मानक के अनुरूप न होने से कई काम्प्लेक्स भी आ सकते है चपेट में
जिला प्रशासन एंव नगर पालिका परिशद कें संयुक्त तत्वाधान में पुलिस बल के साथ नगर के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया जिसके तहत चौक एवं गन्दानाला रोड़ आदि क्षेत्रों मे कई लोगों के दुकानो के आगे लगे टीन शेड, गुमटी,व शिढ़िया आदि अधिकारियेा की अगुआई में गिराई गई। नगर के अधिकारी भी इसकी चपेट में लगता है आ गये जिसकी वजह से यह कार्य शुरू किया गया। जिला प्रशासन एंव पुलिस ने दुकान दारों को अपने सामान हटाने का मौका नही दिया बस शुरू कर दिया तोड-फोड। गन्दानाला निवासी स्थित मेंवालाल की शीशे फे्रम की दूकान है जो पचासो साल पुरानी है ने आरोप लागाया है कि मेरे दुकान को यदि मानक माना जाय तो मेरे माकान से आगे रोड की तरफ बने हुये सभी मकानो को भी गिराया जाय।
जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान की इस कार्यवाही से नगर में स्थित कई कम्प्लेक्स जो अतिक्रमण कर बनाये गये है ओ भी लपेट में आ सकते है। इस खबर से काम्प्लेक्स वालों को दहशत व्याप्त है। जिला प्रशासन का भेद भाव रवैया आम जनता में चर्चा का विशय है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान सिर्फ गरीब दुकान दारो के लिये लागू है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com