27 मई को बुद्ध जयन्ती का आयोजन
तथागत गौतम बुद्ध की 2554 वीं जयन्ती के अवसर की तैयारी पर भारतीय बौद्व परिशद उ0प्र0 शाखा सुल्तानपुर की एक बैठक गौतम बुद्व नगर में “याम लाल बौद्व की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे 27 मई को आयोजित बुद्व जयन्ती की तैयारी की समीक्षा की गई। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से परिशद के अध्यक्ष “याम लाल बौद्व ने बताया कि तथागत की जयन्ती के अवसर पर सौरमउ से झांकी गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण किया जियेगा। सायं तीन बजें झांकी अम्बेदकर पार्क, पहुंच कर तब्दील हो जायेगी। उक्त जयन्ती समारोह की अध्यक्षता भन्ते कल्याण मित्र व संध मित्र द्वारा पंचशील ग्रहण कराया जायेगा, और उक्त कार्यक्रम के समापान कराया जायेगा, तथा समापन पर खीर दान किया जायेगा।
परिशद के अध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि समारोह मे पहुँच कर धम्म गुरूओं व बौद्व धर्म के विचारों को सुनकर लाभ उठावें। बैठक में मुन्नू लाल बौद्व, सूर्य शेन रबी, “याम बहादुर बौद्व, नन्द लाल गौतम, पांचू राम, खेमराज, जगदीश प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com