Archive | April, 2010

इस वर्ष प्रदेश में गेहूं की व्यापक फसल हुई है

Posted on 21 April 2010 by admin

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत गेहूं खरीद व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि समस्त क्रय एजेंसियां अपने सभी गेहूं केन्द्रों को सुचारू रूप से संचालित करते हुए अपने लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक (आर0एफ0सी0) इस कार्य में पूरी मुस्तैदी बरतते हुए कार्यवाही करें, अन्यथा लापरवाही पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि गेहूं की खरीद इस समय महत्वपूर्ण कार्य है, क्योंकि इस वर्ष प्रदेश में गेहूं की व्यापक फसल हुई है। इसे देखते हुए किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं की आवक को बढ़ाया जाये तथा प्रत्येक जनपद अपने दैनिक लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें। इस हेतु जिलाधिकारी व शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारी भ्रमण कर गेहूं खरीद कार्य में गति लायें व क्षेत्र में पायी कमियों को दूर करें। उन्होंने प्रत्येक केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में बोरे व धनराशि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत  होने पर सीधे प्रमुख सचिव खाद्य एवं खाद्य आयुक्त कार्यालय को इसकी जानकारी दी जाये।

मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं खरीद कार्य में जो भी अधिकारी/कर्मचारी लापरवाही बरतते हुए पाया जाये, उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, क्योंकि गेहूं खरीद प्राथमिकता का कार्य है।

बैठक में बताया गया कि 20 अपै्रल तक 1 लाख 94 हजार 14 मी0टन गेहूं की खरीद हो चुकी है और दिन-प्रतिदिन गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं की आवक बढ़ रही है।

बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद जैकब थामस, प्रमुख सचिव सहकारिता अमल कुमार वर्मा, खाद्य आयुक्त श्री राजीव अग्रवाल, निदेशक मण्डी राजेश सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बालश्रम विद्यालयों का संचालन सफलतापूर्वक किया गया

Posted on 21 April 2010 by admin

संस्था युवा मंच द्वारा जनपद लखीमपुर के विकास खण्ड सुआगाड़ा व मीरपुर में बालश्रम विद्यालयों का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। इस विशेश बालश्रम विद्यालयों में 10 से 14 वशZ के बच्चों को जो सरकार द्वारा चििन्हत खतरनाक उद्योगों में कार्यरत जैसे कोयला बीनने, ईट भट्टों, होटलों, मोटर गैरोज, मैकेनिक व अन्य कार्यो मेे लगे हुए थे, वहां से हटाकर इन बच्चों को विद्यालयों में 3 वशZ तक िशक्षित कर िशक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया। सभी विद्यार्थियों का विद्यालयों में नाम लिखवा कर उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालयों में बच्चों को नि:शुल्क िशक्षा के साथ-साथ स्टेशनरी, दोपहर का खाना, प्रतिमाह मानदेय व व्यवसायिक प्रिशक्षण भी दिया गया।युवा मंच के महासचिव कुसुम सिंह ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को चुस्त एवं दुरूस्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश

Posted on 21 April 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने प्रदेश के सभी 13 नगर निगम वाले बड़े शहरों एवं नोएडा में सफाई, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को चुस्त एवं दुरूस्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इन नगरों की सफाई व्यवस्था इतनी चाक-चौबन्द होनी चाहिए कि नगरवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि इन कायोंZ की दैनिक समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी और शासन स्तर पर अपर कैबिनेट सचिव द्वारा प्रत्येक पहले एवं तीसरे सोमवार को पाक्षिक समीक्षा की जायेगी।
सुश्री मायावती ने निर्देश दिये कि लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, गोरखपुर, झांसी, सहारनपुर तथा नोएडा में यह विशेष अभियान तत्काल शुरू किया जाय। जिला स्तर पर यह विशेष अभियान जिलाधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी एक कार्ययोजना तैयार करके प्रमुख सचिव नगर विकास तथा अपर कैबिनेट सचिव को 26 अप्रैल तक भेजेंगे। अभियान काल में प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी प्रतिदिन करेंगे। इस अभियान के सुचारू संचालन में नगर निगम सम्बन्धित विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण, सिंचाई, ऊर्जा एवं पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।

मुख्यमन्त्री ने निर्देश दिये हैं कि इन सभी नगरों में तात्कालिक कायोंZ जैसे सभी नालों/सीवरों की सफाई 15 जून, 2010 से पहले पूरी कर ली जाय। पेयजल योजनाओं में जो भी मरम्मत एवं अन्य कार्य आवश्यक हों, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर 15 मई तक अवश्य पूरा करा लिया जाए। इसके साथ ही पीने के पानी की जांच करा कर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि शहरों का कूड़ा उठवाकर नित्य प्रतिदिन डिम्पंग साइट तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाय और यदि सफाई के दौरान कोई अतिक्रमण पाया जाता है, तो उसे तत्काल हटा दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन शहरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, उन्हें पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाय और जिन शहरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की योजनाएं अधूरी हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर 30 जून से पहले पूरा कर लिया जाय।

मुख्यमन्त्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि नगर निगम वाले बड़े शहरों तथा नोएडा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए ऐसी दीघZकालिक कार्य योजनाएं बनाई जायं जो जनोपयोगी हों और पूरी तरह आर्थिक रूप से व्यावहारिक भी हों। दीघZकालीन कार्य योजना के निर्माण में विषय-वस्तु विशेषज्ञों, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा जानकार लोगों का सहयोग लिया जाए और उनके द्वारा दिये गये सुझावों का उपयोग आधारभूत प्रबन्धन प्रणाली को विकसित करने में किया जाए।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि अभियान के दौरान अपर कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में आयोजित पाक्षिक समीक्षा बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के अतिरिक्त अवस्थापना, आवास, नगर विकास, लोक निर्माण, सिंचाई तथा ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव एवं सचिव अद्यतन सूचना के साथ भाग लेंगे। इस अभियान के लिए नगर विकास नोडल विभाग होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विश्वविद्यालयों के साथ की गई एक साझा व्यवस्था

Posted on 21 April 2010 by admin

मणिपाल एजूकेशन ने अपने इंटरनेशनल सेंटर फॉर अप्लायड साइंसेज (आइसीएएस) टि्वनिंग प्रोग्राम के लिये प्रवेश के शुभारंभ की घोषणा कर दी है, यह प्रोग्राम विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ की गई एक साझा व्यवस्था है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को विदेशों में इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स को जारी रखने के लिये बेहद किफायती कीमत में एक शानदार मंच प्रदान करता है। ऑनलाइन आवेदन के लिये <!– /* Font Definitions */ @font-face {font-family:”Cambria Math”; panose-1:2 4 5 3 5 4 6 3 2 4; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:roman; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:-1610611985 1107304683 0 0 159 0;} @font-face {font-family:Cambria; panose-1:2 4 5 3 5 4 6 3 2 4; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:roman; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:-1610611985 1073741899 0 0 159 0;} @font-face {font-family:”Kruti Dev 010″; panose-1:0 0 0 0 0 0 0 0 0 0; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:auto; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:3 0 0 0 1 0;} /* Style Definitions */ p.MsoNormal, li.MsoNormal, div.MsoNormal {mso-style-unhide:no; mso-style-qformat:yes; mso-style-parent:”"; margin:0in; margin-bottom:.0001pt; mso-pagination:widow-orphan; font-size:12.0pt; font-family:”Times New Roman”,”serif”; mso-fareast-font-family:”Times New Roman”;} .MsoChpDefault {mso-style-type:export-only; mso-default-props:yes; font-size:10.0pt; mso-ansi-font-size:10.0pt; mso-bidi-font-size:10.0pt;} @page Section1 {size:8.5in 11.0in; margin:1.0in 1.0in 1.0in 1.0in; mso-header-margin:.5in; mso-footer-margin:.5in; mso-paper-source:0;} div.Section1 {page:Section1;} –> www.manipal.edu/icas पर लॉग ऑन करें अथवा <!– /* Font Definitions */ @font-face {font-family:”Cambria Math”; panose-1:2 4 5 3 5 4 6 3 2 4; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:roman; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:-1610611985 1107304683 0 0 159 0;} @font-face {font-family:Calibri; panose-1:2 15 5 2 2 2 4 3 2 4; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:swiss; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:-1610611985 1073750139 0 0 159 0;} @font-face {font-family:”Kruti Dev 010″; panose-1:0 0 0 0 0 0 0 0 0 0; mso-font-charset:0; mso-generic-font-family:auto; mso-font-pitch:variable; mso-font-signature:3 0 0 0 1 0;} /* Style Definitions */ p.MsoNormal, li.MsoNormal, div.MsoNormal {mso-style-unhide:no; mso-style-qformat:yes; mso-style-parent:”"; margin:0in; margin-bottom:.0001pt; mso-pagination:widow-orphan; font-size:12.0pt; font-family:”Times New Roman”,”serif”; mso-fareast-font-family:”Times New Roman”;} .MsoChpDefault {mso-style-type:export-only; mso-default-props:yes; font-size:10.0pt; mso-ansi-font-size:10.0pt; mso-bidi-font-size:10.0pt;} @page Section1 {size:8.5in 11.0in; margin:1.0in 1.0in 1.0in 1.0in; mso-header-margin:.5in; mso-footer-margin:.5in; mso-paper-source:0;} div.Section1 {page:Section1;} –> icasadmissions@manipal.edu पर मेंल करें या 080-40789113/ 117 पर कॉल करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीबों और मध्य वर्ग की कमर तोड़ दी है मंहगाई ने

Posted on 21 April 2010 by admin

समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा देश-प्रदेश की जनता मंहगाई से कराह रही है। कांग्रेस, बसपा और भाजपा तीनों ही दल सीधे-सीधे इसके लिए जिम्मेदार है। लेकिन अजीब बिडंबना है कि यही दल अपने पाप छुपाने और जनता को बरगलाने के लिए तुच्छ टोटकेबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। उनकी मिलीभगत का यह प्रमाण है कि एक ही दिन 21 अप्रैल,2010 को जहॉ कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने आटो, होम और एजूकेशन लोन की ब्याज दरें बढ़ाने के साथ पुराने कर्जे की किश्तें बढ़ा दी हैं वही प्रदेश की मायावती सरकार ने भी बीएड, मेडिकल और पालीटेिक्नक की फीस में बेतहाशा बढ़ोत्तरी करके गरीबों और मध्य वर्ग की कमर तोड़ दी है। बीमारो और बच्चों के लिये आवश्यक दूध भी मंहगा कर दिया है।

कांग्रेस की तो यह सिफत है कि वह जब सत्ता में आती है, मंहगाई बढ़ने लगती है। कांग्रेस ने 100 दिन में मंहगाई काबू करने की बात की थी। छह साल बीत गए। प्रधानमन्त्री जब-जब मुंह खोलते हैं, मंहगाई दूनी बढ़ जाती है। आज आम आदमी का जीना दूभर है। उत्तर प्रदेश में बसपा राज में वैट और सैट लगाकर चीजें मंहगी की गई हैं।

जनता को भ्रमित करने और उपभोक्ता की दिक्कतों का मजाक उड़ाने में उक्त तीनों दलों में गजब की एकता दिखाई देती है। आन्दोलन, रैली, रथयात्रा की नौटंकी से ये जनता का ध्यान बंटाने में लगी हैं। बसपा ने अपनी मुख्यमन्त्री के निर्देश पर पिछले दिनों मंहगाई के खिलाफ देशव्यापी आन्दोलन की नौटंकी खेली तो कांग्रेस ने रथयात्रा निकाली जिसमें भीड़ जुटाने के लिए फूहड़ नाच होते है। जहॉ तक भाजपा का सवाल हैं, उसका तो चरित्र ही बाजार के मुनाफाखोरों का पक्षधर रहा है। उसने तो बस दिखाने के लिए 21 अप्रैल को दिल्ली में अपनी अलग रैली की है। ये सभी दल जनता की आकांक्षाओं से परे वातानुकुलित कक्षों की राजनीति कर रहे हैं। यही दल जो मंहगाई बढ़ाने के दोषी हैं, मंहगाई के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

समाजवादी पार्टी सहित देश के 13 प्रमुख राजनीतिक दलों ने 27 अप्रैल,2010 को मंहगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आवाहन जनता के दु:खदर्द की आवाज को सरकार के बहरे कानों तक पहुंचाने के लिए किया है। यह भ्रष्ट व्यवस्था के विरूद्ध जन आक्रोश की अभिव्यक्ति भी होगी। इससे इस बात का भी संकेत मिलेगा कि कौन गरीबों के साथ है और कौन जमाखोरों के साथ है। जनता को धोखे में रखकर अपने राजनीतिक स्वार्थ की रोटियां सेंकनेवाले दलों को अब जनता बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। वही उनको सबक सिखाने की ताकत रखती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

100 से अधिक अवसरों के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी

Posted on 21 April 2010 by admin

फ्रेन्चाइजी इण्डिया होिल्डंग्स लिमिटेड, इण्डियन फ्रेन्चाइजी एसोसिएशन के साथ मिलकर अंकी में विशाल मल्टी सिटी समारोह `बिजनेस अपॉचुZनिटीज आपके घर` (बीओएजी) का आयोजन कर रही है। इस शो में कारोबार के 100 से अधिक अवसरों के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि फ्रेन्चाइजिंग उद्योग की सभी शीर्ष कम्पनियां एक ही स्थान पर मौजूद होंगी।

इस सम्मेलन में शीर्ष उद्योगपतियों और ब्राण्ड मालिकों के साथ कारोबार के सर्वोत्तम सम्भावनाओं पर चर्चा की जायेगी। यह अनूठा सेमिनार-तथा प्रदर्शनी विशेषकर लखनऊ में पाई जाने वाली व्यसायिक सम्भावनाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। सचिन मौर्या सीईओ फ्रेन्चाइजी इण्डिया होिल्डंग्स लिमिटेड ने इस सम्बन्ध में टिप्पणी करते हुए कहा कि `बीओएजी के लिए पहले चरण की हमारी पहल आयोजकों और स्थानीय निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण रूप से सफल रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कैथेड्रल स्कूल की छात्रा निपुणिका सहगल प्रथम

Posted on 21 April 2010 by admin

photo-nipunikaहजरतगंज फायर स्टेशन परिसर में अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में अपने हुनर से सबको मोह लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ए0डी0जी0 फायर एस0एन0 सिंह द्वारा कैथेड्रल स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा निपुणिका सहगल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।द्धितीय पुरस्कार आठवीं की छात्राा जेबा रजी व श्रेया को और तृतीय पुरस्कार आयुशी सिंह  को मिला। चित्रकला प्रतियोगिता का विशय `अग्नि दुघZटना मुक्त समाज´ रखा गया था। प्रथम पुरस्कार विजेता निपुणिका सहगल से जब पूछा गया कि इतनी अच्छी पेंटिंग जो सन्देश से परिपूर्ण है, तुमने बनाना कहां से सीखा। उसने बिना सोचे समझे तपाक से जवाब दिया कि यह सब ऊपर वाले की देन है। वैसे मैं इसके लिये स्कूल के  आर्ट  टीचर अभिजीत सर को तथा मम्मा अनीता सहगल को आदशZ गुरू मानती हूं। निपुणिका ने कहा मेरी मम्मा भी एक अच्छी चित्रकार हैं। वह समय-समय पर कला की बारिकियां मुझे सिखाती रहती हैं।  इस अवसर पर सीएफओ राजेन्द्र तिवार व एफएसओ हजरतगंज फूल चन्द्र गौतम के अलावा तमाम अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महिला सशक्तीकरण के लिए 10 पुरस्कार दिए गए

Posted on 21 April 2010 by admin

साहस और समाजसेवा के भव्य समारोह में सम्मानित हुई। गॉडफ्रे फिलिप्स की ओर से आयोजित समारोह में फिल्मकार मुजफ्फर अली ने शारीरिक बहादुरी, सामाजिक साहसिक कार्य, शारीरिक अक्षमता के बावजूद उल्लेखनीय कार्य और महिला सशक्तीकरण के लिए 10 पुरस्कार दिए गए। इन विजेताओं को यूपी, दिल्ली और उत्तरांचल से चुना गया था। समारोह में ऐसे अवसर भी आए जब सन्नाटा छा गया और ऑखे भर आई। सम्मानित होने वालों में स्व. तन्मय माथुर (लखनऊ), चन्द्रभूशण तिवारी (लखनऊ), अचिन्त बब्बर (दिल्ली) एवं सरिता द्विवेदी (इलाहाबाद), एम.के. कपूर, प्रवीन कुमार, दिनेश, बी.न्याल (दिल्ली) आदि लोग हुऐ।

दि गिल्ड ऑफ सर्विस (दिल्ली), हिमालय एकीकृत विकास सोसाइटी (मंसूरी), परजीत कौर (गोरखपुर), समारोह में राश्ट्रीय आयोग की पूर्व अध्यक्ष मोहिनी गिरि के नेतृत्व में काम कर रही द गिल्ड ऑफ सर्विस को महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य करने पर एक लाख रूपए की पुरस्कार रािश वाला अमोदिनी पुरस्कार दिया गया। हिलामय एकीकृत विकास सोसाइटी को सामाजिक साहस कार्य श्रेणी में 50 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। परमजीत को भी इसी श्रेणी में 11 हजार रूपए का पुरस्कार मिला।

1pगॉडफ्रे फिलिप्स की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में फिल्मकार मुजफ्फर अली ने साहसिक कारनामे करने वालों और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर उनकी पत्नी मीरा अली भी मौजूद थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नवभारत के मालिक प्रफुल्ल माहेश्वरी फर्जीवाड़ा करते सी.बी.आई. की चपेट में

Posted on 21 April 2010 by admin

भोपाल  । नवभारत (म.प्र.) के मालिकों ने जो धोखाधड़ी की घटना ने पत्रकारिता को शर्मासार कर दिया। मशीन के नामपर 16 करोड़ के प्रकरण से सभी हतप्रभ है। प्रजातन्त्र के चौथे स्तंभ पर सबकी नज़र रहती है सरकार और जनता के मध्य सेतू की भूमिका निभाता है परन्तु इन दिनों चौथे स्तंभ ने भी बड़े व्यापारी की भूमिाक अदा कर रहे है और व्यापारी अधिक पैसा कमाने के लिये कई तरह के गलत कार्य कर बैठता है। एक नहीं कई उल्टे कार्य दैनिक नवभारत (म.प्र.) के मालिकों द्वारा किये गये, एन.बी. प्लाटेंशन में करोड़ों रुपये जनता से लेकर डकार गये न्यायालय से धारा 138 के कई प्रकरण है जिनमें कई गैर जमानती वारंट जारी है परन्तु पुलिस विभाग समाचार पत्र मालिक एवं पूर्व सांसद होने के कारण प्रफुल्ल माहेश्वरी को गिर तार नहीं कर पा रही है जो आम जनता के साथ अन्याय तथा न्यायालय की अवमानना है इतना ही नहीं प्रफुल्ल माहेश्वरी ने समाज को मिली सरकारी जमीन को भी बेच दिया था आपçत्त लगने पर जमीन बिकने से रुकी ऐसे अनेकों प्रकरण है। ताजा महाराष्ट्र बैंक प्रकरण में केन्द्रीय जांच ब्यूरो, दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को फर्जी लोन के मामले में राजधानी के बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं मेसर्स नवाारत प्रेस के मालिक माहेश्वरी ग्रुप के आवास और सात ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है। साथ ही फर्जी लोन के मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद प्रफुल्ल माहेश्वरी, सन्दीप माहेश्वरी, संजीव माहेश्वरी, श्रीमती बृज माहेश्वरी से ाी पूछताछ की गई है।  सीबीआई के एडीजीपी हर्ष बहल ने बताया कि वर्ष 2004 में माहेश्वरी के एमपी नगर जोन वन çस्थत नवाारत प्रेस में मशीनरी लगाने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 1भ्.67 करोड़ रुपए ऋण के लिए आवेदन किया गया था। बैंक से मंजूरी मिलने के बाद बैंक मैनेजर राजन मल्होत्रा के सहयोग से चार व्यतियों सन्दीप चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, राकेश ााटिया, अशोक सिंह के नाम से फर्जी एकाउंट ाोले गए थे और पूरी ऋण राशि इन्हीं फर्जी एकाउंट में ट्रांसफर करा ली। इस पूरे मामले में बैंक को धो ाा देने के आरोप में सीबीआई ने नवाारत प्रेस के डायरेटर प्रफुल्ल माहेश्वरी, संजीव माहेश्वरी, सन्दीप माहेश्वरी सहित चार निजी लोगों के ç ालाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है। इसी सिलसिले में बैंक ऑफ इण्डिया और सेंट्रल बैंक में ाी सीबीआई की टीम पहुंची थी।


Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

वर्ष 2007 से पत्रकार शलभ भदौरिया, विष्णु वर्मा पर धारा 120 बी,420, 467, 468, 471 भादवि में मामला ई.ओ.डब्ल्यू. में पंजीबद्ध प्रकरण मु य न्यायायिक दण्डाधिकारी हेतु तैयार दबाव से रूका है।

Posted on 21 April 2010 by admin

जानकारी के अनुसार राज्य आर्थिक अनवेषण ब्यूरो भोपाल में प्रकरण क्रमांक 0भ्/06
पंजीयन दिनांक 23.2.06 को हुआ। प्रकरण का घटना स्थल पत्रकार भवन है। प्रकरण में
फरियादी गुलाबसिंह राजपूत थाना प्रभारी रा.आ.अप. अन्वेषण ब्यूरो भोपाल है जिसमें
सन्देही/आरोपी शलभ भदौरिया एवं विष्णु वर्मा विद्रोही है जिसकी विवेचना 30.10.2007
को पूर्व कर पुलिस अधीक्षक सुधीर लाड़ ब्यूरो इकाई भोपाल ने की।  ब्यूरो में
पंजीबद्ध प्रकरण में श्रमजीवी पत्रकार मासिक पत्र का आर.एन.आई. प्रमाण पत्र क्र.
3276/72 दिनांक 12.8.72 दिया वह स्पूतनिक तेलगू पाक्षिक राजमून्दरी आंध्र प्रदेश का
पाया गया।

उक्त  प्रमाण फर्जी पत्र के आधार पर शलभ भदौरिया एवं विष्णु वर्मा विद्रोही ने
डाक पंजीयन कराकर जनवरी 2003 से अगस्त 2003 तक 34.7भ्भ् रु. का अवैध रूप से आर्थिक
लाभ लिया। बुक पोस्ट की दरों में वृद्धि के कारण राशि 1,4062भ् हुई। अतज् प्रथम 
दृष्टा अन्तर्गत धारा 120 बी, 420, 467, 468, 471 भादवि का दण्डनीय पाये जाने से
प्रकरण पंजीबद्ध किया। पत्र के संबन्द्ध में विष्णु वर्मा ने जानकारी दी कि
श्रमजीवी पत्रकार की 4भ्00 प्रतियां प्रतिमाह सदस्यों को भेजी जाती है। झूठे प्रमाण
पत्र के आधार पर आरोपी शलभ भदौरिया एवं विष्णु वर्मा द्वारा सांठगांठ कर कूट रचना
की। जप्त दस्तावेजों के आधार एवं शलभ भदौरिया एवं विष्णु वर्मा के द्वारा दिये
दस्तावेज एवं मौखिक साक्ष्य के आधार पर आरोप पूर्ण रूप से सत्य पाये।

जनस पर्क विभाग की सक्रियता एवं नियमों का पालन करने के कारण विभाग ने समस्त
समाचार पत्र पत्रिकाओं मासिक एवं साप्ताहिक को विज्ञापन नीति के परिपालन के लिये
आर.एन.आई. प्रमाण पत्र मांगे तब श्रमजीवी पत्रकार मासिक पत्र के प्रमाण पत्र की
प्रति विष्णु वर्मा द्वारा दी गई 1भ्.भ्.2002 को जांच में पाया गया कि वर्ष 1999 से
2003 तक श्रमजीवी पत्रकार समाचार पत्र के प्रधान संपादक शलभ भदौरिया थे तथा इनके
द्वारा कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भोपाल, प्रवर अधीक्षक डाक घर ाोपाल
में भी शलभ भदौरिया द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज प्रस्तुत किये। फर्जी प्रमाण पत्र
के आधार पर आर्थिक लाभ प्राप्त कर भारत शासन के साथ धोखाधड़ी कर शासन को 1,74970
रुपये की आर्थिक क्षति की।

मामला स पूर्ण दस्तावेजों एवं जांच रिपोर्ट के बाद महानिदेशक आर्थिक अपराध
अन्वेषण ब्यूरो को वर्ष 2007 में भेजा जा चुका है जिसे माननीय मु य न्यायायिक
दण्डाधिकारी महोदय जिला भोपाल में प्रस्तुत करना
है।                                          -

राधावल्लभ शारदा
प्रदेश  अध्यक्ष वकिZग जर्नलिस्ट यूनियन


Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail
:editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2010
M T W T F S S
« Mar   May »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in