लखनऊ 27 जून 2018, कल 28 जून को मगहर में संतकबीर दास जी के 620वें प्राकट्य दिवस के अवसर पर भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, केन्द्र सरकार में पर्यटन मंत्री डा0 महेश शर्मा, प्रदेश की पर्यटन मंत्री डा0 रीता बहुगुणा जोशी, संस्कृत मंत्री चैधरी लक्ष्मी नारायण, प्रभारी महामंत्री पंकज सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री रत्नाकर पाण्डेय, सांसद शरद त्रिपाठी सहित अनेक प्रमुख मंत्री व नेतागण माननीय प्रधानमंत्री का मगहर पहंुचने पर स्वागत करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी ने कहा कि संत कबीर दास की वाणी को पूरी श्रद्धा एवं मान देने वाले माननीय प्रधानमंत्री संत कबीर दास जी के जीवन से जुड़े मगहर आकर जहां संत चरण में अपना श्रद्धा प्रणाम निवेदन करेंगे वहीं समाज की कुरीतियां तथा विषमता को दूर कर एक स्वस्थ तथा श्रेष्ठ समाज के र्निमाण के लिए प्रदेश की सम्मानित जनता तथा देश की सम्मानित जनता को एक बड़ा सन्देश देंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महापुरूषों का जहां वन्दन अभिनन्दन करती है वहीं उनकी शिक्षाओं तथा संदेशों से एक उतकृष्ट समाज के निर्माण की दिशा में कार्य भी करती है। प्रधानमंत्री का संत कबीर दास जी के 620वें पाकट्य के अवसर पर मगहर आना इसका एक प्रमाण है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री संतकबीर दास की शिक्षा का प्रकाश चिरन्तन रहे इस दिशा में संत कबीर अकादमी की आधारशिला रखेंगे तथा अनेक विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने व लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री का पूर्वांचल में मगहर आना यहां के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देगा।