि पर हुई गोश्ठी
मजरूह सुलतानपुरी मेमोरियल सोसाईटी सुलतानपुर के बैनर तले देश के मशहूर शायर व फिल्मी गीतकार स्व0 मजरूही सुलतानपुरी की 10 वीं पुण्य तिथि दिनांक 25 मई 2010 को उनकी यादगार में एक सेमिनार , कवि गोश्ठी व शरो शायरी का आयेजन सोसाइटी के संस्थापक प्रमुख आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ कुंवर जी के संयोजन में , उशा श्रीवास्तव सभासद रूद्र नगर स्थित निवास पर किया गया, जिसमें जनपद जनपद के जाने माने कवियों , शायरों व साहित्यकारों ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार, कवि व इतिहास कार राजेश्वर सिंह एडवोकेट ने किया। मुख्य अतिथि अब्दुल करीम एडवोकेट व विशिश्ट अतिथि रवि शंकर एडवोकेट मौजूद रहे।
स्व0 मजरूह की शिख्शयत पर विचार गोश्ठी की शुरूआत करते हुए रवि शंकर ने कहा कि मजरूह साहब की शिख्शयत, उनके गीतों व गजलों का संकलन करके एक लाइब्रेरी में रखा जाय ताकि भविश्य में लोग उनके बारे में जान सके व उनकी यादों को जिन्दा रख सकें । हाशिम अब्दुल्ला ने कहा कि मजरूह सुलतानपुरी उद्यान उपेक्षा का शिकार है। अत: सभी कों मिल कर प्रशासन से प्रयास करके उद्यान को नया स्वरूप प्रदान किया जाय ताकि अच्छा होगा। अब्दुंल करीम ने कहा कि गोष्ठीयों के माध्यम से ही हम अपने जनपद की हस्तियों को जानते पहचानते हैं व सीखते व समझतें है। राजेश्वर सिंह ने कहा कि कमला नेहरू संस्थान के स्थापना करने में मजरूह साहब का काफी योगदान रहा। सेमिनार के बाद कबि गोश्ठी व शेरो शायरी के माध्यम से सभी कबियों व साहित्य कारों ने मजरूह शाहब को शिद्त से याद किया अपने गीतो व गजलो के माध्यम से उन्हे अपनी अकीदत पेश किया। डा0 डीएम मिश्र ने कहा कि कुछ यूं तरह कहा कि ` रेत पर किसी की वफा तो लिखो, आसमा तक कहीं उड़ न जाये खबर´ डा0 मन्नान ने कुछ यूं तहर याद किया कि “ तोड़ कर सारी बिन्दशे क्यो मेरा दिलवर आ गया, थी तड़प प्यासे इतनी खुद समन्दर आ गय। इकबाल भारती के अनुसार, मानव से धृणा करना कब से सीखा तुमने, अनवर सुल्तानपुरी ने पढ़ा, बुलन्दी पे जाकर ख्याल इतना रखना पलट कर जमीं पर आना है तुमको। कमर सुल्तानपुरी ने गोश्ठी में चार चान्द लगाते हुए मजरूह सुल्तानपुरी की याद में कहा कि कभी भी किसी पल को ज्यादा न समझों, ये उम्रे बसर मुक्तसर हो गई है। गोश्ठी में अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी, तपिस सुल्तानपुरी, तारिक अजमली, सुश्री उशा साकिर सुल्तानपुरी, ओकांर नाथ द्विबेदी, नूर सुल्तानपुरी, अमन सुल्तानपुंरी, अजनबी सुल्तानपुरी, शिव प्रकाश सिंह, देव प्रकाश श्री वास्तव, ने अपने गजलो एंव गीतो के माध्यम से मजरूह सुल्तानपुरी को याद किया। अन्त में कुवंर जी ने राजनीति मे माफिया बाद पर कहा कि सभी सूरों व दिल्ली तख्त पर कल माफिया होगें महज कुछ और दिन सांसद विधायक डान रहने दो। गोश्ठी का संचालन ओकांर नाथ द्विबेदी ने किया। कार्य क्रम में आये हुए अतिथियो का आभार कुवंर जी, कमल श्रीवास्तव, उशा श्रीवास्तव ने व्यक्त किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 May 2010 by admin
मानक के अनुरूप न होने से कई काम्प्लेक्स भी आ सकते है चपेट में
जिला प्रशासन एंव नगर पालिका परिशद कें संयुक्त तत्वाधान में पुलिस बल के साथ नगर के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया जिसके तहत चौक एवं गन्दानाला रोड़ आदि क्षेत्रों मे कई लोगों के दुकानो के आगे लगे टीन शेड, गुमटी,व शिढ़िया आदि अधिकारियेा की अगुआई में गिराई गई। नगर के अधिकारी भी इसकी चपेट में लगता है आ गये जिसकी वजह से यह कार्य शुरू किया गया। जिला प्रशासन एंव पुलिस ने दुकान दारों को अपने सामान हटाने का मौका नही दिया बस शुरू कर दिया तोड-फोड। गन्दानाला निवासी स्थित मेंवालाल की शीशे फे्रम की दूकान है जो पचासो साल पुरानी है ने आरोप लागाया है कि मेरे दुकान को यदि मानक माना जाय तो मेरे माकान से आगे रोड की तरफ बने हुये सभी मकानो को भी गिराया जाय।
जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान की इस कार्यवाही से नगर में स्थित कई कम्प्लेक्स जो अतिक्रमण कर बनाये गये है ओ भी लपेट में आ सकते है। इस खबर से काम्प्लेक्स वालों को दहशत व्याप्त है। जिला प्रशासन का भेद भाव रवैया आम जनता में चर्चा का विशय है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान सिर्फ गरीब दुकान दारो के लिये लागू है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 May 2010 by admin
27 मई को बुद्ध जयन्ती का आयोजन
तथागत गौतम बुद्ध की 2554 वीं जयन्ती के अवसर की तैयारी पर भारतीय बौद्व परिशद उ0प्र0 शाखा सुल्तानपुर की एक बैठक गौतम बुद्व नगर में “याम लाल बौद्व की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे 27 मई को आयोजित बुद्व जयन्ती की तैयारी की समीक्षा की गई। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से परिशद के अध्यक्ष “याम लाल बौद्व ने बताया कि तथागत की जयन्ती के अवसर पर सौरमउ से झांकी गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण किया जियेगा। सायं तीन बजें झांकी अम्बेदकर पार्क, पहुंच कर तब्दील हो जायेगी। उक्त जयन्ती समारोह की अध्यक्षता भन्ते कल्याण मित्र व संध मित्र द्वारा पंचशील ग्रहण कराया जायेगा, और उक्त कार्यक्रम के समापान कराया जायेगा, तथा समापन पर खीर दान किया जायेगा।
परिशद के अध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि समारोह मे पहुँच कर धम्म गुरूओं व बौद्व धर्म के विचारों को सुनकर लाभ उठावें। बैठक में मुन्नू लाल बौद्व, सूर्य शेन रबी, “याम बहादुर बौद्व, नन्द लाल गौतम, पांचू राम, खेमराज, जगदीश प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com