Posted on 28 June 2018 by admin
लखनऊ 29 जून 2018, प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही गाय और गोवंश के संरक्षण की दिशा में गंभीर प्रयास शुरू किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में भाजपा सरकार लगातार गायों की नस्ल सुधारने और बेसहारा गोवंश का अवैध व्यापार रोकने का प्रयास शुरू हो गया है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि बेसहारा गोवंश की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने प्रदेश के 68 जिलों में वृहद गो संरक्षण केंद्र बनाने की तैयारी की है। 1.20 करोड़ रुपए प्रत्येक की लागत से बनने वाले इन संरक्षण केंद्रों का निर्माण समय से पूरा हो इसके लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को जिम्मेदार बनाया गया है।
प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि पानी की कमी से जूझ रहा बुंदेलखंड इलाका सरकार की प्राथमिकता में है। प्रदेश सरकार 10 करोड़ रुपए से अधिक की राशि से बुंदेलखंड इलाके में पंजीकृत गोशालाओं का सुदृढ़ीकरण करने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुन्देलखण्ड के ललितपुर जिले के कल्याणपुर में गौंवश आश्रय स्थल का लोकार्पण किया है। चारे के अभाव में ही किसान अपने जानवरों को खुला छोड़ देते हैं जिससे अन्य कई समस्याएं पैदा होती हैं। सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अधिकारियों को खुले में घूमने वाले गोवंश की समस्या का हल खोजने के आदेश दिए थे। अब पहली बार प्रदेश सरकार ने इस समस्या का स्थाई समाधान खोजा है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विशेष कर सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम की भी शुरुआत की है। जानवरों को हरा चारा मुहैया कराने के लिए सरकार ने बजट जारी कर दिया है। लघु व सीमांत किसानों को हरे चारे के लिए मुफ्त बीज और खाद मुहैया कराया जाएगा। ऐसे कई उपायों से भाजपा सरकार का कल्याणकारी और संवेदनशील चेहरा उजागर होता है। ऐसे प्रयास भाजपा सरकार में अनवरत जारी रहेंगे।
Posted on 28 June 2018 by admin
सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ,।भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान,लखनऊ का डॉ. एस.के. पटनायक, सचिव, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार ने भ्रमण किया तथा “भारत में गन्ना एवं चीनी उत्पादन – सामर्थ्य एवं चुनौतियाँ” विषय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। डॉ. पटनायक ने उत्तर प्रदेश में गन्ना एवं चीनी उधयोग की वर्तमान स्थिति एवं समस्याओं की समीक्षा की। उत्तर प्रदेश में चीनी के रिकार्ड उत्पादन पर संतोष जताते हुए बताया कि सरकार चीनी उधयोग को बंगला देश एवं श्री लंका में कुछ समय के लिए निर्धारित कोटा की चीनी को निर्यात करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। डॉ. पटनायक ने गन्ने विभाग के अधिकारियों से किसानों के बहुलम्बित गन्ना मूल्य भुगतान करवाने के लिए सभी संभव प्रयास करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. अश्विनी दत्त पाठक, निदेशक, आईआईएसआर ने डॉ. पटनायक का स्वागत करते हुए “भारत में गन्ने की खेती एवं चीनी उत्पादन के वर्तमान परिदृश्य तथा संस्थान द्वारा विकसित प्रोध्योगिकी का प्रभाव’ विषय पर संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होने सूचित किया कि 31 मार्च 2018 तक, उत्तर प्रदेश ने 105.13 लाख टन चीनी का उत्पादन करके महाराष्ट्र के 101.30 लाख टन के चीनी उत्पादन को पीछे छोड़ दिया है। इस वर्ष, देश में लगभग 300 लाख टन चीनी उत्पादित हुई है। डॉ. पटनायक ने संस्थान के शोध एवं विकास कार्यक्रमों की सराहना करते हुए संस्थान द्वारा विकसित गन्ने की विभिन्न प्रोध्योगिकियों के विकास द्वारा उत्तर प्रदेश को चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने पर बधाई दी। डॉ. पटनायक ने गुड़ एवं इथेनोल को गन्ने का भविष्य बताते हुए कहा कि गुड़ मानव स्वास्थ्य के लिए उत्तम है, जबकि इथेनोल हमारी ऊर्जा की भावी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगा।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश गन्ना विकास एवं चीनी उधयोग विभाग एवं गन्ना विकास निदेशालय के अधिकारियों सहित संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक उपस्थित थे। डॉ. पटनायक ने उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उधयोग विभाग के विभिन्न कार्य-कलापों की भी समीक्षा की।
Posted on 27 June 2018 by admin
लखनऊ 27 जून 2018, कल 28 जून को मगहर में संतकबीर दास जी के 620वें प्राकट्य दिवस के अवसर पर भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, केन्द्र सरकार में पर्यटन मंत्री डा0 महेश शर्मा, प्रदेश की पर्यटन मंत्री डा0 रीता बहुगुणा जोशी, संस्कृत मंत्री चैधरी लक्ष्मी नारायण, प्रभारी महामंत्री पंकज सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री रत्नाकर पाण्डेय, सांसद शरद त्रिपाठी सहित अनेक प्रमुख मंत्री व नेतागण माननीय प्रधानमंत्री का मगहर पहंुचने पर स्वागत करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी ने कहा कि संत कबीर दास की वाणी को पूरी श्रद्धा एवं मान देने वाले माननीय प्रधानमंत्री संत कबीर दास जी के जीवन से जुड़े मगहर आकर जहां संत चरण में अपना श्रद्धा प्रणाम निवेदन करेंगे वहीं समाज की कुरीतियां तथा विषमता को दूर कर एक स्वस्थ तथा श्रेष्ठ समाज के र्निमाण के लिए प्रदेश की सम्मानित जनता तथा देश की सम्मानित जनता को एक बड़ा सन्देश देंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महापुरूषों का जहां वन्दन अभिनन्दन करती है वहीं उनकी शिक्षाओं तथा संदेशों से एक उतकृष्ट समाज के निर्माण की दिशा में कार्य भी करती है। प्रधानमंत्री का संत कबीर दास जी के 620वें पाकट्य के अवसर पर मगहर आना इसका एक प्रमाण है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री संतकबीर दास की शिक्षा का प्रकाश चिरन्तन रहे इस दिशा में संत कबीर अकादमी की आधारशिला रखेंगे तथा अनेक विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने व लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री का पूर्वांचल में मगहर आना यहां के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देगा।
Posted on 27 June 2018 by admin
सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 27 जून, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए, तभी वह राष्ट्र प्रगति करता है। वर्तमान राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ मंत्र को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी जो वनटांगिया गांव शासन की सुविधाओं से वंचित रह गए थे, उन्हें वर्तमान राज्य सरकार ने राजस्व ग्राम का दर्जा देकर शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराने का काम किया।
मुख्यमंत्री जी आज यहां कांशीराम जन सुविधा संस्थान, ईको गार्डेन में धुंआधार बंजारा नायक विशाल महारैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बंजारा समाज का अपना एक गौरवशाली अतीत रहा है। अतीत हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, किन्तु इसके लिए समाज के सामने ऐसे प्रेरणा पुंज होने चाहिए, जिनका व्यक्तित्व और कृतित्व जनमानस का पथ प्रकाशित करता हो। बाबा लक्खी शाह बंजारा जी ऐसे ही प्रेरणा पुंज थे। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भी उनकी वीरता और संघर्ष सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोई भी समाज बिना शिक्षा के आगे नहीं बढ़ सकता। आज हमें बंजारा समाज को जागरूक करके, उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है। जागरूक होने पर आपकी कोई भी उपेक्षा नहीं कर सकता है। वर्तमान सरकार ने 200 तक की आबादी वाले मजरों का विद्युतीकरण करने के साथ ही, उन्हें पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया है। गरीब व वंचित परिवारों के लोगों के लिए 08 लाख 85 हजार आवास उपलब्ध कराने का काम भी किया गया है। खुले में शौच से मुक्त करने के उद्देश्य से 72 लाख से अधिक शौचालय बनाने का काम किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आने वाले दिनों में केन्द्र सरकार द्वारा ‘आयुष्मान’ योजना के अंतर्गत प्रदेश के 06 करोड़ लोगों को 05 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। सरकार की मंशा है कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को प्राप्त हो सके। इसी लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रदेश की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों के लोगों को जागरूक करने के लिए ‘चैपाल’ कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर लक्खी शाह बंजारा नायक समाज सेवा संस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री सरनाम सिंह नायक सहित बंजारा संस्था के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
Posted on 27 June 2018 by admin
लखनऊ 27 जून 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय दिनांक 28 जून को सुबह 9.30 बजे मगहर संतकबीरनगर में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। सायं 03 बजे गोरखपुर में संगठन की योजनानुसार कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगेे तथा रात्रि विश्राम गोरखपुर सर्किट हाउस में करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष 29 जून को 11.30 बजे रविन्द्रनगर जिला पंचायत सभागार, पडरौना कुशीनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। तथा दोपहर 2.30 बजे कसया, कुशीनगर में सांसद श्री राजेश पाण्डेय जी के आवास पर समन्वय समिति की बैठक करेंगे। रात्रि 09 बजे सेन्ट एन्ड्रयूज इण्टर कालेज का मैदान गोरखपुर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापतिराम त्रिपाठी जी के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलिति होंगे।
डा0 पाण्डेय 30 जून को सुबह 06.15 बजे दिलकुशा कालोनी लखनऊ पहुचंेगे।
Posted on 27 June 2018 by admin
लखनऊ 27 जून 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित मगहर दौरे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के आगमन से इस ऐतिहासिक स्थल के दिन बहुरंेगे। पिछली सरकारों ने संत कबीरदास जी की निर्वाण स्थली को कभी तवज्जो नहीं दी जबकि एक बडे़ मिथक को तोड़ने के लिए और समाज को बड़ा संदेश देने के लिए कबीरदास जी ने जीवन के अन्तिम क्षण मगहर में बिताए। तत्कालीन समाज में एक बड़ा मिथक था कि जिसकी मृत्यु मगहर में होगी उसे नरक भुगतना पडे़गा लेकिन समाज सुधारक संतकबीर दास जी ने इस मिथक को तोड़ते हुए अपना जीवन मगहर में त्यागा। ऐसा ऐतिहासिक स्थल जहां से समाज सुधारने का संदेश प्रसारित हुआ हो उसको विश्व मानचित्र पर चमकाने का काम उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि संतकबीर दास जी के 500वें परिनिर्वाण दिवस पर प्रधानमत्री जी के मगहर आगमन से पूरे पूर्वाचल में उत्साह का माहौल है। 24 करोड़ रूपये की लागत से मगहर में संतकबीर अकादमी का शिलान्यास पूर्वांचल से एक नया संदेश देगा, जो शान्ति का, सद्भाव का और विकास से जुड़ा होगा। मगहर एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। भाजपा सभी महापुरूषों के जीवन से जुड़े स्थलों को विकसित कर समाज को सकारात्मकता से जोड़ने की पक्षधर है। प्रधानमंत्री का मगहर दौरा भी इसी की एक कड़ी है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि अंधविश्वास समाज को पीछे ढकेलता है। कबीरदास जी ने तत्कालीन समाज के ढकोसलों और अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नोएडा जाने को लेकर बने अंधविश्वास को मिटाकर बड़ा संदेश दिया है।
Posted on 27 June 2018 by admin
लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन ने आज अनूप चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश के नये
मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। वह अब तक मुख्य सचिव पद पर रहे राजीव
कुमार का स्थान लेंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया
है। राजीव कुमार 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। अनूप चंद्र पांडेय 1984
बैच के आईएएस अफसर हैं और फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त,
अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा संस्थागत वित्त की
जिम्मेदारी देख रहे हैं। अनूप चंद्र पांडेय को कृषि ऋणमाफी योजना और
शानदार यूपी इन्वेस्टर्स समिट कराने का ईनाम मिला है। वो प्रमुख सचिव
वित्त सहित तमाम अहम विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं।
वहीं, इस फैसले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय स्वयं सेवक
संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की हुई बैठक से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
जिसमें संघ ने 2019 के आमचुनाव में जीत की जिम्मेदारी योगी आदित्यनाथ को
सौंप दी है।
Posted on 26 June 2018 by admin
लखनऊ: दिनांक: 26 जून, 2018
प्रदेश के सभी ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों को व्यवहार परिवर्तन संवाद को सामुदायिक स्तर पर सुनिश्चित कराने के लिए उन्हें मंडल स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए आज क्लार्क अवध होटल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा, उत्तर प्रदेश दृटीएसयू और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से व्यवहार परिवर्तन संवाद के मास्टर ट्रेनर का अभिमुखीकरण किया गया।
कार्यशाला के दौरान डॉ मीनाक्षी, जनरल मैनेजर- आईईसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने बताया कि इनफार्मेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन (आईईसी) एंड बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन का उद्देश्य समुदाय के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की स्वीकार्यता को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों को आगामी महीने से आईइसी एवं बीसीसी पर प्रशिक्षण दिया जायेगा और उसे प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर को अपनी भूमिका को बखूबी समझने एवं इसे सम्पादित करने की जरुरत होगी। स्वास्थ्य सेवाओं के केन्द्र बिन्दु में आम आदमी को लाने में यह प्रशिक्षण अत्यन्त उपयोगी होगा।
कार्यशाला के दौरान ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों को दी जाने वाली व्यवहार परिवर्त्तन संवाद पर आधारित प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। अभिमुखीकरण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा व्यवहार परिवर्त्तन संवाद को प्रभावी एवं गुणवत्तायुक्त बनाने, इसकी आवश्यकता, क्रियान्वयन की प्रक्रिया एवं विधि व इसके लाभ पर चर्चा की गई, अभिमुखीकरण के माध्यम से व्यवहार परिवर्तन संवाद के विभिन्न माध्यम जैसे प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, ऑडियो-विजुअल एवं नुक्कड़ नाटक के बारीकियों पर विस्तार से चर्चा भी किया गया। कार्यशाला में प्रदेश के सभी 18 मंडलों से आये 27 जनपद स्तरीय स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी एवं जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधकों ने लिया।
Posted on 26 June 2018 by admin
ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त षर्मा के निर्देष पर बिजली विभाग के उपकरण चोरी की जाॅच के प्रकरण में प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुये जिन जिन स्थानों के प्रकरण सामने आ रहे हैं वहाॅ पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल हटाने हेतु सभी वितरण निगमों एवं कानपुर के प्रबन्ध निदेषकों को निर्देषित किया है। यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रश्नगत भंडार गृहों का स्पेशल आॅडिट कराया जाये। प्रबन्ध निदेशकों को यह भी कहा गया है कि स्टोरों में लम्बे समय से तैनात अधिकारियों को हटाने के निर्देशों की अनुपालन आख्या तीन दिन में भेजें। भंडार गृहों की कार्यप्रणाली का भी परीक्षण कर आवश्यक सुधार शीघ्र लाया जायेगा।
आज श्री आलोक कुमार मध्यांचल एवं दक्षिणांचल डिस्काम के प्रबन्ध निदेषकों से बात कर इस प्रकरण की जानकारी ली। मध्यांचल के गोण्डा और षाहजहाॅपुर तथा दक्षिणांचल के आॅरैया जनपदों के स्टोर की विद्युत सामग्री की बरामदी का मामला एस0टी0एफ0 द्वारा प्रकाष में लाया गया है। प्रमुख सचिव ने इन स्थानों पर गोदामों में तैनात कार्मिकों को तत्काल स्थानान्तरित करने हेतु निर्देषित किया है। प्रमुख सचिव ने बताया है कि इस घटना में जो भी एस0टी0एफ0 की जाॅच में प्रथम दृष्टया दोषी पाया जायेगा उसके विरूद्ध विधि सम्मत कठोरतम कार्यवाही सुनिष्चित की जायेगी।
मध्यांचल डिस्काम के प्रबन्ध निदेषक संजय गोयल ने बताया कि अभी तक केवल गोण्डा एवं षाहजहाॅपुर स्टोर की सामग्री एस0टी0एफ0 जाॅच में बरामद हुयी है। ऐसी जानकारी मुझे दी गयी है। जिसके आधार पर यहाॅ के स्टोरों के अधिषाशी अभियन्ता एवं स्टोर कीपर को हटाकर सम्बद्ध कर दिया गया है।
दक्षिणांचल डिस्काम के प्रबन्ध निदेषक एस0के वर्मा ने बताया है कि दक्षिणांचल डिस्काम में आॅरैया स्टोर की सामग्री एस0टी0एफ0 जाॅच में बरामद हुयी है। जिस पर अध्यक्ष ने तत्काल हटाने के निर्देष दिये है। जिसके अनुपालन में अधिषाशी अभियन्ता एवं स्टोर कीपर को आज ही हटा दिया गया है।
Posted on 26 June 2018 by admin
लखनऊ: दिनांक: 26 जून, 2018
मद्य निषेध विभाग अपने अनेक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नशामुक्ति हेतु समाज को जागरूक करने हेतु सतत् प्रयासरत है। यह बात आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री श्री जय प्रताप सिंह ने आज यहां गोमतीनगर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी प्रदर्शनी एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान अपने उद्बोधन में कही।
श्री सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन, व्यापार, संग्रह व उपयोग के विरोध में आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है। नशा समाज के लिए अभिशाप है। यह समाज के लिए एक चुनौती ही नहीं बल्कि प्रगति में भी बाधक है। अवैध मादक पदार्थों का सेवन आज समाज के लिए किसी भी दृष्टिकोण से हितकर नहीं है।
आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री ने मादक पदार्थों के कुसेवन तथा इनके अवैध व्यापार एवं उत्पादन पर चिन्ता व्यक्त करते हुए जनसामान्य को नशीले पदार्थो से दूर रहने की अपील की।
अबकारी एवं मद्यनिषेध राज्य मंत्री श्रीमती अर्चना पाण्डेय ने अवैध मदिरा सेवन एवं नशीले पदार्थों के सेवन को समाज के लिए अत्यन्त घातक बताते हुए जन सामान्य को इससे दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज में अवैध मादक पदार्थों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति एक भयावह सत्य है और इस पर नियन्त्रण करना एक बड़ी चुनौती है।
मद्य निषेध विभाग द्वारा आयोजित मद्य निषेध पोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के विजयी प्रतिभागियों को मंत्री जी ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डाक्यूमेन्ट्री प्रदर्शन, जादू एवं कटपुतली के माध्यम से मद्य निषेध के शिक्षात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।