हजरतगंज फायर स्टेशन परिसर में अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में अपने हुनर से सबको मोह लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ए0डी0जी0 फायर एस0एन0 सिंह द्वारा कैथेड्रल स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा निपुणिका सहगल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।द्धितीय पुरस्कार आठवीं की छात्राा जेबा रजी व श्रेया को और तृतीय पुरस्कार आयुशी सिंह को मिला। चित्रकला प्रतियोगिता का विशय `अग्नि दुघZटना मुक्त समाज´ रखा गया था। प्रथम पुरस्कार विजेता निपुणिका सहगल से जब पूछा गया कि इतनी अच्छी पेंटिंग जो सन्देश से परिपूर्ण है, तुमने बनाना कहां से सीखा। उसने बिना सोचे समझे तपाक से जवाब दिया कि यह सब ऊपर वाले की देन है। वैसे मैं इसके लिये स्कूल के आर्ट टीचर अभिजीत सर को तथा मम्मा अनीता सहगल को आदशZ गुरू मानती हूं। निपुणिका ने कहा मेरी मम्मा भी एक अच्छी चित्रकार हैं। वह समय-समय पर कला की बारिकियां मुझे सिखाती रहती हैं। इस अवसर पर सीएफओ राजेन्द्र तिवार व एफएसओ हजरतगंज फूल चन्द्र गौतम के अलावा तमाम अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com